मनीष गौतम _ब्रेकिंग् न्यूज इंटरनेशनल डेस्कः🔥_ *_•कनाडा-अमेरिका की गर्मी ने तोड़े रिकॉर्डः मृत मिले 100 करोड़ समुद्री जीव, पिघली मकान की दीवारें_* 🔺:-भारत सहित दुनिया के कई देश भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। कनाडा-अमेरिका में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं । तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सर्द रहने वाले इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है जिससे आम लोग बेहाल हो गए हैं। पिछले हफ्ते ब्रिटिश कोलंबिया में तापमान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली भयानक गर्मी को पश्चिमी कनाडा के समुद्री तटों पर 100 करोड़ से ज्यादा समुद्री जीवों के मरने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। पांच दिनों की भयानक गर्मी का असर उत्तर-पश्चिमी अमेरिका में भी देखने को मिला। वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया कि ये समुद्र जीव उसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और मारे गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर दरारें आ गई और घरों की दीवारें तक पिघल गईं। दो हफ्ते त...