*संक्रमण काल में भी भ्रष्टाचार* *आपदा काल में भी, रोगी कल्याण समिति के खाते का पता नहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां* ------------------------ *रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष वर्तमान एसडीएम हैं*-------------------- ---------- भारत देश करोना महामारी से जूझ रहा है देश और प्रदेश की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपति समर्थ व्यक्ति सभी अस्पतालों की मदद करने में लगे हैं पर अस्पतालों में चलने वाला बैंक खाता लूट का अड्डा बन चुका है क्योंकि किसी का भी ध्यान नहीं जाता रोगी कल्याण समिति जहां पर सरकार द्वारा फंडिंग की जाती है और बीमार गरीब उपचार में आने वाले व्यक्तियों द्वारा ₹5 की रसीद काटकर रोगी कल्याण समिति में पैसा जमा कराया जाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में रोगी कल्याण समिति के खाते का अता पता नहीं है वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व बीएमओ गंगेव डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी से जब इस विषय पर बात की गई की सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कुछ सहयोग राशि जमा करा दी जाए जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को कुछ सुविधाएं प्राप्त हो ...