सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एजेंसी एवं फूड इंस्पेक्टर की मिलीभगत से उज्जवला योजना के हितग्राहि लूटते रहे गरीब ग्रामीणों में मचा हाहाकार

♦ *उज्वला योजना  के नाम पर इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी  गौरी में  मची लूट *     मध्य प्रदेश से रीवा जिले के अंतर्गत हनुमाना तहसील में स्थित ग्राम पंचायत गौरी में इंडियन गैस एजेंसी का कारनामा आम नागरिक को गुमराह कर  कनेक्शन के नाम पर आधार कार्ड समग्र आईडी एवं खाता नंबर लेकर उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन करने के लिए दो , दो हजार रुपए लिए गये  इसके बाद यशवी में भी लोन कर दिया गया  और 3000 सिलेंडर फर्जी तरीके से ब्लैक कर दिया गया इसकी जानकारी तब लगी जब उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन होने के बाद लोगों को सिलेंडर प्राप्त नहीं हुआ  और हितग्राही एजेंसी का चक्कर लगाते रहे और बाद में बताया गया कि आपका कनेक्शन बंद हो गया है आपने रिफिल नहीं भरवाई अब मजे की बात तो यहां यह है कि जब एजेंसी के द्वारा कनेक्शन करने के बाद लोगों को सिलेंडर और चूल्हा नहीं दिया गया तो लोग रिफिल कहां से भरवा एंगे और वह कनेक्शन ऑटोमेटिक बंद ही हो जाएगा 2  वर्ष तक हितग्राही इधर से उधर भटकते रहे और 2 वर्ष के बाद एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए यह बता दिया...

तीन सड़क हादसे में एक की मौत तीन रेफर*

 मध्य प्रदेश के दमोह जिले से*तीन सड़क हादसे में एक की मौत तीन रेफर ---------------------------------------- *नया साल रहा हादसों से भरा * ---------------------------------------- *तेन्दूखेड़ा/दमोह ब्यूरो !* नया साल दुर्घटनाओं से भरा हुआ आया है साल के पहले दिन ही सड़क हादसों के मामले सामने आए हैं साल के पहले दिन शाम के समय एक नगर के पास और दूसरी घटना मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर खकरिया मार्ग पर हुई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना जबलपुर मार्ग पर नगर के हाईस्कूल के समीप हुई है जिसमें दो युवक एक बिजली के पोल से अपनी बाइक से भिड़ गये जिनकों लोगों की सहायता से अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है *नया साल मनाने गए थे पड़ा बाबा* घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना शाम पांच बजे के करीब हाईस्कूल के समीप हुई है जब दो युवक पड़ा बाबा से नया साल मनाकर लौट रहे थे जो जबलपुर मार्ग से तेन्दूखेड़ा नगर आ रहे थे तभी उनकी बाइक हाईस्क...

रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने चिरहुला स्थित कृष्णा नगर में निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण

रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने चिरहुला स्थित कृष्णा नगर में निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण कर नवीन भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को पूर्ण गुणवत्ता के साथ महिलाओं की सुरक्षा के हिसाब से भवन निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन स्टाप सेंटर में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को संरक्षण एवं सहायता दी जाती है। यहां एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा, पुलिस सहायता एवं विधिक सहायता सहित परामर्श की भी सुविधाएं मुहैया होती हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुरक्षा व सहायता देना वन स्टाप सेंटर का उद्येश्य है। अत: भवन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा करायें।

