सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

*बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील* *नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील*

 - *आस्था की शक्ति समाचार -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*                           मध्य प्रदेश  🔰 📰 ब्रेकिंग *✍️ अतीत गौतम ब्यूरो चीफ की कलम से* *मनगवां ब्रेकिंग*❄️❄️❄️ *बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील* *नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील* मनगवां तहसील में लेटलतीफी की सभी सीमा हुई पार मनगवां तहसील में हर काम को लटकाने की सभी अधिकारियों की जैसी आदत सी हो गई है चपरासी से लेकर उच्च अधिकारी तक किसानों की नहीं सुनते हैं फाइल इधर से उधर घूमती रहती है लेकिन उनकी फाइल का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं हो पाता *बाबू से लेकर पटवारी तक जानबूझकर लटकाते हैं काम* मनगवां तहसील अंतर्गत जितने भी गाँव आते हैं लगभग उन सभी गांव से आने वाले किसानों से हमारे संवाददाता ने बात की जिससे पता चला कि बाबू से लेकर पटवारी तक सभी उनके काम को लटकाते हैं एवं फाइल को इधर-उधर घुमाते हैं जब तक पैसा ना दो तब तक काम नहीं करते है *नीचे से ऊपर तक व्याप्त है भ्रष्टाचार किसानों को सुनने वाला कोई नहीं* किसानों ने दबी जुबान में बताया कि ...

नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम

 नवरात्र में करें शक्ति की आराधना डॉ मनीष गौतम नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जैसा की इसने नाम से ही साफ है ये पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है. इन नौ दिनों में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना होती हैं. चैत्र नवरात्रि में राम नवमी, चैती छठ पूजा भी की जाती है. आईए आपके बताते है कि इस बार चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं और  कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है. इसके अलावा चैती छठ पूजा कब मनाई जाएगी नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार चैती नवरात्रि 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक मनाई जाएगी. इन दिनों में घरों में अखंड ज्योति जलती है, घट स्थापना की जाती है....

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया,*

 *मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया,*  🔺 *रीवा : आज की बड़ी खबर* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मऊगंज को जिला घोषित कर दिया है, मध्यप्रदेश का 53वां जिला बना मऊगंज, अब सतना जिला रीवा संभाग का सबसे बड़ा जिला हुआ, चार तहसील मिलाकर मऊगंज जो नया जिला बनाया गया है, 15 अगस्त को जिला मुख्यालय मऊगंज में झंडा फहराया जाएगा।

*शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के अंतिम बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास*

 Manish gautam rewa *शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के अंतिम बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास* *मप्र के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 8000 करोड़, 12वीं में स्कूल में प्रथम आने वाली छात्रा को मिलेगी ई-स्कूटी* *भोपाल ब्यूरो*। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने चौथे कार्यकाल के अंतिम बजट में सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की। बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3,14,025 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। इसमें महिला, किसान, युवा, एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए बजट में विविध प्रविधान बढ़ाकर मिशन 2023 के लक्ष्य को साधने की कोशिश की गई। सोशल इंजीनियरिंग और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के संदेश वाले इस बजट के जरिये सत्ता में वापसी का रोडमैप खींचा गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इसमें 23 से 60 वर्ष की पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं। महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बजट में सर्वाधि...

*👉रीवा जिले में ठंडी का कहर जारी जनजीवन अस्त व्यस्त*

 *👉रीवा जिले में ठंडी का कहर जारी जनजीवन अस्त व्यस्त* *👉तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का* मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नए साल के पहले दिन से कड़ाके की ठंड हो रही है तापमान लगातार गिरता जा रहा है शीतलहर भी चलने लगी है जिससे अब लोगों को सहारा अलाव रजाई कंबल और गर्म कपड़े ही रह गए। *👉भयंकर कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटी* मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से जिले के बुजुर्ग और बच्चों की हालत ठंड से खराब है रात का तापमान अपने निचले स्तर 8 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और सुबह सुबह शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने आदेश जारी किया कि बच्चों के स्कूल 10:30 के बाद ही खुलेंगे ये नियम कल 2 जनवरी से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया था। रीवा जिले के ग्रामीण इलाकों में भी ठंड का कहर लगातार जारी है कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सभी लोगो से यह अनुरोध है कि घर से जरूरी काम होने पर ही निकले कोहरे से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है जिस से बचने के लिए लोगों को सावधान और सतर्क होना पड़ेगा। *🪀Manish gautam की खबर🖋️*

आस्था की शक्ति के साथ जाने मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल डॉ मनीष गौतम

 आस्था की शक्ति के साथ जाने मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल डॉ मनीष गौतम 2023 में किसकी खुलेगी किस्मत नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। नए साल के पहले महीने में ही कर्म प्रधान ग्रह शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ज्‍योतिष विशेषज्ञों के अनुसार शनि के प्रभाव से ही साल के आरंभ में ही सभी राशियों के जीवन में उठापटक हो सकती है। सभी के पास आगामी वर्ष के लिए कुछ नई योजनाएं भी हैं। कोई पढ़ाई को लेकर चिंतित है, किसी को नौकरी में प्रोन्नति की उम्मीद है तो किसी को अपना व्यापार चल निकलने की आस है। ऐसे में हर शख्स जानना चाहता है कि 2023 में उसके साथ क्या होने वाला है। आइए आपको बताते है मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल और किन उपायों से होगा फायदा। मेष राशि : करियर अच्छा रहने वाला है मेष राशि का स्वामी मंगल है। मंगल जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक होता है। इस राशि के जातकों का करियर अच्छा रहने वाला है। करियर में नई उपलब्धियां हासिल होंगी। इस राशि वालों को नए क्षेत्रों में निवेश से लाभ के योग हैं। कुछ पारिवारिक परेशानियां हो सकती हैं। मेष राशि के विद्यार्...

*पीएम मोदी की मां का निधन, प्रधानमंत्री ने कहा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...*

Manish gautam rewa *पीएम मोदी की मां का निधन, प्रधानमंत्री ने कहा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक  शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हीराबेन मोदी ने आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की सुबह उन्हें अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था । पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट कर लिखा 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में हीराबेन पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. प्रधानमंत्री नियमित रूप से वहां जाते थे और अपनी यात्राओं के बीच अपनी मां से मिलते थे । गुरुवार को अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था कि हीराबा मोदी...