सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्षय तृतीया को करें धर्म-कर्म डॉ मनीष गौतम इस दिन किए गए कोई भी कर्म का क्षय नहीं होता है

 अक्षय तृतीया को करें धर्म-कर्म डॉ मनीष गौतम इस दिन किए गए कोई भी कर्म का क्षय नहीं होता है वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का दिन दिवाली और धनतेरस के समान पुण्यफलदायी होता है, क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है जो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है.इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है. वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 22 अप्रलै को सुबह 07.50 से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.48 मिनट तक है. अक्षय तृतीया को स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना गया है. इस दिन मांगलिक कार्य और सोना-चांदी, मूल्यवान चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती है. इस साल अक्षय तृतीया बहुत खास है क्योंकि इस दिन पंचग्रही योग बन रहा है जिससे कई राशियों को धन, नौकरी में लाभ मिलेगा. अक्षय तृतीया पर पंचग्रही योग (Akshaya Tritiya 2023 Panchgrahi Yoga) इस साल अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद मेष राशि में 5 ग्रह सूर्य, गुरु, बुध, राहु और यूरेनस पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे. वहीं अक्षय तृतीया पर सूर्य मेष में और चन्द्रमा वृषभ यानी दोनों ही ग्रह अपनी उच्च राशि में होते है. जबकि इस दिन चंद्रमा और शुक...

20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा डॉ मनीष गौतम

 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा डॉ मनीष गौतम 17 दिन के अंदर दो खगोलीय घटना होंगी। सबसे पहले 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण होगा। इसके बाद 6 मई को चंद्र ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण भारत में कहीं भी नहीं दिखेगा। चंद्र ग्रहण प्रतिछाया आंशिक रूप से देखा जा सकेगा। वर्ष का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण का प्रारंभ 20 अप्रैल 2023 को भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 7:04:5 बजे से होगा। पूर्णता की स्थिति प्रातः 9:46:8 बजे पर होगी। इस समय पूर्ण सूर्य, चन्द्रमा द्वारा ढक लिया जाएगा। यह एक दुर्लभ नजारा होगा, लेकिन भारत में खगोल प्रेमी को निराश होना पड़ेगा, क्योंकि सूर्य ग्रहण भारत में कहीं भी नहीं देखा जा सकेगा। ग्रहण की पूर्णता की अवधि 1 मिनट 12 सेकंड तक होगी। मोक्ष की स्थिति दोपहर 12:29:2 बजे पर होगी। यह पूर्ण सूर्यग्रहण अंटार्टिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण हिंद महासागर, इंडोनेशिया, फिलिपीन्स एवं दक्षिण पेसफिक महासागर में देखा जा सकेगा। डॉ मनीष गौतम ने बताया कि चंद्रमा दीर्घवृताकार कक्षा में सूर्य की परिक्रमा करता है, जिससे वह कभी पृथ्वी के पास की स्थिति में होता है, तो कभी पृथ्वी से दूर। पूर्ण ग्रहण की...

एमपी में उम्रदराज नेताओं की बढ़ी चिंता

 2023 में बीजेपी के इन विधायकों को मिलेगा टिकट ! इनमें से कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल…  बीजेपी अपनी लिस्ट बना रही है, जिसमें 60 से 70 नेताओं के नाम हैं. लेकिन 65 से ज्यादा उम्र के नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, 65 साल या इससे ज्यादा उम्र के बीजेपी विधायकों को एमपी में टिकट के दावेदारी में दिक्कत आ सकती है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली थी. इस जीत के बाद एमपी के सीएम से लेकर बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गुजरात की तरह ही एमपी में भी नतीजा आएगा. वहीं से यह बात भी सामने आई कि गुजरात फॉर्मूले पर ही बीजेपी मप्र में नेताओं के टिकट काटेगी युवाओं पर फोकस की एक वजह बीजेपी युवाओं पर काफी फोकस कर रही है। जिसका नजारा नगर निकाय चुनाव में देखने को मिला। 2018 के विधानसभा चुनाव में 20 से 29 वर्ष के बीच के 1 करोड़ से अधिक युवा मतदाता थे। जिसमें पहली बार मतदान करने वाले 18 वर्षीय ...

*मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में एक मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश*

 Manish gautam rewa *मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में एक मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश* *मध्‍य प्रदेश में वर्ष 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से होगा प्रारंभ। स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश* भोपाल। मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा। जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से प्रारंभ होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश की तिथि एक जैसी रहेंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दशहरा अवकाश 23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा। मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में दीपावली अवकाश 10 से 15 नवंबर तक रहेगा जबकि सरकारी स्‍कूलों में अब शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी 2024...

*बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में कथा कार्यक्रम को अचानक किया कैंसिल*

*बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में कथा कार्यक्रम को अचानक किया कैंसिल* *चर्चा के अनुसार राजनैतिक दवाब में हुआ फैसला!* *मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में चल रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा मे पहुंचने के बाद इस कार्यक्रम को कैंसिल किया गया।* सतना जिले के देवी धाम मैहर में आगामी 3 मई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जानी थी, जिसकी सूचना जारी कर दी गई है। कथा के आयोजक नारायण त्रिपाठी ने कथा की सभी तैयारियां कर ली थी पूरी, लाखों रुपये बतौर एडवांस भी पार्टियों को दे दिए गए थे। चर्चा के अनुसार राजनैतिक दवाब के बाद आज अचानक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में विधानसभा चुनाव तक कथा करने से मना कर दिया है। *विश्वसनीय सूत्रों की खबर* सरकार के दबाव में कैंसिल हुआ कार्यक्रम। शास्त्री ने कहा चुनाव के बाद कराएं कथा नारायण ने किया इंकार। कहा, धर्म राजनीति का विषय नही। आप हो सकते है, मैं नही। आप कीजिए सरकार की गुलामी। हमारे हनुमान जी है आराध्य। विधायक नारायण त्रिपाठी ने ऐतिहासिक आयोजन की जा चुकी थी सभी तैयारियां 60 एकड़ में...

*बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील* *नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील*

 - *आस्था की शक्ति समाचार -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*                           मध्य प्रदेश  🔰 📰 ब्रेकिंग *✍️ अतीत गौतम ब्यूरो चीफ की कलम से* *मनगवां ब्रेकिंग*❄️❄️❄️ *बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील* *नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील* मनगवां तहसील में लेटलतीफी की सभी सीमा हुई पार मनगवां तहसील में हर काम को लटकाने की सभी अधिकारियों की जैसी आदत सी हो गई है चपरासी से लेकर उच्च अधिकारी तक किसानों की नहीं सुनते हैं फाइल इधर से उधर घूमती रहती है लेकिन उनकी फाइल का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं हो पाता *बाबू से लेकर पटवारी तक जानबूझकर लटकाते हैं काम* मनगवां तहसील अंतर्गत जितने भी गाँव आते हैं लगभग उन सभी गांव से आने वाले किसानों से हमारे संवाददाता ने बात की जिससे पता चला कि बाबू से लेकर पटवारी तक सभी उनके काम को लटकाते हैं एवं फाइल को इधर-उधर घुमाते हैं जब तक पैसा ना दो तब तक काम नहीं करते है *नीचे से ऊपर तक व्याप्त है भ्रष्टाचार किसानों को सुनने वाला कोई नहीं* किसानों ने दबी जुबान में बताया कि ...

नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम

 नवरात्र में करें शक्ति की आराधना डॉ मनीष गौतम नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जैसा की इसने नाम से ही साफ है ये पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है. इन नौ दिनों में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना होती हैं. चैत्र नवरात्रि में राम नवमी, चैती छठ पूजा भी की जाती है. आईए आपके बताते है कि इस बार चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं और  कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है. इसके अलावा चैती छठ पूजा कब मनाई जाएगी नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार चैती नवरात्रि 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक मनाई जाएगी. इन दिनों में घरों में अखंड ज्योति जलती है, घट स्थापना की जाती है....