सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

*रीवा से केवड़िया के लिये सीधी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है

 💥 *बड़ी खबर*💥 * अब ट्रेन के जरिए भी "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" तक पहुंच सकेंगे रीवा सतना के लोग* अतीत गौतम  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विंध्य के लिए नए वर्ष में नई सौगात दी है, रीवा से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ के लिए चलेगी ट्रेन, PM नरेंद्र मोदी ने नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है जिसमें एक ट्रेन रीवा से केवड़िया के लिये साप्ताहिक चलेगी। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी हरी झंडी दिखाकर रीवा के लिए रवाना किया जायेगा। उक्त ट्रेन 17 जनवरी को रीवा पहुंचेगी और उसी दिन केवड़िया के लिये रवाना हो जाएगी। हालांकि दो ट्रेने रीवा से राजकोट एवं बड़ोदा के लिये पहले से चल रही हैं। अब यह तीसरी ट्रेन चलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें एक रीवा के लिये भी होगी।  रीवा से केवड़िया *रीवा से केवड़िया के लिये सीधी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। उक्त ट्रेन रीवा से सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, अहमदाबाद, बड़ोदा के रास्ते केवड़िया पहुंचेगी* रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20905/06 केवडिया-रीवा महामना (सूरत होकर) के अलाव...

अतिक्रमण कारी द्वारा गाली गलौच की झूँठी रिपोर्ट के बाद मऊगंज पुलिस एक्शन में आ गई

*चाकघाट के बाद मऊगंज में अतिक्रमणकारियो के बचाव में उतरी भ्रस्ट पुलिस* **जिले का सर्वाधिक अनैतिक और भ्रस्ट बन चुका है पुलिस थाना मऊगंज* * अव्यवस्था को बढ़ावा देने पर उतारू पुलिस आखिर अतिक्रमण कारी के पक्ष में खड़ी होने के पीछे बजह क्या* मऊगंज- घटित हो रहे अपराधों चोरी अबैध कारोबार आदि को रोकने विफल मऊगंज पुलिस मऊगंज वार्ड क्रमांक 08 में हो रहे ताबड़तोड़ सड़क और नाली पर अतिक्रमण की शिकायत पर जब लगातार प्रशासन मूक दर्शक रहा तो ऐसे में अतिक्रमण का विरोध आस पड़ोस के लोगो के रिटायर्ड प्रोफेसर के द्वारा शासकीय नाली पर किए जाने पर विरोध किया गया। जिसको लेकर अतिक्रमण कारी द्वारा गाली गलौच की झूँठी  रिपोर्ट के बाद मऊगंज पुलिस एक्शन में आ गई है। यहां पर ए एस पी मऊगंज व एस डी ओ पी की मौजूदगी है। तो वह जनता को बताए कि कहीं भी यदि जनसमस्या को बढ़ाने बाले सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन अपनी जवाबदेही से भाग रहा हो तो जनता उसका विरोध नही करे। कहीं पर अनैतिक कार्य हो रहे तो लोग मूकदर्शक बने रहे।  और यदि वह उसका विरोध करे तो पुलिस उल्टा अव्यवस्था फैलाने बालों के पक्ष में खड़ी हो जाय। रीवा पुलिस वैसे भ...

मकर संक्रांति पर शनि समेत ये पांच ग्रहों का बन रहा विशेष योग, जानें किन जातक पर रहेगी इन सबकी कृपा...

 मनीष गौतम रीवा  मकर संक्रांति पर शनि समेत ये पांच ग्रहों का बन रहा विशेष योग, जानें किन जातक पर रहेगी इन सबकी कृपा... मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी 2021 को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते है. इस दिन जब सूर्य राशि परिवर्तन करते है इसी समय का विशेष महत्व होता है. इस साल मकर संक्रांति पर विशेष योग बन रहा है, क्योंकि सूर्य के साथ पांच ग्रह मकर राशि में विराजमान रहेंगे. सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान-दान, पूजा का विशेष महत्व होता है. आइए जानते है इस बार की मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ खास बातें... कब है मकर संक्रांति का पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में मकर राशि में सूर्य प्रवेश का विशेष महत्व माना गया है. सूर्य देव मकर संक्रांति के दिन उत्तरायण होते है इसे सूर्य का राशि परिवर्तन भी कहते है. साल 2021 की मकर संक्रांति क्यों है इतना विशेष इस बार कीमकर संक्रांति कई मायनों में विशेष है...

