सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मध्य प्रदेश में पंचायतों का चुनाव प्रथम चरण 26 फरवरी , द्वितीय चरण 1 मार्च तृतीय चरण 5 मार्च

*पंचायत चुनाव की संभावित चुनाव सारणी 26 फरवरी 1 मार्च और 5 मार्च को हो सकता है पंचायत चुनाव* मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की बिगुल बजने वाला है जिसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया जारी है पर विशेष सूत्रों से खबर आ रही है की मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायतों का चुनाव होगा! जिसमें प्रथम चरण 26 फरवरी 2020, द्वितीय चरण 1 मार्च 2020,वा तृतीय चरण 5 मार् 2020, को चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है! अभी चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर इन तारीखों को चुनाव आयोग ने बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी शुरू कर दिया है !वैसे भी अधिसूचना से पहले जो भी चुनाव संबंधी कार्य थे यहां तक आरक्षण प्रक्रिया भी पूर्ण होने जा रही है! पंच सरपंच के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है कल यानी  30 जनवरी  को जनपद और जिला पंचायत के वाडो का आरक्षण होना है! वहीं 3 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का भोपाल मे आरक्षण होगा है!संभावना जताई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण बाद किसी भी दिन पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी हो सकती है आचार संहिता!

स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत और भृष्टाचार मुक्त भारत विषय पर सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ ने अपने विचार व्यक्त किये।

*नेहरू युवा केंद्र दमोहतत्वाधान में  संकल्प से सिद्धि की ओर-नये भारत के लिये युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन * --------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा संवाददाता!* नेहरू युवा केंद्र दमोह के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के द्वारा  मंगलवार  को शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी विद्यालय तेन्दूखेड़ा में  संकल्प से सिद्धि की ओर-नये भारत के लिये युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम पर एक  दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई,जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत और भृष्टाचार मुक्त भारत विषय पर सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पं.रमेश तिवारी(रिटायर्ड उप संचालक उद्यानिकी), डॉ.ओ.पी.अवस्थी(रिटायर्ड आयुष अधिकारी एवं अध्यक्ष पेंशनर एसोशियसन),सौरभ श्रीवास्तव (जिला युवा समन्यवक नेहरू युवा केंद्र) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.पी.ठाकुर(वि.खं.शिक्षा अधिकारी),संजय अग्रवाल(प्राचार्य कन्या हायर सेंकण्डरी स्कूल),रजनी जैन(छात्रावास अधीक्षक) की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडल स्कूल के प्राच...

इंडिया पब्लिक स्कूल में आजादी का सबसे बड़ा पर्व

*इंडिया पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस* ---------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा!* नगर के इंडिया पब्लिक स्कूल में आजादी का सबसे बड़ा पर्वगणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया देशभक्ति गीतों पर विद्यालय  में आये गणमान्य लोग झूम उठे प्राचार्य जितेंद्र बिल्थेर ने बताया कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था हमारे देश का संविधान 26 जनवरी1950 को लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है इस दौरान तेन्दूखेड़ा नगर के जनप्रतिनिधि पंडित रामेश तिवारी शोभाराम नामदेव स्कूल संचालक देवेंद्र राय राकेश जायसवाल कमलेश जायसवाल बृजेश नामदेव आशीष नामदेव बलराम यादव (बल्लू दादा) कुलदीप उपाध्याय दीवाकर खरे  एवं नगर के लोगों के साथ बच्चों के परिजन मौजूद थे

नर्मदा नदी में डूब रही एक ही परिवार की तीन लड़कियों की नदी में कूद कर जान बचाई थी

