सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मध्य प्रदेश में एक बार फिर हुआ मौसम में बदलाव..किसानों को हो सकता है बड़ा नुकसान

Atit gautam rewa  *🛑 मध्य प्रदेश में एक बार फिर हुआ मौसम में बदलाव..* 24 फरवरी के बाद 25-26 फरवरी को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, इससे प्रदेश के 29 जिलों में बादल छाने के साथ साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है, हालांकि इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे, शनिवार को बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है,  *अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम* एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण/पूर्वी एमपी से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी है, जो विदर्भ और तेलंगाना से होकर जा रही है, जिसकी वजह से तेज हवाएं चल रही है और मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, 24 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने के बाद 25 फरवरी से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है, इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है।

*DJ कि कान फाड़ ध्वनि से छात्रों कि पढ़ाई हो रही चौपट...*

Atit gautam rewa  *DJ कि कान फाड़ ध्वनि से छात्रों कि पढ़ाई हो रही चौपट...* *मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं दिख रहा है कोई असर* *🛑 मनगवाँ : से खास खबर* इस समय 10वीं एवं 12वीं कि बोर्ड परीक्षाएं चल रही है,  वही छेत्र में आयोजित शादी पार्टी में डीजे भी बिना अनुमति के देर रात तक रेलम पेल कान फाड़ बज रहे है, जो नियम क़ानून को धता बताते हुए बज रहे है, HC के नियमानुसार रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाना एलाऊ नहीं है, फिर भी रेलम पेल DJ बज रहे है, जिस कारण छात्रों कि पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है, यदि रात्रि के वक़्त कान फाडू डीजे पर लगाम नहीं लगाया गया तो बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों के कैरियर पर भारी असर पड़ेगा। ब्यूरो चीफ अतीत गौतम की✒️✒️✒️ कलम से

अनुष्का और विराट कोहली के पुत्र का कैसा होगा भविष्यफल जाने ग्रहों की नजर में

 Atit gautam rewa अनुष्का और विराट कोहली के पुत्र का कैसा होगा भविष्यफल जाने ग्रहों की नजर में मां शारदा ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य डॉ मनीष गौतम ने प्रमुख समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को चंद्रमा मेष राशि में स्थित थे साथ ही देव गुरु बृहस्पति का संचरण भी मेष राशि में हो रहा था जिसके कारण गज केसरी योग मेष राशि पर उपस्थित हुआ जिसको काफी शुभ योग माना जाता है  एवं शनि एवं सूर्य दोनों ही एक साथ कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे मंगल बुध एवं शुक्र मकर राशि में गोचर कर रहे थे मेष राशि में जन्म होने के कारण मंगल देवता अपने उच्च राशि मकर में स्थित थे ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि बच्चों का भविष्य उज्जवल एवं उन्नत कारक होगा भाग्य का साथ हमेशा मिलेगा धनवान विद्यावान एवं लोकप्रिय साबित होगा शुभ संयोग में हुआ है बच्चे का जन्म मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने दैनिक हरिभूमि को जानकारी देते हुए कहा कि 15 जनवरी को पैदा हुआ बच्चा अश्विनी नक्षत्र में पैदा हुआ है अगर तिथि देखी जाए षष्ठी तिथि थी जो शुभ मानी जाती है खास बात यह है कि 15 ...

किस दिशा में रखें वैलेंटाइंस डे पर मिला उपहार, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास, मजबूत होगा बंधन

 किस दिशा में रखें वैलेंटाइंस डे पर मिला उपहार, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास, मजबूत होगा बंधन वैलेंटाइन डे का पर्व हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार कई तरह से करते हैं। वैलेंटाइंस डे को खास बनाने के लिए लोग अपने पार्टनर को कई तरह के उपहार देते हैं। साथी से मिले इन तोहफों को अगर आप सही दिशा में रखते हैं तो आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होता है और आपके संबंधों में मिठास बढ़ सकती है। इन उपहार को किस दिशा में रखना सही होगा, जानेंगे कालीखोह के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी डा. मनीष गौतम से। 1. दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें  वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप साथी से मिले हो उपहार को दक्षिण पश्चिम दिशा में रखते हैं तो आपका आपके साथी के साथ रिश्ता बहुत मजबूत हो सकता है और आपके प्रेम संबंधों में पहले से अधिक मिठास आ सकती है। 2. उत्तर पूर्व दिशा में रखें  वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके रिश्ते में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है, तो साथी से मिले उपहार को उत्तर पूर्व दिशा में रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा करने से आपके रिश्ते में लगी नजर दूर हो सकती है।...

