सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

*मनगवाँ शहर के इस दुर्दशा का आखिर कौन है जिम्मेदार*

 अतीत गौतम *कारोना_वैश्विक_महामारी की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे नगर परिषद मनगवां के अधिकारी और कर्मचारी*  एक तरफ करोना जैसी गंभीर महामारी देश को अपने आगोश की ओर खींचने के लिए अग्रेषित है वही नगर परिषद मनगवां अपने मनमाने रवैया के कारण मनगवां शहर को गंभीर बीमारी की ओर धकेल रहा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं वही उनकी योजना को नगर परिषद मनगवां के कर्मचारी धत्ता बता रहे हैं *मनगवाँ शहर के इस दुर्दशा का आखिर कौन है जिम्मेदार* कहने को तो मनगवाँ नगर परिषद में हर माह लाखों रुपए स्वच्छता के नाम पर खर्च किया जाता है लेकिन मनगवां शहर में स्वच्छता के नाम पर स्वच्छ जगह ढूंढने से भी नहीं मिलती मैं आपके साथ जो फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा हूं यह मनगवाँ बाजार के मुख्य सड़क के किनारे का हाल है जहां मनगवां नगर परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के इशारे पर सड़क पर कचड़ा फैलाया जा रहा है वैसे हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी और विंध्य विकास पुरुष आदरणीय श्री राजेन्द्र शुक्ला जी द्वारा करोड़ों रुपए का कचरा संयंत्र प्ला...

*•देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल*

Manish Gautam *•देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल* *🔺:-भोपाल।* मध्य प्रदेश में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 104.65 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. ये आज की तारीख में देश का सबसे महंगा पेट्रोल है. जबकि डीजल की बात करें तो भोपाल में डीजल के दाम भी 95.96 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल के दामों में लगभग 10 रुपए प्रति लीटर तक का अंतर आ रहा है इसका कारण मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगाया जाने वाला भारी-भरकम टैक्स है।  *•एमपी में सबसे ज्यादा टैक्स* मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है एमपी में फिलहाल पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है वहीं एमपी में डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है.राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है.इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल...

*देश में तीसरी लहर की आहट! 2 राज्‍यों में 90,000 बच्‍चे कोरोना संक्रमित, चिंता बढ़ी*

मनीष गौतम रीवा   *देश में तीसरी लहर की आहट! 2 राज्‍यों में 90,000 बच्‍चे कोरोना संक्रमित, चिंता बढ़ी* देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं है कि तीसरी लहर की आहट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. तीसरी लहर को लेकर पहले ही आशंका जताई गई है कि ये बच्‍चों के लिए ज्‍यादा खतरनाक साबित हो सकती है. कोरोना के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 2 राज्‍यों में ही 90,000 से ज्‍यादा बच्‍चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर 2 राज्‍यों का ये हाल है तो पूरे देश का क्‍या हाल होगा. ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि देश में तीसरी लहर ने दस्‍तक दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के आंकड़ों को देखें तो महाराष्‍ट्र में हर बार की तरह ही तीसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में सिर्फ मई के महीने में ही 9000 बच्‍चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बच्‍चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने अब स्वास्थ्य विभाग के भी होश उड़ा दिए हैं. बच्‍चों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी से तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं तेल...

आपदा काल में भी रोगी कल्याण सिर्फ के खाते का पता नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगवा

 *संक्रमण काल में भी भ्रष्टाचार* *आपदा काल में भी, रोगी कल्याण समिति के खाते का पता नहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां* ------------------------ *रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष वर्तमान एसडीएम हैं*-------------------- ---------- भारत देश करोना महामारी से जूझ रहा है देश और प्रदेश की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपति समर्थ व्यक्ति सभी अस्पतालों की मदद करने में लगे हैं पर अस्पतालों में चलने वाला बैंक खाता लूट का अड्डा बन चुका है क्योंकि किसी का भी ध्यान नहीं जाता रोगी कल्याण समिति जहां पर सरकार द्वारा फंडिंग की जाती है और बीमार गरीब उपचार में आने वाले व्यक्तियों द्वारा ₹5 की रसीद काटकर रोगी कल्याण समिति में पैसा जमा कराया जाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में रोगी कल्याण समिति के खाते का अता पता नहीं है वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व बीएमओ गंगेव डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी से जब इस विषय पर बात की गई की सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कुछ सहयोग राशि जमा करा दी जाए जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को कुछ सुविधाएं प्राप्त हो ...

*1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे...*

मनीष गौतम रीवा  *1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे...* *🔥भोपाल : खास समाचार अपडेट* भोपाल एमपी में कोविड अब काबू में आ गया है. तीसरी वेव की आशंका के चलते राज्य सरकार ने एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयार शुरु कर दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूहों ने अनलॉक को लेकर सरकार से अनुशंसाएं की. प्रदेश के स्कूल, काॅलेज और काेचिंग सेंटर खोलने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है. यह समूह जल्दी ही बैठक कर सिफारिशें सरकार को देगा। *•5% से नीचे संक्रमण,वहां ढ़ील की तैयारी* मंत्री समूह की अनुसंशा पर अधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह के सामने प्रेजेंटेशन दिया. इसमें कहा गया कि जिन जिलों में संक्रमण दर 5% से नीचे हैं, वहां कर्फ्यू में ढ़ील देकर लोगों को राहत दी जा सकती है, लेकिन भोपाल और इंदौर में यह दर फिलहाल 5% से ज्यादा है. ऐसे में ज्यादा छूट नहीं देने की सिफारिश की गई है मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने बैठक में कहा कि भोपाल और इंदौर 40 दिन से ज्यादा समय से बंद है, इसलिए यहां भी थोड़ी राहत देना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौ...

तुला शत्रुओं का पराभव होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी।

 मनीष गौतम रीवा  🐏मेष सही काम का भी विरोध होगा। कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने के प्रति रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में चैन बना रहेगा। 🐂वृष धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। 👫मिथुन शत्रुभय रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से क्लेश होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐश्वर्य के साधनों पर सोच-समझकर खर्च करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि बाद में पछताना पड़े। दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे। नकारात्मकता हावी रहेगी। 🦀कर्क प्रतिद्वंद्विता कम होगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बिगड़ स...

*क्रेडिट क्रेडिट के खेल में जनता के साथ हो गया खेल* *आनन-फानन में मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई

 - *आस्था की शक्ति समाचार  -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*                           मध्य प्रदेश  *✍️अतीत गौतम ब्यूरो चीफ* 🔰मनगवां   📰 ब्रेकिंग *✍️मनीष गौतम  की कलम से* *क्रेडिट क्रेडिट के खेल में जनता के साथ हो गया खेल* *आनन-फानन में मनगवां  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई कोविड-19 जांच  हुई बंद* सूबे के मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे करोना कम किया जाए इसी संबंध में मनगवां में भी करोना जांच शुरू हुई थी और हर दिन लगभग 5 से 10 करोना मरीज भी निकल रहे थे लेकिन अब यह बंद कर दी गई यह किसके इशारे पर हुआ है यह तो क्रेडिट क्रेडिट का खेल खेल रहे  लोग ही बता पाएंगे लेकिन जब से यह  जांच केंद्र खुला था तबसे क्रेडिट क्रेडिट का खेल चल रहा था कहीं फलाने कभी ढिकाने कहते थे कि हमारे कारण यह  शुरू हुई है अब जांच बंद हो गई है लेकिन इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है किस कारण और क्यों बंद किया गया *क्रेडिट लेने वाले हुए गायब जनता हो र...