•अब सिर्फ रविवार को होगा लॉकडाउन, शनिवार को खुले रहेंगे बाजार दुकानें 8 के बजाए 10 बजे तक खुली रहेंगी* *•तस्वीर 4 अगस्त की पुराने शहर की है, जिस दिन 10 दिन के टोटल लॉकडाउन के बाद बाजार खुला था। लोग खरीदारी करने बाजार पहुंच गए थे।* *•गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोरोना की समीक्षा में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी*
*✍️संवाददाता-मनीष गौतम ✍️* *•अब सिर्फ रविवार को होगा लॉकडाउन, शनिवार को खुले रहेंगे बाजार दुकानें 8 के बजाए 10 बजे तक खुली रहेंगी* *•तस्वीर 4 अगस्त की पुराने शहर की है, जिस दिन 10 दिन के टोटल लॉकडाउन के बाद बाजार खुला था। लोग खरीदारी करने बाजार पहुंच गए थे।* *•गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोरोना की समीक्षा में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी* *•सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन एवं होम क्वारैंटाइन के लिए गाइडलाइन जारी करें* 🔺:- *मध्य प्रदेश* में अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन होगा। किसी भी जिले में शनिवार और रविवार दो दिन का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। बाजार अब 8 के बजाए रात को 10 बजे बंद होंगे। नाइट कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। अब होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा में ये निर्णय लिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना समीक्षा बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के गुरुवार को 830 नए केस मिले हैं...