गुप्त नवरात्र विशेष -कालीखोह मंदिर जहां लगती है तांत्रिकों की भीड़

Manish gautam rewa   गुप्त नवरात्र विशेष -कालीखोह मंदिर जहां लगती है तांत्रिकों की भीड़ माता महाकाली दर्शन मात्र से भक्तों की पूरी होती है मनोकामना विंध्याचल धाम में हमेशा से ही तंत्र साधना के लिए विशेष जगह मानी जाती है विंध्याचल पर्वत पर स्थित है माता महाकाली का मंदिर लोग इस मंदिर को कालीखोह की माता का मंदिर कहते हैं देश के जाने-माने हस्तरेखा कुंडली विशेषज्ञ डॉ मनीष गौतम महराज ने बताया कि पूरे विश्व का यह एकमात्र मंदिर है जहां पर माँ महाकाली माता खेचरी मुद्रा में है आज इस मंदिर के रहस्य से आपको रूबरू कराएंगे शक्ति आराधना के लिए विन्ध्य पहाड़ पुरातन काल से ही प्रसिद्ध है यहां पर विंध्यवासिनी माँ अष्टभुजा माता माँ महाकाली के मंदिर स्थित है महाकाली मंदिर को लोग कालीखोह वाली माता के नाम से जानते हैं इस मंदिर पर तंत्र साधना का विशेष महत्व है काली खोह मंदिर में तंत्र साधना के लिए तांत्रिक देश-विदेश से आते हैं एवं माता महाकाली की साधना एवं उपासना करते हैं एवं सिद्धि प्राप्त करते हैं कैसे किया था यह रूप धारण सभी भक्त पूरी श्रद्धा से मां का दर्शन करते हैं यहां पर यह कहा जाता है कि त...

*उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने गिराया पूरे प्रदेश का तापमान, रीवा सहित इन 5 संभागों में शीतलहर का कहर अभी इतने दिनों तक रहेगा जारी*

Manish gautam rewa  *उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने गिराया पूरे प्रदेश का तापमान, रीवा सहित इन 5 संभागों में शीतलहर का कहर अभी इतने दिनों तक रहेगा जारी* *भोपाल।*  प्रदेश में वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। हवाओं का रुख भी उत्तर-पूर्वी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वहां से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट होने लगी है। साथ ही प्रदेश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा भी छा रहा है। *प्रदेश में ऐसा रहा तापमान-:* मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रीवा में दर्ज किया गया। प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 6.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा। उधर, मंगलवार को ग्वालियर एवं छतरपुर में तीव्र शीतल दिन रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार हैं। *रात के तापमान मे गिरावट-:* मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी प्रकाश ढवले ने ...

आस्था की शक्ति के साथ 2024 की सभी राशियों का सटीक राशिफल जानिए मेष से मीन राशि तक 2024 का राशिफल डा. मनीष गौतम

 आस्था की शक्ति के साथ 2024 की सभी राशियों का सटीक राशिफल जानिए मेष से मीन राशि तक 2024 का राशिफल डा. मनीष गौतम मेष राशि 2024 वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति राशि में स्थित होने का बहुत लाभ मिलेगा. इससे आपको समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी और आपकी निर्णय क्षमता मजबूत होगी. शनि आपके एकादश भाव में रहेंगे जो आपको पक्की आमदनी प्रदान करेंगे और आपकी इच्छाओं की पूर्ति में सहायक बनेंगे. राहु की उपस्थिति द्वादश भाव में होने से आपके विदेश यात्राओं के योग बनेंगे. हालांकि इसी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा.  वृष राशि 2024 वर्ष 2024 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति द्वादश भाव में बने रहकर खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे. लेकिन आप धर्म कर्म और अच्छे कार्यों में भी लगे रहेंगे. 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में आ जाएंगे तब इन समस्याओं में कमी आएगी. लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. योगकारक ग्रह शनि के पूरे वर्ष दशम भाव में रहने से आप मेहनत भी कराएंगे और अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा. भाग्य और कर्म का संबंध बनने से आपको अपने करियर में राज योग का...