सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे पानी टंकी का विद्युत केवल चोरी हुआ जिससे पानी सप्लाई हुआ ठप्प

सच वही जो आप देख रहे है  ------------------------------------ * रीवा जिले के ग्राम पंचायत पैपखार मे ठेकेदार महेंद्र सिंह द्वारा  फर्जी तरीके से पानी टंकी का निर्माण कार्य करवा कर राशि डकार ली गई* * पानी टंकी सप्लाई के कार्य से  सड़क ध्वस्त हो गई  और  निर्माण कार्य  अधूरा छोड़ दिया गया* *जनपद  पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे  पानी टंकी का विद्युत केवल चोरी हुआ जिससे पानी सप्लाई हुआ ठप्प* ====================== ग्राम पंचायत पैपखार मे दो बर्ष पहले नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार महेंद्र सिंह के द्वारा कराया गया जो पूरी तरह फर्जी तरीके से किया गया विगत दो बर्ष के अंदर  पानी टंकी की पाइप लाइन सड़क के बीचो बीच कार्य  करवाने से सड़क ध्वस्त हो जिससे समस्या इतनी  बढ़ी की सड़क मे पैदल  चलना मुश्किल हो गया और सही तरीके से कार्य भी नहीं कराया गया ठेकेदार द्वारा  कमजोर पाइप लगाकर छोड़ दिया गया जिसमे आये दिन सड़क मे पानी भर जाता था यही नहीं पानी सप्लाई को लगातार दस दिन तक चालू किया जाँच के लिए उसके बाद 14दिसम...

*•बिजली विभाग द्वारा बरसैता फीडर की लाइन बंद करने से दर्जनों गांवों के लोग अंधेरे में और पानी के लिए मोहताज* *•15 घंटे से लाइट ना रहने से दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश*

मनीष गौतम रीवा  *•बिजली विभाग द्वारा बरसैता  फीडर की लाइन बंद करने से दर्जनों गांवों के लोग अंधेरे में और पानी के लिए मोहताज* *•15 घंटे से लाइट ना रहने  से दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश* *🔺:-रीवा* हम आपको बता दे कि कल बिजली ऑफिस मनगवा में एक दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों द्वारा अधिकारी के साथ मारपीट की गई इसके बाद गुस्साए बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गुढ़ क्षेत्र के बरसैता फीडर की लाइन बंद करा दी गई थी लेकिन बरसैता फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके साथ मारपीट की गई है तो वह पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बनाएं कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ जाए इन बेचारे ग्राम वासियों का क्या दोष जो कल से अंधेरे में रह रहे हैं और पानी के लिए भटक रहे और मारपीट करनें बाला ब्यक्ति जहाँ का है वहाँ की बिजली बन्द करना चाहिए या फिर पूरे मनगवाँ क्षेत्र की,आखिर बरसैता फिडर  बन्द करनें का मतलव क्या ??? बरसैता फिडर में रहनें बाले लोगों का क्या गुनाह है ??? अपराधियों को पकडनें के लिए बिजली विभाग पुलिस स्टेशन में विभागीय दबाव बनाए।बरसैता फिडर की बिजली बन्द करन...

*28 फरवरी को होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण--*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से   *28 फरवरी को होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण--*   *मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के हाथों होगा लोकार्पण-* रीवा जिले के तहसील मनगवां मलकपुर तालाब स्थित शासकीय महाविद्यालय नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के लिए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव 28 फरवरी 2021 को दोपहर 2:00 बजे मनगवा पहुंचेंगे और शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण कार्यक्रम होगा भवन निर्माण का कार्य वर्ल्ड बैंक के माध्यम से रमन जैस्वाल द्वारा भवन का कार्य कराया गया भवन की कुल लागत 6.50 करोड़ की लागत से बना हुआ है मलकपुर तालाब की 4 एकड़ जमीन पर नवनिर्मित भवन स्थित है वर्तमान स्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर कमलेंद्र सिंह जी ने बताया कि हमारे यहां आर्ट संकाय की व्यवस्था छात्रों के लिए है जिसमें अभी समाजशास्त्र विषय उपलब्ध नहीं है हमारे यहां कुल 475 छात्र अध्यनरत है जिनके लिए अभी पर्याप्त भवन की व्यवस्था हो गई है शासकीय महाविद्यालय मनगवां में टोटल स्टाफ 14 लोगों का है जिसमें 3 नियमित कर्मचारी हैं और 11 अतिथि शिक्षक और डेलीवेज...

▪अमहिया की सत्ता का अंत ▪रीवा की सियासत में नई हवा

मनीष गौतम रीवा   ▪बजा डंका गिरीश का* ▪अमहिया की सत्ता का अंत ▪रीवा की सियासत में नई हवा ▪पार्षदी टिकट अब व्हाइट      हाउस से बंटेगी रीवा।  मध्यप्रदेश की सियासत में आज का पल निर्णायक था। गिरीश गौतम की जिन्दगी का एक लम्हा उन्हें विधान सभा अध्यक्ष बनाकर माननीय कर दिया। इसी के साथ रीवा की सियासत में एक नये अध्याय का श्रीगणेश हुआ। अमहिया की राजनीति का पर्दा आने वाले समय तक के लिए ,हमेशा के लिए गिर गया। सत्ता का केन्द्र अब अमहिया से हटकर चौरसिया धर्मकांटा के पास पहुंच गया। यानी व्हाइट हाउस। यह बदलाव आगामी मेयर चुनाव के लिए भी बड़ा अहम साबित होगा। गिरीश गौतम के विधान सभा अध्यक्ष बनने से बहुतों के चेहरे कमल की तरह खिल गए। क्यों कि ,गिरीश गौतम ने अपने लिए सत्ता का नया गंणतंत्र गढ़ लिए हैं। वे विधायक खुश हुए ,जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिह को साफ साफ कह दिया था कि, यदि सत्ता की बागडोर इस बार नहीं बदली गई, तो हम सभी इस्तीफा दे देंगे। सात विधायकों की ताकत ने संगठन को,हाईकमान को और शिवराज को अपनी पसंद बदलने के लिए विवश किया। यह बदलाव पिछली दफा मंत्री मंडल के गठन के समय ...

