सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

*पैपखार पंचायत को सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने बना दिया भष्ट्राचार का गढ*

  *🏅पंचायत से कई योजनाओं के नाम पर राशि बिना कार्य कराये की गयी आहरित* रीवा जिले के हनुमना जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के अन्दर पूरी तरह से लूट मचा कर रखा दिया है केवल कागजो मे कार्य दिखा कर लाखो की राशि आहरित कर लिया इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रमीणो ने सरपंच सचिव कराये गये कार्यो की जानकारी ली गयी आपको बता दें कि सरपंच नरेन्द्र कुमार पाण्डेय सचिव दुर्गानाथ सिंह द्वारा पंचायत को भष्ट्राचार का गढ बना दिया लगभग सभी योजनाओ मे घोटालो की भरमार दिखाई दे रही है निहाई नाला से बरहिया तक लगभग 2 किलो मीटर सडक बनाने के नाम पर राशि का आहरण किया गया लेकिन इस सडक का कोई भी कार्य नही हुआ ग्राम पंचायत मे 2 हजार शौचालय का निर्माण केवल कागजो मे हुआ है उसकी राशि भी आहरित कर ली गयी ग्राम पंचायत मे वृक्षारोपण के नाम पर कई बार राशि आहरण की गयी पर वृक्षारोपण का कही पता नही चल रहा है रोजगार सहायक सचिव द्वारा मनरेगा का कार्य मजदूरो से न कराकर जेसीबी से कारया गया तथा अपने सगे संबधियो के खातो में राशि डालकर आहरण कर लिया गया है ग्राम पंचायत मे हैडपंप भी अपने चहेतो लोगो के घ...

जानें रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और किस तरह शुरू हुआ यह पर्व

 मनीष गौतम रीवा जानें रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और किस तरह शुरू हुआ यह पर्व    भाई और बहन के प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व को हर साल सावण मास के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा वाले दिन मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जा रहा है। दैवीय कृपा से इस बार राखी पर कोरोना महामारी का भी कोई खास असर नहीं है अन्यथा पिछले साल बहुत से परिवारों में राखी का पर्व वर्चुअल तरीके से मनाया गया था। इसलिए भाई और बहनों का एक दूसरे के घरों में जाकर राखी बांधना इस बार संभव हो पा रहा है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त हर बार रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों के मन में संशय बना रहता है। प्रमुख रूप से भ्रद्राकाल और राहुकाल में राखी बांधने का शास्त्रों में निषेध बताया गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि भद्रायां द्वे न कर्त्तव्ये, श्रावणी फाल्गुनी तथा। श्रावणी नृपतिं हन्ति, ग्रामं दहति पावकी।। अर्थात् श्रावण और फाल्गुनी महीने में पूर्णिमा के दिन यदि भद्रा काल हो तो दो काम बिलकुल भी नहीं करने चाहिए। श्रावण पूर्णिमा वाले दिन भद्राकाल में रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए...

चार बकरियों को दवा कराने पर उनकी जान बची।

  ज्ञानेनद्र सिंह  त्योंथर जानवरों के साथ हैवानियत की खबर मिली है प्राप्त सूत्रों के हवाले से खबर बकरियों को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है रीवा जिले के तहसील त्योंथर के ग्राम पंचायत तुर्कागोंदर के ग्राम घोरहा के राजकली के 6 बकरी को बाबूलाल केवट ने जहर मेनरोड मे रखा था । जिसमे 6 बकरी ने जहर खाई। जिसमे एक बकरा तथा एक बकरी की स्पाट मे मृत्यु हो गई।तथा चार बकरियों को दवा कराने पर उनकी जान बची।

🐅सिंह धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख, संतोष बढ़ेगा।

 मनीष गौतम रीवा 🐏मेष अचानक यात्रा के भी अच्छे फल मिलेंगे। शुभ समाचार प्राप्त होगा। आमदनी में वृद्धि होगी। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा। नौकरी में उन्नति के योग हैं। घर-परिवार की चिंता रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जोखिम न लें। 🐂वृष विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं। विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। व्यापार में भागीदार सहयोग करेंगे। शत्रु परास्त होंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। 👫मिथुन आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। लाभदायक सौदे होंगे। विपरीत परिस्थितियों का सफलता से सामना कर सकेंगे। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं। घर-परिवार की चिंता रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। 🦀कर्क जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। दांपत्य जीवन में गलतफहमी आ सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। बेचैनी रहेगी। 🐅सिंह धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिले...

