सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

*विधायक के सहारे कहीं नप ना जाए शुक्ला जी*

  मनीष गौतम की कलम से  *विधायक के सहारे कहीं नप ना जाए शुक्ला जी* विधायक के कंधे का उपयोग पर्दे के पीछे रह कर करने वाले निलंबित टीआई की जल्द ही बढ सकती है मुश्किलें, मुख्यालय से तलब की गई पूरे सर्विस काल की गोपनी जानकारी रीवा मंनगवा थाने से निलंबित किए गए टीआई द्वारा पर्दे के पीछे रहकर एसपी के खिलाफ विधायक के कंधे का उपयोग करने वाले टीआई की मुश्किलें अब बढ चुकी है, दरअसल पुलिस मुख्यालय ने इनके पूरे सर्विस काल की गोपनीय जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी है, जिसके बाद इनके ऊपर कर्यवाई की अब बड़ी गाज गिरने की संभावना है, सूत्रों की माने तो एकत्रित की गई गोपनीय जानकारी के दौरान अधिकारियों के बारे में अपशब्दों का उपयोग करने सहित एक जन प्रतिनिधि को 30 हजार रूपए हर माह कुर्सी बचाने के लिए दिए जाने की बात भी सामने आई है, साथ मुख्यालय से यह भी जानकारी तलब की गई है, की इनके सोहागी थाना प्रभारी की पदस्थापना के दौरान नारीबारी में बस से गाजा तस्करी करते पकड़ा जाने वाले से इनके क्या सम्बन्ध है, इनके रेलवे में पदस्थापना के दौरान टीआई से एसआई क्यू बैकेट कर दिया गया था, त्योथर न्यायालय से इनके खिल...

*•बिधायक पंचूलाल एक टी आई के लिए खुलकर फोङा चिट्टी बम* *•मनगवा  टी आई  सुरेश शुक्ल को लेकर मच सकतीं हैं घमासान*

अतीत  गौतम रीवा    *•बिधायक पंचूलाल एक टी आई के लिए खुलकर फोङा चिट्टी बम* *•मनगवा  टी आई  सुरेश शुक्ल को लेकर मच सकतीं हैं घमासान*  *•विधायक किसके इशारे पर ये साहसिक कदम उठाया है यह विचारणीय पहलू है* *रीवा* मनगवा विधायक पंचूलाल ने अपनी सरकार में ही अब ऐसा लगता है कि प्रताणित है या फिर  महत्व नहीं मिल रहा है जिसके चलते पूरी तरह से मैदान पर कूद सकते हैं,,, एक पत्र लिखा है कि  मनगवा  टी आई सुरेश शुक्ल को क्यों हटाया गया है,   जबकि  मऊगंज के पथरिया मे शराब मामले को लेकर हत्या हुई धरना प्रदर्शन सङक जाम हुआ तो टी आई को क्यों नहीं हटाया गया,,, आखिर रीवा  एस पी क़ानून व्यवस्था को कायम रखने मे असफल हो गयें तो अपनी निजी तौर पर दबाव की कार्रवाई करने लगे हैं,,,   पंचूलाल  मनगवा से बिधायक है,, दो बार  देवतालाब से विधायक रह चुके हैं,, इसके पूर्व  पत्नी  पन्ना बाई मनगवा से बिधायक रहीं हैं,, वरिष्ठ विधायक व मंत्री बनने की पात्रता मे सबसे आगे रीवा जिले से चर्चा में रहने वाले पंचूलाल प्रजापति  वैसे  मनगवा विधाय...

👫मिथुन झंझटों में न पड़ें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। पढ़ें आज सभी 12 राशियों का फल

  मनीष गौतम  *💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮* देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके। नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।। विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।। 🐏मेष नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। राजकीय बाधा संभव है। नए काम मिल सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। यात्रा की योजना बनेगी। 🐂वृष राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। व्यय होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। भाइयों का सहयोग समय पर मिलेगा। 👫मिथुन झंझटों में न पड़ें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। आय में कमी हो सकती है। धनहानि की आशंका बनती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों की अपेक्षा बढ़ेगी। न चाहकर भी विवाद हो सकता है। 🦀कर्क तंत्र-मंत्र में रुझान रहेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। रुके कार्यों में...