🎉 मध्य प्रदेश के नये विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 💐💐👌💐💐💐💐💐💐💐👌👌👌👌👌 राजनीतिक पंडितों को चौकाया संघर्ष की कहानी

 मनीष गौतम रीवा  🎉 मध्य प्रदेश के नये विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 💐💐👌💐💐💐💐💐💐💐👌👌👌👌👌 राजनीतिक पंडितों को चौकाया संघर्ष की कहानी आज से करीब 18 साल पहले भाजपा में शामिल होते ही गिरीश गौतम की चुनावी सियासत ने भी सफलता का रास्ता चुन लिया।दिग्गज श्रीनिवासन तिवारी को हरा कर विधायक बने।वह अपने पहले दो चुनाव सीपीआई से लड़ कर हारे थे।वह पिछले चार टर्म से लगातार विंध्य क्षेत्र की अलग अलग सीटों से विधानसभा पहुंच रहे हैं।मैंने उनकी 18 साल पहले की संघर्ष की राजनीति को करीब से देखा था।जनता से जुड़े मुद्दों पर ही वह अपनी राजनीति केंद्रित रखते थे।उनकी पहचान शुद्ध कम्युनिस्ट के रूप में थी।वह कानून के भी बहुत अच्छे जानकार हैं।काले कोट में भी वह तीखी बहस के लिए जाने जाते थे।छात्र राजनीति में भी वह हमेशा आगे चलने वाले नेता रहे हैं।साल 1977  में राजनीति की मुख्यधारा में आने के बाद भी उनकी राजनीति किसान, मज़दूर और छात्रों पर ही केंद्रित रही है। मध्य प्रदेश की सत्ता में विंध्य क्षेत्र का लम्बे समय तक दखल रहा है।स्व अर्जुन सिंह और स्व श्रीनिवास तिवारी के इर्द-गिर्द बहुत सालों तक एमप...

*'दृश्यम' की तरह प्रेमिका की हत्या:सतना में डेंटिस्ट ने गला घोंटकर असिस्टेंट की हत्या की, कुत्ते के साथ युवती का शव दफनाया; शादी का बना रही थी दबाव*

मनीष गौतम रीवा   *'दृश्यम' की तरह प्रेमिका की   में डेंटिस्ट ने गला घोंटकर असिस्टेंट की हत्या की, कुत्ते के साथ युवती का शव दफनाया; शादी का बना रही थी दबाव* *मास्क पहने हुए आरोपी डॉक्टर। दूसरे फोटो में विभा केवट।* सतना-डॉक्टर ने सोचा था, नमक से युवती का शव गल जाएगा, ऊपर कुत्ते को दफनाया ताकि खुदाई होने पर प्रेमिका का सुराग नहीं मिले सतना में फिल्म दृश्यम जैसा मामला सामने आया है। डेंटिस्ट ने अपनी असिस्टेंट की हत्या की। क्लीनिक के पास ही उसे दफना दिया। किसी को शक न हो, इसलिए उसके ऊपर कुत्ते को दफन कर दिया। युवती के माता-पिता को डेंटिस्ट झांसा देता रहा कि उसकी नौकरी कहीं और लग गई है। वह कुछ दिनों बाद लौट आएगी। बेटी से जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती की काल डिटेल निकाली तो उसकी आखिरी लोकेशन क्लीनिक के पास ही मिली। सख्ती करने पर डॉक्टर ने सच उगल दिया। पुलिस के मुताबिक विभा केवट (24) एलएलबी की छात्रा थी, वह मल्लाहन टोला धवारी में रहती थी। वहीं आशुतोष कन्या धवारी स्कूल के शिक्षक का बेटा है, वह शिवराजपुर का मूल निवासी है। यहां एमप...

*किसान नेता राकेश टिकैत की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, 13 बड़े शहरों में फैली 80 करोड़ की प्रोपर्टी...??*

मनीष गौतम रीवा   *किसान नेता राकेश टिकैत की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, 13 बड़े शहरों में फैली 80 करोड़ की प्रोपर्टी...??* 💥✍ नये कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 76 दिनों से जारी है। वहीं केंद्र और किसान दोनों अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुये है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। किसान आंदोलन में कई तरह की बातें सामने आ रही थी कि आंदोलन करने वाले प्रदर्शनकारी गरीब नहीं है। ये तो अमीर किसान है बिचौलिया या फिर आढ़ती है। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा उनकी संपत्ति से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट खुलासे के मुताबिक, 4 राज्यों के 13 शहरों में राकेश टिकैत की 80 करोड़ की संपत्ति है। जैसे, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, बदायूं, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून, रूड़की, हरिद्वार और मुंबई शामिल हैं। आपको बता दें कि राकेश टिकैत खुदको किसान बताते हुये आये है। वे कहते है कि वह किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का दावा करते है। साथ ही किसान आंदोलन का चर्चित चे...