सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया

महेंद्र तिवारी के कलम से ✍✍ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचना ही हमारा लक्ष्य _______ आशीष तिवारी !!! म० प्र०!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने गरीबों की सहायता हेतु सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक वर्किंग कमेटी अपने जिले में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस (covid-19) के कारण देश में व्याप्त भीषण समस्या से स्वयं की रक्षा करते हुए प्रशासन के सहयोग से आर्थिक एवं सामाजिक रूप से गरीब व्यक्तियों हेतु निशुल्क राशन वितरण एवं मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध कराएं एवं अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की जानकारी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराएं जिससे इस भयानक बीमारी से देश को बचाया जा सके !!!!

नियम को तोड़ते घूम रहे लोगो पर पुलिस द्वारा डंडों की वर्षा

Rewa mauganj✍ *🛑*मऊगंज में लॉक डाउन का पूर्णतया पालन में प्रयासरत* *🛑अधिकांशत: लोग खुद अपने घरों में हैं।* *🛑कल तक नियम को तोड़ते घूम रहे लोगो पर पुलिस द्वारा डंडों की वर्ष तो आज दे दी ढील शाम तक इधर उधर तफरी करते रहे लोग * *🛑आज सब्जी मंडी में नियम को तोड़ते दिखे व्यापारी नगर परिषद द्वारा सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गए गोले से हटकर लगाई दुकानों जुटी रही भीड़* *मऊगंज (रीवा)* कोरोना वायरस के आतंक से पूरी दुनिया भयभीत है इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस खतरनाक तेजी से बढ़ रहे वायरस को लेकर इस की रोकथाम ओर बचाव के लिये 21 दिन का पूरे देश मे लॉक डाउन का नियम लागू किया है ओर इस लॉक डाउन के पालन को लेकर  प्रशासन की ओर से पूर्णतया पालन कराने के लिये स्थानीय अधिकारी भी कल तक पूरी तरह से अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर पूरे मनोयोग से काम कर रहे थे। सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का पूरी तरह से पालन किये जाने का लगातार निर्देश दे रहे है।आज सुबह से अपने शासकीय बाहन के काफिले के  साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर स्थिति को देखने को लिये प्रशासन के जिम्मेदार निकले उन्होंने नगर की मुख्य ...

सुबह आने जाने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोगों को मास्क बांटे गए तथा उन्हें घरों के अंदर रहने की समझाइश दी गई

Rewa mauganj✍राजेश दुबे  * नगर परिषद के पूर्व पार्षद ने बांटे हजारों मास्क लोगों से घरों में रहने की किया अपील* *एस डी एम मऊगंज को पत्र के माध्यम से नगर की साफ सफाई केमिकल छिड़काव व्यवस्था में शिथिलता पर चिंता जाहिर किया* मऊगंज-नगर परिषद मऊगंज वार्ड क्रमांक 8 के पूर्व पार्षद विश्वनाथ मिश्रा की सराहनीय पहल। कोरोना वायरस वायरस से लोगों को बचाने के लिये किया जागरुक।  हजारों मास्क का वितरण किया सुबह आने जाने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोगों को मास्क बांटे गए तथा उन्हें घरों के अंदर रहने की समझाइश दी ग। ऐसे ही कार्य और जनसहयोग के लिए समाजसेवी नेता व्यापारी को निवर्तमान पार्षदों को सामने आना चाहिए। वैसे देखा जाय तो मऊगंज में कहने को सैकड़ों समाजसेवी जनहितैषी नेता व्यापारी हैं। जो सोशल मीडिया,समाचार पत्रों में अपने को जनसेवी बताते रहे अब कमजोर लोगों की मदद में नही दिखाई पड़ रहे हैं। पूर्व पार्षद ने एस डी एम मऊगंज को पत्र के माध्यम से नगर परिषद में साफ सफाई व्यवस्था में चल रही शिथिलता पर चिंता और मदद की आग्रह किया उनका कहना है की  नगर परिषद चुने गये जनप्रतिनिधियों के  कार्यकाल स...

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए _

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए _______आशीष तिवारी !!! महेन्द तिवारी  रीवा  म०प्र०! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस (covid -19) से जूझ रहे पूरे देश मैं लाकडाउन किया गया है इस संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को एवं गरीब परिवारों को इस महामारी  से उबारने हेतु निवेदन किए हैं की हर लोग  21 दिन तक अपने देश एवं  परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए अपने अपने घर के अंदर रहें और सभी जनमानस का हित ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि पीड़ित लोगों की तत्परता से जांच कर उनका मुफ्त इलाज किया जाए जिससे त्वरित रूप से इस जानलेवा वायरस को रोका जा सके और अन्य लोगों को भी इस बीमारी से बचाया जा सके एवं उन्होंने कहा कि गरीब परिवार हेतु मुफ़्त में राहत सामग्री एवं दैनिक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाए !!!

