*👉रीवा जिले में ठंडी का कहर जारी जनजीवन अस्त व्यस्त* *👉तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का* मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नए साल के पहले दिन से कड़ाके की ठंड हो रही है तापमान लगातार गिरता जा रहा है शीतलहर भी चलने लगी है जिससे अब लोगों को सहारा अलाव रजाई कंबल और गर्म कपड़े ही रह गए। *👉भयंकर कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटी* मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से जिले के बुजुर्ग और बच्चों की हालत ठंड से खराब है रात का तापमान अपने निचले स्तर 8 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और सुबह सुबह शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने आदेश जारी किया कि बच्चों के स्कूल 10:30 के बाद ही खुलेंगे ये नियम कल 2 जनवरी से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया था। रीवा जिले के ग्रामीण इलाकों में भी ठंड का कहर लगातार जारी है कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सभी लोगो से यह अनुरोध है कि घर से जरूरी काम होने पर ही निकले कोहरे से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है जिस से बचने के लिए लोगों को सावधान और सतर्क होना पड़ेगा। *🪀Manish gautam की खबर🖋️*