सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

*देखते रह गए बीजेपी विधायक, मंच से हिंदुस्तान मिटाने की बात कह गया कव्वाल; मोदी, योगी और शाह का नाम लेकर दिया बयान, केस दर्ज*

 Atit gautam *देखते रह गए बीजेपी विधायक, मंच से हिंदुस्तान मिटाने की बात कह गया कव्वाल; मोदी, योगी और शाह का नाम लेकर दिया बयान, केस दर्ज* 💥✍️ रीवा। हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कव्वाल को महंगा पड़ गया. मनगवां थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रीवा में आयोजित उर्स के मेले में कव्वाली गाते वक्त कव्वाल शरीफ परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का पता नहीं रहेगा. यह वीडियो इनरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कव्वाली के दौरान दिया विवादित बयान : रीवा के मनगवां में हर साल उर्स के मेले का आयोजन होता है. यहां अनवर शाह की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है. हर बार की तरह इस बार भी कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में कानपुर से शरीफ परवाज तथा मुजफ्फरपुर से सनम वारसी नाम के दो कव्वाली गायकों को बुलाया गया था. कव्वाल ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र किया. बाद में कहा कि इनका तो कहीं पता ही नहीं चलता ऐसे में...

आस्था की शक्ति की अपील नेचुरल रंगों से मनाएं होली कोविड- प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुशियां मनाएं होली पर राशि के अनुसार चुनेंगे रंग तो बदल जाएगी किस्मत, गुडलक होगी होली

 मनीष गौतम आस्था की शक्ति की अपील नेचुरल रंगों से मनाएं होली कोविड- प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुशियां मनाएं होली पर राशि के अनुसार चुनेंगे रंग तो बदल जाएगी किस्मत, गुडलक होगी होली हिंदूओं का प्रमुख त्योहार होली इस बार 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी. होलिका दहन 17 मार्च और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा. रंगों का हमारे जीवन पर भी प्रभाव दिखता है. हिंदूओं का प्रमुख त्योहार होली इस बार 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी. होलिका दहन 17 मार्च और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा. रंगों का हमारे जीवन पर भी प्रभाव दिखता है. रंग जितना व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, उतना ही नकारात्मक प्रभाव भी डालते हैं. धार्मिक मान्यता है कि अगर रंगों का चुनाव किया जाए, तो किस्मत चमकने से कोई नहीं रोक सकता.   अगर इस बार होली पर आप राशि के अनुसार ही रंगों का चुनाव कर होली खेंलगें, तो व्यक्ति के जीवन से जुड़े ग्रह दोषों को भी दूर किया जा सकता है. साथ ही, किस्मत भी बदल सकती है. आइए जानें किस राशि के लोगों को किन रंगों के साथ खेलना शुभ होता है.  मेष और वृश्चिक राशि- दोनों राशियों का स्वामी मंगल ग्रह ...

बिजली बिलों पर सीएम की बड़ी घोषणा। 48 लाख बिजली उपभक्ताओ का बिल होगा माफ।

Manish gautam बिजली बिलों पर सीएम की बड़ी घोषणा। 48 लाख बिजली उपभक्ताओ का बिल होगा माफ। कोविड काल के बिजली बिल माफ। जिन लोगों ने बिलों का भुगतान कर दिया है उनकी राशि अगले बिलों में की जाएगी समायोजित। भोपाल– बिजली बिलों पर सीएम की बड़ी घोषणा। और 3 करोड़ होगी विधायक निधि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की सदन में घोषणा। जिसमे 50 लाख होगा स्वेच्छा अनुदान।सूत्र जय हो।

