अक्षय तृतीया को करें धर्म-कर्म डॉ मनीष गौतम इस दिन किए गए कोई भी कर्म का क्षय नहीं होता है वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का दिन दिवाली और धनतेरस के समान पुण्यफलदायी होता है, क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है जो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है.इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है. वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 22 अप्रलै को सुबह 07.50 से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.48 मिनट तक है. अक्षय तृतीया को स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना गया है. इस दिन मांगलिक कार्य और सोना-चांदी, मूल्यवान चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती है. इस साल अक्षय तृतीया बहुत खास है क्योंकि इस दिन पंचग्रही योग बन रहा है जिससे कई राशियों को धन, नौकरी में लाभ मिलेगा. अक्षय तृतीया पर पंचग्रही योग (Akshaya Tritiya 2023 Panchgrahi Yoga) इस साल अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद मेष राशि में 5 ग्रह सूर्य, गुरु, बुध, राहु और यूरेनस पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे. वहीं अक्षय तृतीया पर सूर्य मेष में और चन्द्रमा वृषभ यानी दोनों ही ग्रह अपनी उच्च राशि में होते है. जबकि इस दिन चंद्रमा और शुक...