स डी ओ पी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा के साथ उस पर कड़ी नजर बनाये

*✍*कोरोना से बचाव के लिए मऊगंज एस डी एम के निर्देश पर नगर परिषद का सराहनीय प्रयास-* मऊगंज--मऊगंज एस डी एम माला त्रिपाठी केंद्र व राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों के कड़ाई से पालन करने को लेकर तेजी से जुटी है ।उनके द्वारा पुलिस स्वास्थ्य एवं नगर परिषदो एवं ग्राम पंचायतों को सरकार जारी निर्देश तत्काल पालन किये जाने को कहा गया है। लॉक डाउन के पालन को लेकर भी  एस डी ओ पी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा के साथ उस पर कड़ी नजर बनाय रखी हैं। उसी तरह से उनके द्वारा जारी निर्देश के पालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए उस पर काम शुरू किया है। नगर की आवश्यक सेवाओं बाली दुकानो ,फल के ठेलो के सामने चूना का गोला एक एक मीटर की दूरी पर बनाया है।गोला बनाने का मकसद लोग सामग्री खरीदते समय गोले मे रह कर गैप दूरी का ध्यान रखें।तथा नगर की नालियों में छिडकाव भी किया जा रहा है। प्रशासन के इस प्रयास का लोगों ने सराहना किया है।

*लॉक डाउन के बाद भी सड़क पर अफरा तफरी करने बालों पर जमकर भांजी लाठियां*

Rewa mauganj राजेश दुबे ✍ *🛑*प्रशासन की मुस्तैदी के बाद मऊगंज की सड़के हुई सुनी* * 🛑*लॉक डाउन के बाद भी सड़क पर तफरी करने बालों पर जमकर भांजी लाठियां *🛑एस डी एम, एस डी ओ पी मऊगंज दलबल के साथ सड़को पर उतरे* * 🛑*प्रदेश के बाहर से आये लोग भी सुरक्षा को लेकर दिखे सजग सिविल अस्पताल जाकर कराई जांच* *🛑बी एम ओ मऊगंज काफी संवेदनशील चिकित्सक दल के साथ 24 घण्टे कोरोनो को लेकर एलर्ट* मऊगंज- समूचे जिले में लॉक डाउन है। कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे द्वारा सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही कड़ाई से पालन करने को कहा है। मऊगंज प्रशासन ने सुबह के समय कुछ ढील बरती ताकि ज्यादातर लोग रोजमर्रा की घरेलू सामग्री ले सके और लोग खरीदने भी निकले तो वही सुबह 07 बजे से 11 बजे के बीच कुछ घुम्मकड़ो की टोली सड़कों पर गप्पे लड़ाते मिली तो इस दौरान नगर के ही कुछ आवारा युवक बाहनों से इधर उधर दौड़ते दिखे। वहीं मऊगंज के आसपास से आनेवाले लोगों की आवाजाही भी ना के बराबर रही है। मऊगंज एस डी एम माला त्रिपाठी द्वारा सुबह ही लॉक डाउन के पालन करने की अपील की जाती रही है। लेकिन जब 11 बजे कुछ लोगो की चहलकदमी नही बन्द हु...

काली खोह  के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम के अनुसार दर्शन करने मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही देवी

इस बार नाव पर  आ रही है मां दुर्गा  दुर्गा पूजा 25 से / कोरोनावायरस की वजह से चैत्र नवरात्रि में मंदिर नहीं जा सकते तो घर में ही करें शुभ काम और देवी पूजा नहाते समय स्नान मंत्र बोलने से घर में तीर्थ स्नान का पुण्य मिलता है, देवी दुर्गा की पूजा में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार, 25 मार्च से हिन्दू नव संवत 2077 शुरू हो रहा है। इसी के साथ चैत्र मास की नवरात्रि भी शुरू होगी। गुरुवार, 2 अप्रैल को राम नवमी तक नवरात्रि रहेगी। इन दिनों में देवी दुर्गा की पूजा करने की और देवी मंदिरों में दर्शन करने की परंपरा है, लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। जानिए  काली खोह  के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम के अनुसार दर्शन करने मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही देव पूजा कर सकते हैं। यहां जानिए चैत्र नवरात्रि में घर में रहकर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... चैत्र नवरात्रि से जुड़ी मान्यता पं.मनीष गौतम के अनुसार मान्यता है चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा पर देवी दुर्गा प्रकट हुई थीं। इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। प्रतिपदा पर ही गुड़ी पड़वा...