अतीत गौतम *कारोना_वैश्विक_महामारी की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे नगर परिषद मनगवां के अधिकारी और कर्मचारी* एक तरफ करोना जैसी गंभीर महामारी देश को अपने आगोश की ओर खींचने के लिए अग्रेषित है वही नगर परिषद मनगवां अपने मनमाने रवैया के कारण मनगवां शहर को गंभीर बीमारी की ओर धकेल रहा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं वही उनकी योजना को नगर परिषद मनगवां के कर्मचारी धत्ता बता रहे हैं *मनगवाँ शहर के इस दुर्दशा का आखिर कौन है जिम्मेदार* कहने को तो मनगवाँ नगर परिषद में हर माह लाखों रुपए स्वच्छता के नाम पर खर्च किया जाता है लेकिन मनगवां शहर में स्वच्छता के नाम पर स्वच्छ जगह ढूंढने से भी नहीं मिलती मैं आपके साथ जो फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा हूं यह मनगवाँ बाजार के मुख्य सड़क के किनारे का हाल है जहां मनगवां नगर परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के इशारे पर सड़क पर कचड़ा फैलाया जा रहा है वैसे हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी और विंध्य विकास पुरुष आदरणीय श्री राजेन्द्र शुक्ला जी द्वारा करोड़ों रुपए का कचरा संयंत्र प्ला...