सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

इस संकट की घड़ी में पुलिस एवं,स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों का अहम योगदान

रीवा नईगढ़ी के युवाओ ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान । नईगढ़ी  कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक आपदा से भारत समेत जब पूरा विश्व जूझ रहा है, इस संकट की घड़ी में पुलिस एवं,स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों का अहम योगदा मिल रहा है| युवाओं के द्वारा लगातार कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन तथा शासन प्रशासन का सहयोग किया जा है। युवाओं ने सोशल डिस्टेंशिन का पालन करते हुए शुभम सोनी के नेतृत्व में नईगढ़ी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  और पुलिस थाना नई गढ़ी पहुंचकर मिष्ठान् भेंट कर स्वास्थ्य विभाग,पुलिस कर्मचरियों तथा सफाई कर्मचारियों के स्टाफ का फूल मालाओं के द्वारा सम्मान किया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पाठक एवं नगर परिषद नईगढी की cmo सुश्री अंकिता जैन ने इन दिनों सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की एवं युवाओं को भी धन्यवाद दिया| साथ ही कहा स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारी जनता की सेवक है नईगढ़ी स्वास्थ  विभाग जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर है आम जनता के सहयोग से ही स्वास्थ विभाग और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन...

राज्यों की बिजली वितरण और उत्पादन कंपनियों को इस संकट की घड़ी में कर्ज नहीं अनुदान देने की मांग*

*मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ*     *बिजली इंजीनियरों ने कहा केंद्र सरकार का पावर सेक्टर पैकेज निजी बिजली उत्पादन घरानों के लिए* :  *राज्यों की बिजली वितरण और उत्पादन कंपनियों को इस संकट की घड़ी में कर्ज नहीं अनुदान देने की मांग ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित  पावर सेक्टर पैकेज को निजी बिजली उत्पादन घरानों के लिए राहत पॅकेज बताते हुए मांग की है कि  राज्यों की बिजली वितरण और उत्पादन कंपनियों को इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार कर्ज के बजाये  अनुदान दे तभी बिजली कम्पनियाँ इस संकट में कार्य कर सकेंगी |   ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को जो 90000 करोड़ रु का पॅकेज देने का एलान किया है उसमे साफ़ लिखा है कि यह धनराशि निजी बिजली उत्पादन घरों, निजी पारेषण कंपनियों  और केंद्रीय क्षेत्र के बिजली उत्पादन घरों का बकाया अदा करने के लिए दी जा रही है और राज्यों की बिजली वितरण कंपनियां इसका कोई और उपयोग नहीं कर सकेंगी | इससे स्पष्ट है कि यह रिलीफ प...

रीवा नगर निगम प्रशासन ने दिया घुमावदार जबाब कहा जानकारी हमसे सम्बंधित नही, मामले की हुई प्रथम अपील और अब राज्य सूचना आयोग की अग्रिम कार्यवाही

*(Rewa, MP) 48 घण्टे की आरटीआई का 120 घण्टे बाद आया भ्रामक जबाब (मामला जिले के रहतरा तालाब बस्ती विस्थापन मामले का जिसमे एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी की 48 घण्टे जीवन जीने के अधिकार सम्बन्धी आरटीआई पर रीवा नगर निगम प्रशासन ने दिया घुमावदार जबाब कहा जानकारी हमसे सम्बंधित नही, मामले की हुई प्रथम अपील और अब राज्य सूचना आयोग की अग्रिम कार्यवाहीपर सबकी नजर)* -------------------  रीवा मप्र।     रीवा रतहरा तालाब बस्ती विस्थापन मामले में सामाजिक कार्यकर्ता शिवानन्द द्विवेदी द्वारा दिनांक 10 एवं 11 मई को इलेक्ट्रॉनिक एवं फिजिकल माध्यम से दायर 48 घण्टे की आरटीआई का जबाब 120 घण्टे से अधिक समय व्यतीत होने के बाद औपचारिक तौर पर मात्र दो पन्नो के साथ दिया गया है जो अधूरा है. रीवा नगर निगम कार्यालय से सचिन सिंह द्वारा एक्टिविस्ट द्विवेदी को दिनांक 15 मई को दोपहर बाद 3 बजे के आसपास फ़ोन पर कॉल करके बताया गया की आपकी जानकारी रेडी है आप इसे दिनांक 16 मई को दोपहर 12 एवं 1 बजे के बीच नगर निगम कार्यालय पहुंचकर ले लें.     इस पर आवेदक द्वारा जानकारी व्हाट्सएप के माध्यय से भी चाही...

सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह ने आदेशित किया आयुक्त नगर निगम रीवा अर्पित वर्मा और नगरीय प्रशासन आयुक्त पी नरहरि को

*(Rewa, MP) 48 घण्टे में आरटीआई का जबाब दें और ऑनलाइन फीस पेमेंट सुविधा सुनिश्चित करें - सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह ने आदेशित किया आयुक्त नगर निगम रीवा अर्पित वर्मा और नगरीय प्रशासन आयुक्त पी नरहरि को(मप्र राज्य सूचना आयुक्त का रतहरा तालाब बस्ती विस्थापन पर आया ऐतिहासिक निर्णय)*  ----------------------------- दिनांक 12 मई 2020, स्थान - रीवा/भोपाल मप्र        लॉकडाउन के समय अतिक्रमण हटाओ मुहिम चला कर ग़रीबो को बेघर करने के मामले में राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने रीवा नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा को आरटीआई आवेदन पर 48 घंटे में कार्रवाई के निर्देश दिए है। जीवन और स्वतंत्रता से जुड़े 48 घंटे में जानकारी देने वाले आरटीआई प्रकरणों के लिए राज्य सूचना आयोग ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास  पी नरहरि को लॉकडाउन के समय रीवा डिवीज़न के सभी नगरीय निकाय में आरटीआई अपील और फ़ीस की ऑनलाइन व्यवस्था के लिए अनुशंसा भी की है।        लॉकडाउन के दौर में ये पहला मौका है जब राज्य सूचना आयोग ने आरटीआई प्रकरण पर मध्यप्रदेश में कार्रवाई की है।   रीवा निवासी...

किसानों को 30,000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता नाबार्ड के जरिए दी जा रही है. इससे 3 करोड़ छोटे और मझोले किसानों को फायदा होगा. 

  आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा *📓वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना, हर राज्य में होगा लागू: वित्त मंत्री📓* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 3 करोड़ किसानों को पहले ही 4 लाख करोड़ की राहत मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि मार्च में नाबार्ड के जरिए ग्रामीण बैंकों को पैसा मुहैया कराया गया ताकि ये ऋण दिए जा सकें.    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 2 महीने में 25 लाख किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए, इन्हें भी 25 हजार करोड़ का ऋण दिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा मार्च में नाबार्ड के जरिए ग्रामीण बैंकों को पैसा मुहैया कराया गया ताकि ये ऋण दिए जा सकें. उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था के लिए 2 महीने में कदम उठाए गए कोविड-19 के हमले के बाद भी बैंकों के जरिए गतिविधियां जारी रहीं. 63 लाख लोन दिए गए, ये सब लॉकडाउन के दौरान हुआ. *✍️दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें* • वित्त मंत्री निर्मला ...

जाने संसार का अगूढ़ रहस्य जहां शिव को ब्रह्म हत्या से मिला छुटकारा

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा  शिव प्रतिमा के सामने  और गर्भगृह के बाहर ही क्यों विराजमान रहते हैं नंदी? जहां भी भगवान शिव की पूजा होती है या जहां भी शिव की महिमा की बात होती है वहां नंदी का ज़िक्र आता ही है। अकसर देखा जाता है कि शिव की मूर्ति के सामने या उनके मंदिर के बाहर शिव के वाहन नंदी की मूर्ति स्थापित होती है। आइए जानते हैं भगवान शिव के वाहन नंदी से सम्बंधित एक कहानी जिससे हमें पता चलेगा की नंदी क्यों और कैसे महादेव की सवारी बने। और शिव प्रतिमा के सामने ही क्यों विराजित होते हैं नंदी? पौराणिक कथा के अनुसार शिलाद मुनि के ब्रह्मचारी हो जाने के कारण वंश समाप्त होता देख उनके पितरों ने अपनी चिंता उनसे व्यक्त की। मुनि योग और तप आदि में व्यस्त रहने के कारण गृहस्थाश्रम नहीं अपनाना चाहते थे। शिलाद मुनि ने संतान की कामना हेतु इंद्र देव को तप से प्रसन्न कर जन्म और मृत्यु से हीन पुत्र का वरदान मांगा। परन्तु इंद्र ने यह वरदान देने में असर्मथता प्रकट की और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कहा। भगवान शंकर और शिलाद मुनि भगवान शंकर ने शिलाद मुनि के कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर स्वयं शिल...

प्रधानमंत्री के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बातें आत्मनिर्भर होने के लिए काम करेंगे यह पांच पिलर पीएम मोदी

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा  प्रधानमंत्री ने की बड़ी राहत पैकेज की घोषणा एवं  लाक डाउन 4 जारी रहने की घोषणा  प्रधानमंत्री के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बाते ▪️आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है,हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है,हम Best Products बनाएंगे,अपनी Quality और बेहतर करेंगे,सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे,ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे:  पीएम मोदी ▪️यही हम भारतीयों की संकल्पशक्ति है। हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं,कोई राह मुश्किल नहीं।और आज तो चाह भी है,राह भी है।ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना:  पीएम मोदी ▪️आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत,पाँच Pillars पर खड़ी होगी।पहला पिलर Economy एक ऐसी इकॉनॉमी जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए दूसरा पिलर Infrastructure एक ऐसा Infrastructureजो आधुनिक भारत की पहचान बने: पीएम मोदी ▪️तीसरा पिलर-हमारा System-एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाल Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो: पीएम मोदी ▪️चौथा पिलर-हमारी Demography-द...