*मध्यप्रदेश में कब होंगे नगरीय निकाय चुनाव, 25 अगस्त को होगा फैसला*

 *मध्यप्रदेश में कब होंगे नगरीय निकाय चुनाव, 25 अगस्त को होगा फैसला* भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना केसों में कमी देखी जा रही है वहीं स्कूल कॉलेज सहित अन्य गतिविधियों को संचालित किए जा रहे हैं इसी बीच मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में स्थानीय नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की भी याचिका दायर की गई है।जिसकी सुनवाई 25 अगस्त को होगी वही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है।दरअसल मध्य प्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट में दमोह निवासी जया ठाकुर की तरफ से याचिका दायर की गई है।जिसमें कहा जा रहा है कि प्रदेश के नगर निगम और पंचायत का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बावजूद इसके अब तक चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।वहीं जया ठाकुर के वकील वरुण सिंह ठाकुर की तरफ से याचिका दायर कर अनुरोध किया गया है कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द स्थानीय निकाय चुनाव कराने के निर्देश दिए जाए।बता दे कि जबलपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक-जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ द्वारा 25 अगस्त को इस मामले की सुनवाई की जाएगी।इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव पर बोलते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि प्रदेश में 6 महीने तक नगरीय निका...

*गौ रक्षकों द्वारा मसुरिहा टोल प्लाजा पर बजरंगदल ने अंसन बैठे*

 * आस्था कि शक्ति*     *रीवा से अमर मिश्रा कि रिपोर्ट*    *राष्टीय बजरंग दल रीवा के विभागीय मंत्री सुनील मिश्रा और सैकड़ों बजरंगियों ने अंसन बैठे*  *वहीं हनुमना थानेदार और तहसीलदार साहब भी मौके पर पहुंच कर जापन लिए और बजरंगियों की माग को पूरा करने का आश्वासन दिए*   * रीवा/ हनुमना * बड़ी खबर रीवा के हनुमना से है जहा बजरंगदल गौ रक्षकों द्वारा गौ के लिए अंसन बैठ कर सराहनीय कार्य किए , इनकी मांग है कि एमपी आर डी सी द्वारा गौ के लिए अच्छी बयाबस्था की जाय क्युकी हिंदुओ की आस्था है गौ माता और जब ये रोड पर एक्सीडेंट होके या अन्य कारण बस इनकी मौत हो जाती है तो इन्हे रोड के किनारे घसीट के फेक दिया जाता है जिससे हिंदुओं की आस्था पर भारी चोट पहुंचती है , इन बजरंगियों का अनुरोध है की एसे मरने वाले गौ माता को रोड पर ना फेक कर इनके लिए कोई उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।          वहीं सुनील मिश्रा द्वारा टोल प्लाजा के हेड विकाश सिंह को सूचित करते हुए जापन सौंपे और कहा गया की अगर अब हमारी गौ रक्षा के लिए हमारी मांग नही पूरी हुईं तो हम ...

जहा आग लगने से वृद्धा की हुई मौत =

 *संवादाता दीपक सिंह गहरवार की रिपोर्ट* * खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले  के तहसील हनुमाना के शाहपुर थाना क्षेत्र की* जहा आग लगने से वृद्धा की हुई मौत ====      दर असल ए घटना   ग्राम पंचायत बराव (राजा धौ )निवासी छोटे लाल सेन की माता प्रेमवती सेन उम्र90 वर्ष आज रात 12बजे अपने  घर में खाना खाने के बाद सोने लगी अचानक रात को घर में आग लगी ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया गया तब तक पूरा घर जल कर वृद्धा के ऊपर गिर गया वृद्धा का शरीर पूरा जल चुका था । जिसकी सूचना कीर्ति कुमार मिश्रा द्वारा थाने में 1बजे रात को दी गई, सूचना पाते ही शाहपुर थाना प्रभारी दीपक तिवारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वृद्धा की लास को मलवा हटवाकर बाहर निकाला गया तब तक वृद्धा की शरीर पूरी तरह जल चुका थाजहा आग लगने से वृद्धा की हुई मौत ====      दर असल ए घटना   ग्राम पंचायत बराव (राजा धौ )निवासी छोटे लाल सेन की माता प्रेमवती सेन उम्र90 वर्ष आज रात 12बजे अपने  घर में खाना खाने के बाद सोने लगी अचानक रात को घर में आग लगी ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया ग...