*तीन लड़कियों की जान बचाने वाले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव का वित्त मंत्री ने किया सम्मान* ---------------------------------------- *मानवता का संदेश देकर समाज का नाम रोशन करते हुए बल्ली रजक* ---------------------------------------- *विशाल रजक भोपाल - गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश शासन केबिनेट वित्त मंत्री तरुण भनोट जी द्वारा रजक समाज की आन बान शान एवं रजक महासंघ मध्यप्रदेश एबीआरएम के प्रदेश महासचिव बल्ली रजक (रामभरत) के द्वारा विगत 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर भेड़ाघाट जबलपुर के सरस्वतीघाट नर्मदा नदी में डूब रही एक ही परिवार की तीन लड़कियों की नदी में कूद कर जान बचाई थी इस सराहनीय कार्य करने पर बरगी विधाय संजय यादव द्वारा बधाई दी थी। इस घटना की जानकारी जब मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री तरुण भनोट एवं जबलपुर कलेक्टर श्री भरत यादव एसपी अमित सिंह को लगी तो उन्होंने सराहना करते हुए बल्ली रजक को पहले बधाई दी एवं देश का सबसे बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वित्त मंत्री तरुण भनोट कलेक्टर भरत यादव एसपी अमित सिंह द्वारा बल्ली रजक को प्रशस्ति पत्र देकर पं रविशंकर शुक्ल स्टेडियम मे...

प्रतियोगिता का फाइनल मैच अमन यंग क्लब तेजगढ़ ओर मां शारदा क्लब पतलोनी के मध्य

*अमन यंग क्लब तेजगढ़ ने जीता संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट* ---------------------------------------- *विशाल रजक तेन्दूखेड़ा संवाददाता! * अमन यंग स्टेडियम  तेजगढ़ में विगत 12 जनवरी से चल रही स्व. विभांशु दीक्षित स्मृति संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ । प्रतियोगिता का फाइनल मैच अमन यंग क्लब तेजगढ़ ओर मां शारदा क्लब पतलोनी के मध्य खेला गया । इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं की दर्शकों को मैदान के बाहर जहां जगह मिली वहां बैठ गया मैदान के चारों ओर दर्शक दिख रहे थे इसमें तेजगढ़ क्षेत्र के समीपस्थ गाँवो के अलावा बाहर से भी दर्शक मैच देखने के लिए आये ।इस फाइनल मैच में टॉस प्रक्रिया तेजगढ़ थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने सम्पन्न कराया जिसमे अमन यंग क्लब तेजगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ , निर्धारित पंद्रह ओवर मैं तेजगढ़ की ओर से सचिन ने 28 , हेमंत ने 69 रन , गौरी शोऐब पठान ने कम गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 43 रनों के योगदान से 172 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया । जबाब में उतरी पतलोनी टीम की शुरआत अच्...

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज 11:00 बजे रीवा पहुंचें अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय

अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के 2020 दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न   रीवा मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज 11:00 बजे रीवा पहुंचें अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्याल रीवा के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल  हुए दीक्षांत समारोह के दौरान 72 उपाधि धारकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया  27 पीएचडी धारकों को भी मेडल प्रदान किया अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में आज दिनाँक 28/01/2020 को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाकर शुरू किया गया  विश्विद्यालय की छात्रों ने सुनहरा गीत गाया इसके बाद कुलपति पियूष रंजन के द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का फूल माला के साथ स्वागत किया गया । दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के अगली कड़ी में सभी phd के छात्रों को पीएचडी का प्रमाण पत्र राज्यपाल के द्वारा सभी छात्रों को  दिया गया । इसके बाद सभी phd उपाधि बाले छात्रों  सपथ दिलाई गई। वही उच्च शिक्षा मंत्री जितू पटवारी के द्वारा लगभग 100 से ज्यादा विज्ञान, हिंदी , अंग्रेजी , गणित , संस्कृ...

स्थापना के बाद आज तक हर छात्र के दिल मे राज करती गुरुजनों की शिक्षा

       पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर हमेशा अपने प्रयासों से अग्रसर रहा है, स्थापना के बाद आज तक हर छात्र के दिल मे राज करती गुरुजनों की शिक्ष , कैम्पस में छात्रों की अलग-अलग प्रतिभाएं एक-दूसरे को दिल के करीव जोड़ती यादें,और उन्हीं यदों को एक-दूसरे के साथ ताजी करने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे के द्वारा साल के फरवरी माह में रविवार के दिन एल्युमनी मीट की घोषणा कर दी गई थी। जिससे दिनांक 09 फरवरी 2020 रविवार के दिन  पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के छात्र एक बार पुनः अपने अपनों से मिलकर अपनी वर्षों की यादों को ताजी करेंगे।