सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

🐅सिंह उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। बड़े एवं प्रतिष्ठित लोगों से संबंधों का लाभ मिल सकेगा। जोखिम, जवाबदारी के कामों में सावधानी आवश्यक है। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा।

 मनीष गौतम रीवा  🐏मेष मेहनत रंग लाएगी। कार्य की प्रशंसा होगी। यात्रा सफल रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। लाभ होगा। वाहन क्रय करने के योग बनेंगे। इच्छाशक्ति का लाभ मिलेगा। पारिवारिक वातावरण से आशान्वित रहेंगे। स्थायी संपत्ति, क्रय-विक्रय से लाभ की संभावना है। 🐂वृष पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। मेहनत अधिक होगी। थकान रहेगी। व्यर्थ खींचतान में नुकसान संभव है। आर्थिक मामलों में विश्वास, भरोसे में नहीं रहें। दिन प्रतिकूल रहेगा। स्वभावगत चंचलता में कमी करना होगी। 👫मिथुन विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक व्यापारिक योजनाओं को अंजाम दें। विद्यार्थी शिक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करेंगे। यात्रा न करें। पुराना रोग उभर सकता है। कार्य में लापरवाही व जल्दबाजी न करें। कुसंगति से बचें। 🦀कर्क विवेक से कार्य करें। दूसरों पर विश्वास न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापारिक प्रतिष्ठा, लेन-देन अन्य कानूनी परेशानी संभव है। परिवार में किसी से विवाद होने की आशंका है। अनिश्चितता का वातावरण रहेगा। अपने कार्य-निर्णय गुप्त रखें। व्ययवृ...

मध्यम वर्ग के सपनो को साकार करने वाला आम बजट- जाने संक्षेप में लाइन टू लाइन

 मनीष गौतम रीवा  मध्यम वर्ग के सपनो को साकार करने वाला आम बजट- जाने संक्षेप में लाइन टू लाइन ◆ आयकर छूट सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख ◆ अब 5 लाख की आय पर कोई टेक्स नही ◆ निवेश के साथ तमाम छूट मिलाकर 6,5 लाख तक कि टेक्स छूट ◆ 3 करोड़ लोग टेक्स दायरे से बाहर हुए, ◆ साल 2020-21 में ये टेक्स दरें लागू होगी ◆ स्टेंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ा कर 50 हजार हुई ◆ घर-आफिस के किराए पर दो साल तक टेक्स नही ◆ नए घर बनाने वालों को इन्कमटैक्स छूट मिलेगी ◆ 1 घर बेच कर 2 घर लेने से केपिटल गेन्स टेक्स नही, ◆ सालाना 2,40 लाख हाउस रेंट पर TDS नही ◆ सस्ते घर के लिए इन्कमटैक्स छूट 1 साल बढ़ी, ◆ 40 हजार की ब्याज आय पर TDS नही ◆सरकार ने  ग्रेच्युटी की सीमा 10 से बढ़ा कर 30 लाख की ◆ नई कॉरपरेट कम्पनियों को 25 प्रतिशत कॉरपोरेट टेक्स देना होगा ◆ अनसोल्ड इन्वेंटरी पर 2 साल की टेक्स छूट यानी बिल्डर को बिन बिके मकान-दुकान पर 2 साल तक टेक्स नही देना होगा ◆ FY 20 में फूड सब्सिडी1.84 लाख करोड़ ₹ ◆ FY 20 में फर्टिलाइजर सब्सिडी 74986 करोड़ ◆ किसानों सम्मान निधि के तहत 75 हजार करोड़ का प्रावधान ◆ किसान क्रेडिट कार्ड...

*बजट 2021 ~~~ इनकम टैक्स जस का तस; न स्लैब बदला, न कोई छूट मिली; घर के लिए ब्याज में 1.5 लाख की एक्स्ट्रा छूट 1 साल और बढ़ाई*

मनीष गौतम रीवा   *बजट 2021 ~~~  इनकम टैक्स जस का तस; न स्लैब बदला, न कोई छूट मिली; घर के लिए ब्याज में 1.5 लाख की एक्स्ट्रा छूट 1 साल और बढ़ाई* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। इसमें मिडिल क्लास खाली हाथ ही रहा। सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया, न ही कोई छूट दी। हालांकि, किफायती घर खरीदने वालों को ब्याज में 1.5 लाख रुपए की एक्स्ट्रा छूट का समय एक साल बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया। वहीं 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट भी दी है। भास्कर सर्वे: आप तय करें कि कैसा है ये बजट। दो सवालों के जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें बजट की बड़ी बातें टैक्स से जुड़े ऐलान वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी की 75वीं सालगिरह पर हम 75 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजंस को राहत देना चाहते हैं। उन्हें अब IT रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। अभी टैक्स रिअसेसमेंट 6 साल और गंभीर मामलों में 10 साल बाद भी केस खोले जा सकते थे। अब इसे घटाकर 3 साल किया जा रहा है। गंभीर मामलों में जब एक साल में 50 लाख से ज्यादा की इनकम...