मकर संक्रांति 2021 इस साल बेहद खास संयोग में आ रहा है।

 मनीष गौतम रीवा  मकर संक्रांति 2021 इस साल बेहद खास संयोग में आ रहा है।  इस पर अच्छी बात यह भी है कि इस साल मकर संक्रांति की तिथि को लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन भी नहीं है। इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही पूरे देश में मनाई जाएगी। इसी दिन पोंगल, बिहू और उत्तरायण पर्व भी मनाया जाएगा। 2/6मकर संक्रांति पर सूर्य का मकर में प्रवेश मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाए जाने की वजह यह है कि इस साल ग्रहों के राजा सूर्य का मकर राशि में आगमन गुरुवार 14 जनवरी को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है। गुरुवार को संक्रांति होने की वजह से यह नंदा और नक्षत्रानुसार महोदरी संक्रांति मानी जाएगी जो ब्राह्मणों, शिक्षकों, लेखकों, छात्रों के लिए लाभप्रद और शुभ रहेगी। शास्त्रों का मत है कि संक्रांति के 6 घंटे 24 मिनट पहले से पुण्य काल का आरंभ हो जात है। इसलिए इस वर्ष ब्रह्म मुहूर्त से संक्रांति का स्नान दान पुण्य किया जा सकेगा। इस दिन दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक का समय संक्रांति से संबंधित धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम रहेगा। वैसे पूरे दिन भी स्नान दान किया जा सकता है। भगवान शिव ने गणेश के अलावा इनके भी काटे ...

114 एकड़ तालाब में भारी अतिक्रमण प्रशासनिक अधिकारी मौन

 अतीत गौतम मनगवां  114 एकड़ तालाब में भारी अतिक्रमण प्रशासनिक अधिकारी मौन जमीन पर भू माफियाओं की पैनी नज़र -*   *मध्य प्रदेश सरकार  का आदेश भी  हुआ बेअसर ,कलेक्टर रीवा भी  नहीं खाली करा पाए  114 एकड़ का मलकपुर तालाब मनगवां* --  *मनगवां के इतिहास में सेंगर राजवंश----------------*   *रानी मलकावती ने बनवाया 114 एकड़ का मलकपुर तालाब -------*  कुछ ही दिन पूर्व  भोथी गांव में 8 एकड़ का तालाब था जिसमें हरिजन आदिवासियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था जिसमें मनगवां एसडीएम एके सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया गया परंतु जहां पर एसडीएम साहब बैठते हैं उसी जमीन नंबर पर मलकपुर तालाब के चारों ओर अतिक्रमणकारियों द्वारा भारी मात्रा में मलकपुर तालाब को अतिक्रमण किया गया है इतना ही नहीं कुछ दिनों पूर्व शासकीय आईटीआई मनगवां की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया तहसीलदार मनगवां दीपिका पाव के द्वारा जेसीबी जप्त कर चालान किया गया था परंतु जमीन को खाली कराकर संस्था को वापस नहीं किया गया *आखिर क्यों* प्रशासनिक अधि...

मनोकामना जरूर पूरी होती है इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में

 मनीष गौतम   मनोकामना जरूर पूरी होती है इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित खजराना गणेश मंदिर के चमत्कार भक्तों में काफी लोकप्रिय हैं। यह देश का एक विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर है। खजराना गणेश से जुड़़ी मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। मन्नत पूरी होने पर भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाया जाता है। खजराना गणेश मंदिर के भगवान गणेश ने मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को स्वप्न दिया था। इस सपने के बारे में उन्होंने सभी को बताया था, जिसके बाद रानी अहिल्या बाई होलकर ने इस स्वप्न के बारे में सुना तो उन्होंने बेहद गंभीरता से लिया और स्वप्न के अनुसार उस जगह खुदाई करवाई गई तो ठीक वैसी ही भगवान गणेश की प्रतिमा प्राप्त हुई। जिसके बाद यहां मंदिर निर्माण करवाया गया। आज भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होने से इस मंदिर को विश्व स्तर की ख्याति प्राप्त हो चुकी है।   होलकर वंश की महारानी ने बनवाया था मंदिर   इंदौर का खजराना स्थित गणेश मंदिर का निर्माण 1735 मे...

सम्मेलन के तीसरे दिन के मुख्य वक्ता के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा माननीय जस्टिस अरुण कुमार सिंह

  *आज 9जनवरी को पधारेंगे रामकथा मर्मज्ञ जस्टिस अरुण कुमार सिंह तीन दिन से बह रही है हनुमाना में कथा त्रिवेणी-- हनुमना-* जज जैसे सम्मानित पोस्ट पर पद आसीन होते हुए भी अपने आराध्य परमात्मा श्री राम के प्रति अटूट आस्था श्रद्धा व विश्वास एवं आम जनमानस के भावनाओं के सम्मान में हनुमना में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाली ब्रह्मलीन पंडित सूर्य प्रताप मिश्र स्मृति अखिल भारतीय मानस पधार रहे हैं।    उल्लेखनीय है कि तकरीबन 8 दशक से चले आ रहे हनुमना में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मानस सम्मेलन में इस वर्ष भी देश के जाने-माने अनेक विद्वानों  द्वारा राम कथा की त्रिवेणी  बहाई जा रही है जिसमें कामदगिरि चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूप आचार्य जी महाराज ने जहां मानस के अनेक गूढ़ रहस्य को उद्धृत करते हुए जनमानस को कहा कि जिसके जीवन में राम नहीं उसका जीवन किसी काम का नहीं।  तुलसी शोध संस्थान के पूर्व निर्देशक तथा राम कथा से जुड़े अनेक प्रसंगों पर शोध कर चुके अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रोफेसर अवधेश पांडे ने हनुमत चरित्र पर प्रकाश ...