*अब की सरपंच हमहू का बनाई दिहे*

अतीत गौतम मनगवां  *अब की सरपंच हमहू का बनाई दिहे*  *सामने आने लगे समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन ----------* मनगवां--- पंचायत चुनाव की तिथि की लगभग घोषणा होने के बाद रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी बयार बहनी शुरू हो गई है। प्रत्येक गांव के चाय पान की दुकानों पर राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जिले की लगभग सभी ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूर्व में ही पूरी हो जाने के बाद से प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए इन दिनों युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता ज्यादा सामने आ रहे हैं  *181कॉल सेंटर एवं सूचना का अधिकार बना सबसे बड़ा अस्त्र*  आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद से ही गुणा गणित बैठाने के बाद जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतरना है । उन प्रत्याशियों का सबसे बड़ा कर्तव्य पूर्व सरपंच के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही दिलाने के लिए शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। जिसने सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत नंबर 181 एवं सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी के लिए आवेदन लगाए जा रहे हैं । सरपंच पद ...

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी किया 100 रुपये का सिक्का..*

मनीष गौतम रीवा  *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी किया 100 रुपये का सिक्का..*   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है, पीएम मोदी द्वारा यह सिक्का विजया राजे सिंधिया के सम्मान में जारी किया गया है, विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर के राजमाता के रूप में जाना जाता है, 100 रुपये का यह सिक्का​ विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया गया है, 100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है, पीएम की ओर इस सिक्के के जारी किए जाने के अवसर पर पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से लोग हिस्सा लिया, वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए 100 रुपये के इस सिक्के के दोनों तरफ को खासतौर से डिजाइन किया गया है, इस सिक्के के एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर है, इसी तरफ ऊपरी हिस्से हिंदी में 'श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी' लिखा है, नीचे की ओर यह अंग्रेजी में लिखा हुआ है. सिक्के के इसी तरफ उनके जन्म का साल 1919 को और जन्त शता...

*•रीवा के आर्मी जवान ने साईकिंलिंग में बनाया विश्व रिकार्ड, सबसे कम समय में 3880 किलोमीटर की तय की दूरी..*

मनीष गौतम रीवा    *•रीवा के आर्मी जवान ने साईकिंलिंग में बनाया विश्व रिकार्ड, सबसे कम समय में 3880 किलोमीटर की तय की दूरी..*   *🔺:-रीवा।* भारतीय सेना में अपनी सेवाए दे रहे रीवा जिले के पनवार थाना के बरहुला गांव निवासी संजय मिश्रा पुत्र तुलसी प्रसाद मिश्रा ने कंम समय में सबसे ज्यादा दूरी तक साईकिल चलाकर विश्व रिकार्ड बनाया है। जानकारी के मुताबिक उन्होने 10 दिन 10 घंटा एवं 04 मिनट में 3880 किलोमीटर की दूरी साईकिल से तय करके विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। *•खेल कूद में भी अव्वल* बताया जा रहा है कि सेना में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाला संजय साईकिल चलाने में भी माहिर हैं। वह विश्व रिकार्ड बनाने के लिए लगातार तैयारी कर रहा था। *•देश का नाम किए रोशन* कंम समय में साइकिल चलाकर रीवा के होनहार जवान ने विश्व रिकार्ड बना कर विंध्य सहित देश को गौरन्वित किए है। जैसे ही रीवा के लोगो को जानकारी हुई की संजय ने सबसे ज्यादा दूरी तक साईकिल कंम समय में चलाकर विश्व रिकार्ड बनाया है। लोगो के खुशी का ठिकाना नही रहा। *•लता के बाद अब संजय ने बनाया विश्व रिकार्ड* रीवा जिला प्रत...

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी आदेश के तहत..  कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगे,

मनीष गौतम र मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी आदेश के तहत..  कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगे, यदि किसी भी संस्था प्रमुख द्वारा उक्त अवधि के बीच विद्यालय खोला जाता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा एवं नियमानुसार कार्यवाही भी की जा सकती है।