*शहरी एवं ग्रामीण नल जल योजना में करोड़ों का घपला कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में लोगों को* - *जल*
अतीत गौतम मनगवां की कलम से *शहरी एवं ग्रामीण नल जल योजना में करोड़ों का घपला कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में लोगों को* - *जल* --------------------------------------------------- एक और पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस पानी के लिए तरस रहा है आम जनता को महामारी भी मार रही है और अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से पानी की त्राहि-त्राहि भी भारी भीषण गर्मी में आम जनता को मरने में मजबूर कर रही हैं *नगर निगम रीवा अंतर्गत शहरी नल जल योजना में पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार कर रहे आम जनमानस से सौदा-* रीवा जिले के कर्तव्यनिष्ठ यशस्वी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के प्रयास से रीवा शहर को मीठा पानी देने का भरपूर प्रयास किया गया उनके अथक प्रयास से रीवा शहर में आम जनमानस को मीठा पानी प्राप्त भी हुआ कुछ क्षेत्रों में जैसे बरा इटोरा यूनिवर्सिटी क्षेत्र में नल जल योजना के अंतर्गत लोगों को पीने का पानी अप्रैल-मई माह में घर घर पहुंचाने का वादा किया गया था पर नगर निगम में बैठे अधिकारियों की मिली...