जानिए कब से लगेगा होलाष्टक, इसे क्यों माना जाता है अशुभ

 जानिए कब से लगेगा होलाष्टक, इसे क्यों माना जाता है अशुभ  होली से आठ दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. इन दिनों को अशुभ माना जाता है. होलाष्टक के दौरान किसी भी तरह के शुभ काम की मनाही होती है. जानिए इसकी वजह और होलाष्टक में क्या करना चाहिए और क्या नहीं. होलाष्टक (Holashtak) शब्द होली और अष्टक से से मिलकर बना है. इसका अर्थ है होली के आठ दिन. देशभर में होलिका दहन (Holika Dahan) फाल्गुन मास की पूर्णिमा (Phalguna Purnima) को किया जाता है, पूर्णिमा से आठ दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है. होलाष्टक के आठ दिनों के बीच विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, मकान-वाहन की खरीदारी आदि किसी भी शुभ कार्य की मनाही होती है. हालांकि ये आठ दिन पूजा पाठ के लिहाज से काफी शुभ माने जाते हैं. इस बार होलिका दहन 18 मार्च 2022 को होगा, इसलिए होलाष्टक होली से आठ दिन पहले यानी 10 मार्च 2022 से लग जाएंगे. जानिए होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ. ये है पौराणिक कथा होलाष्टक की कथा हिरण्यकश्यप और उसके पुत्र प्रहलाद से जुड़ी है. हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रहलाद श्रीनारायण का अनन्य भक्त था, लेकिन हिरण्यकश्यप को अपने पुत्र का भगवा...

रात के अंधेरे मे एक बार फिर चोरो ने बनाया किराने दुकान को निशाना

 रात के अंधेरे मे एक बार फिर चोरो ने बनाया किराने दुकान को निशाना बहरी थानांतर्गत चौराहे मे थी किराने की दुकान सीधी। देश भर में बनाई गई पुलिस व्यवस्था से जहां लोग सुकून से जी रहे हैं तो वहीं अब कुछ जगहों पर अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है। सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत बहरी बाजार मे रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरो ने एक किराने की दुकान को निशाना बनाया, जहा से नगदी सहित हजारों रुपए का सामान लेकर वहा से रफूचक्कर होकर भाग निकले।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरी बाजार में रोहित तिवारी की किराने की दुकान थी। जहां पर वह रोज की भांति रात में दुकान का शटर बंद कर अपने घर चले गए। लेकिन! जब सुबह आकर देखा, तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। साथ ही दुकान के अंदर रखा लगभग ₹50000 का सामान नहीं दिखाई दिया एवं साथ में रखी कुछ नकदी भी गायब दिखी। किराने की दुकान के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले रोहित तिवारी के पैरों तले जमीन खिसक गई।  पूरे मामले को देखते हुए बहरी थाना प्रभारी को दुकान संचालक द्वारा सूचना दी गई, जहां पर पुलिस ने आकर मौके का मुआयना किया व एफ आई आर दर्ज क...

गोलाबारी और युद्ध हालातों के बीच बचकर सीधी की बेटी वेदिका पहुंची अपने घर, सीधी सांसद ने किया स्वागत।

 गोलाबारी और युद्ध हालातों के बीच बचकर सीधी की बेटी वेदिका पहुंची अपने घर, सीधी सांसद ने किया स्वागत। सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई) सीधी। सीधी जिले की रहने वाली वेदिका केसरी यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, वेदिका केसरी उस रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जहां आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। अचानक उसे 27 फरवरी को सूचना मिली कि उसे यूक्रेन छोड़कर अपने देश वापस जाना पड़ेगा, क्योंकि हालात सामान्य नहीं हो रहे थे ऐसे में सभी के मन मैं एक चिंता व्याप्त थी। पर इंडियन एंबेसी और भारत सरकार के प्रयासों की वजह से वेदिका आज अपने घर सीधी पहुंच गई है जिस का स्वागत है श्री सांसद रीती पाठक सहित भाजपा के नेताओं ने माला पहनाकर किया है।  अचानक हुए युद्ध ने संभलने का नहीं दिया वो का वेदिका केसरी कहती है कि हमारे सभी साथियों को अचानक युद्ध जैसे हालात बनने की वजह से संभलने तक का मौका नहीं दिया गया अचानक एक दिन पहले इंडियन एंबेसी और यूक्रेन सरकार के द्वारा यह कहा गया कि अब युद्ध निश्चित हो गया है इसलिए आप को भारत वापस लौटना पड़ेगा। हंगरी बॉर्डर मे 8 घंटे माइन...

महाशिवरात्रि पर शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

 मनीष गौतम महाशिवरात्रि पर शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का अलग ही महत्व है। इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त विशेष उपाय और पूजा करते हैं। इस बार महाशिवरात्रि का ये पावन पर्व 1 मार्च 2022 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसे हर साल महाशिवरात्रि के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी आराधना करते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं। इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर शिवजी को प्रसन्न करने और हर मनोकामना को पूरा करने के लिए पूजा विधि के बारे में.... महाशिवरात्रि की पूजा विधि महाशिवरात्रि पर पूजा करने के लिए सबसे पहले भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान कराएं। साथ ही केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं और पूरी ...