*पंचायत चुनाव की संभावित चुनाव सारणी 26 फरवरी 1 मार्च और 5 मार्च को हो सकता है पंचायत चुनाव* मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की बिगुल बजने वाला है जिसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया जारी है पर विशेष सूत्रों से खबर आ रही है की मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायतों का चुनाव होगा! जिसमें प्रथम चरण 26 फरवरी 2020, द्वितीय चरण 1 मार्च 2020,वा तृतीय चरण 5 मार् 2020, को चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है! अभी चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर इन तारीखों को चुनाव आयोग ने बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी शुरू कर दिया है !वैसे भी अधिसूचना से पहले जो भी चुनाव संबंधी कार्य थे यहां तक आरक्षण प्रक्रिया भी पूर्ण होने जा रही है! पंच सरपंच के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है कल यानी 30 जनवरी को जनपद और जिला पंचायत के वाडो का आरक्षण होना है! वहीं 3 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का भोपाल मे आरक्षण होगा है!संभावना जताई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण बाद किसी भी दिन पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी हो सकती है आचार संहिता!