*•गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच से ही तहसीलदार को कर दिया निलंबित,*

मनीष गौतम रीवा  *•गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच से ही तहसीलदार को कर दिया निलंबित,*  *•जनता की तालियां बजी, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप* *🔺:-दतिया।* मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को बड़ौनी प्रवास पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन की घोषणा कर दी। गृहमंत्री के इस घोषणा से जहाँ ग्रामीण जनता ने तालिया पीटना शुरू कर दिया। वहीं प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।बता दें बड़ौनी प्रवास के दौरान पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष राजस्व सम्बन्धी शिकायतें पहुँच गई। इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा को निलंबित करने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है की कार्यक्रम स्थल में तहसील संबंधी समस्याओं सहित अन्य मामलों को लेकर करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन सौंपकर अवगत कराया था। *•प्रोटोकॉल का पालन ना करना तहसीलदार को पड़ा मंहगा* बताया जा रहा है ग्रामीणों के आवेदन लेने और उनकी शिकायतों को सुनने के बाद उन्होंने मंच पर सम्बंधित तहसील के अधिकारियों को मंच ...

गणेश चतुर्थी पर आज होगी सुख-समृद्धि की प्रार्थना

 मनीष गौतम रीवा  गणेश चतुर्थी पर आज होगी सुख-समृद्धि की प्रार्थना  पद्म पुराण के मुताबिक माता पार्वती को खुद भगवान गणेश ने ही बताया था इस व्रत के बारे में आज माघ महीने की संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इसे तिल चतुर्थी और सकट चौथ भी कहा जाता है। इस व्रत को करने से पूरे साल की सभी चतुर्थी तिथि के व्रत का फल मिलता है। इसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि पद्म पुराण के मुताबिक इस व्रत को स्वयं भगवान गणेश ने मां पार्वती को बताया था। वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी गणेश चतुर्थी कहलाती है। लेकिन माघ मास की चतुर्थी तिल संकटा चौथ कहलाती है। पद्म पुराण: गणेशजी को मिला वरदान पद्म पुराण के मुताबिक इस तिथि पर कार्तिकेय के साथ पृथ्वी की परिक्रमा लगाने की प्रतिस्पर्धा में भगवान गणेश ने पृथ्वी की बजाय भगवान शिव-पार्वती की सात बार परिक्रमा की थी। तब शिवजी ने प्रसन्न होकर देवताओं में प्रमुख मानते हुए उनको प्रथम पूजा का अधिकार दिया था। तिल का इस्तेमाल होने से एक नाम तिल चतुर्थी भी सकट चतुर्थी पर महिलाएं सुख-सौभाग्य, संतान की समृद्धि और परिवार के कल्याण की इच्छा से ये व्रत रखती हैं...

👉 *सरकारी जमीन के खुर्द बुर्द मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा और तहसीलदार दीपिका पाव को 25 हज़ार प्रत्येक को जुर्माने का कारण बताओ नोटिस//*

 अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *MP//Rewa// तहसीलदार को समझ आया आरटीआई और राजस्व कानून में अंतर// सरकारी जमीन के खुर्द बुर्द मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा और तहसीलदार दीपिका पाव को 25 हज़ार प्रत्येक को जुर्माने का कारण बताओ नोटिस// जानकारी छुपाना और आवेदक को राजस्व न्यायालय की तरह पेशी करना पड़ गया मंहगा, समझ आ गया आरटीआई कानून और राजस्व में अंतर // राजस्व को अपनी बपौती समझ बैठे अधिकारियों को आरटीआइ कानून को हल्के में लेना पड़ रहा मंहगा* --------------------- 👉 *तहसीलदार को समझ आया आरटीआई और राजस्व कानून में अंतर//* 👉 *सरकारी जमीन के खुर्द बुर्द मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा और तहसीलदार दीपिका पाव को 25 हज़ार प्रत्येक को जुर्माने का कारण बताओ नोटिस//* 👉 *जानकारी छुपाना और आवेदक को राजस्व न्यायालय की तरह पेशी करना पड़ गया मंहगा, समझ आ गया आरटीआई कानून और राजस्व में अंतर //* 👉 *राजस्व को अपनी बपौती समझ बैठे अधिकारियों को आरटीआइ को हल्के में लेना पड़ा भारी*     सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार कार्यवाही करते हुए एक लंबे अरस...

*सचिव ग्राम पंचायत बरहुला जनपद पंचायत जवा निलंबित!*

 मनीष गौतम रीवा  *सचिव ग्राम पंचायत बरहुला जनपद पंचायत जवा निलंबित!* रीवा--ग्राम पंचायत बरहुला सरपंच श्री देवदत्त तिवारी एवम सचिव श्री गोविन्द प्रसाद पाठक कि प्राप्त शिकायतों का श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए शिकायत के तय समय सीमा में जाँच के निर्देश दिए गए।     जाँच प्रतिवे दन एवम स्थल निरीक्षण अनुसार सरपंच, सचिव के विरुद्ध पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मे राशि आहरित पाई गई जबकि कि मौके में सड़क निर्माण नही पाया गया,मजदूरी का भुगतान करीबी रिस्तेदार के नाम पाया गया,साथ ही बरहुला शाला भवनों के मरम्मत के नाम पर राशि अनैतिक आहरित की गई। जो अपर सचिव पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग (म्र प्र) के निर्देश अनुसार वित्तीय अनियमितता एवम दुर्विनियोजन (गबन) या प्रभक्षण हुआ है तो ऐसे मामलों में बिना समय गबाए गबन ,शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी एवम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राशि  अन्तरण के कृत्य पर संबंधित के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए। उक्त के निर्देश तारतम्य में श्री गोविंद प्रसाद पाठक सचिव ग्राम तत्काल प्रभाव ...