आस्था की शक्ति की पहल घर में रहकर सुरक्षित होली मनाएं नेचुरल रंगों का प्रयोग करें Holi 2021: होली में चौखट पर घात लगाए बैठेगा कोरोना, ऐसे करें वायरस की एंट्री ब्लॉक
मनीष गौतम रीवा आस्था की शक्ति की पहल घर में रहकर सुरक्षित होली मनाएं नेचुरल रंगों का प्रयोग करें Holi 2021: होली में चौखट पर घात लगाए बैठेगा कोरोना, ऐसे करें वायरस की एंट्री ब्लॉक 1/8 भारत के तमाम राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में होली का त्योहार महामारी के इस संकट को और बढ़ा सकता है. अगर होली पर आप कोरोना वायरस के संक्रमण को घर में घुसने से रोकना चाहते हैं तो 8 बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. 2/8 1. होली पर घर में आने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों में कोरोना के लक्षणों की पहचान करें. अगर उन्हें खांसी, बुखार या किसी अन्य लक्षण की शिकायत है तो उन्हें घर आने का न्योता न दें. घर या पार्क में ज्यादा लोगों को इकट्ठा न करें. गुलाल या रंग लगाते समय भी पूरा एहतियात बरतें. 3/8 2. होली खेलने के लिए सिर्फ ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें. पिचकारी से होली खेलें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके. रंग लगाने के बाद पास जाकर गले लगने या हाथ मिलाने की बजाय मुंह से बोलकर शुभकामनाएं दें. 4/8 3. होली के जश्न में गाइडलाइंस न भूल...