सवारियों से भरी बस पेड़ से जा टकराई जिसमें ड्राइवर समेत 10 लोगों को आई चोट।

*💥MP बड़ी खबर💥* *पुरुस्वानी बस की पेड़ से टक्कर, सिंगरौली से सतना आ रही थी बस* सिं गरौली जिले से सतना की ओर सवारियों से भरी बस पेड़ से जा टकराई जिसमें ड्राइवर समेत 10 लोगों को आई चोट सिंगरौली जिले के  वैढन बस स्टैंड से सवारियों से भरी पुरुस्वानी बस सतना की ओर जा रही थी तभी बीच रास्ते में समय लगभग 8:00 बजे हरैया ग्राम में जाकर महुआ के पेड़ से जा टकराई जिसकी वजह से ड्राइवर समेत 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं मौके स्थिति पर लोगों के द्वारा डायल 100 और साथ में एंबुलेंस को भी फोन करके बुलाया गया जिसके आने के उपरांत उपचार हेतु जिला अस्पताल सिंगरौली में ले जाया  गया है।

राज्य सरकारों के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है जिसके तहत वे नागरिकता कानून को लागू करने से इंकार कर दें।

केंद्र सरकार नागरिकता देने की प्रक्रिया में जिलाधिकारियों की भूमिका को खत्म करके इस काम को पूरी तरह से ऑनलाइन करने पर सलाह मशविरा कर रही है । यह कदम कुछ राज्यों के नए नागरिकता कानून के प्रति विरोधी रुख को देखते हुए उठाया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा प्रक्रिया के तहत नागरिकता के लिए आवेदन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाता है पर अगर आवेदन करने के काम को ऑन लाइन कर दिया जाए तो ऐसे में जिलाधिकारियों की भूमिका खत्म हो जाएगी और ऐसे मामलों में राज्यों का किसी स्तर पर हस्तक्षेप भी समाप्त हो सकेगा । इन अधिकारियों का यह भी मानना है कि राज्य सरकारों के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है जिसके तहत वे नागरिकता कानून को लागू करने से इंकार कर दें     इसकी वजह यह है कि यह कानून संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत आता है। इस सूची में शामिल विषयों पर केंद्र सरकार को की कानून बनाने की शक्ति है। इस सूची में 97 विषय हैं जिनमें विदेश संबंध, रेलवे और मुद्रा संबंधी बातें शामिल हैं।  राज्य सरकारें इन पर कानून नहीं बना सकती। उनके कानून बनाने के विषय दूसरे हैं जिनमें भू सं...

नवगठित थाना अमहिया में स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में सिरमौर थाने के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को दी गई भावभीनी विदाई निप्र सिरमौर। सिरमौर थाने में पदस्थ रहे तेजतर्रार युवा थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का नवगठित थाना अमहिया में स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में सिरमौर थाने के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोज कर भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि सिरमौर की जनता का सहयोग एवं सकारात्मक सोच हमेशा अविस्मरणीय रहेगा यहां के हर वर्ग का प्यार एवं सहयोग मुझे मिलता रहा मेरे 18 माह का कार्यकाल कैसे बीत गया इसका मुझे पता ही नहीं चल पाया उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में आए हुए युवा वर्ग नशे से हर हाल में दूर रहकर अपने भविष्य को संवारने का काम करें मेरी यही अपेक्षा हर व्यक्ति से है एवं अपराध करने से अपना बचाव करें इस अवसर पर सिरमौर के गणमान्य नागरिक सरस्वती विद्यालय सिरमौर के व्यवस्थापक विनय मिश्रा कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पांडे प्राचार्य प्रशांत मणि शर्मा नगर परिषद के उपाध्यक्ष बृजेश पांडे समाज सेविका सौदामिनी गुप्ता बैकुंठपुर थाना के प्रभारी दीपक त्रिपाठी सिमरिया थाना के प्रभारी डीके दहिया अतरैला थाना प्रभारी बागरी कांग्रेस पार्टी के वर...

जनवरी माह में 66000 पदों पर होगी नई  भर्ती,

*🅱REAKING NEWS MP*  *नये साल 2020 मे कमलनाथ सरकार की बम्पर भर्ती,* जनवरी माह में 66000 पदों पर होगी नई  भर्ती पुलिस मे:-  23000  , शिक्षा मे:-  20000, स्वास्थ्य मे:- 13000  , वन मे:- 10000 , मध्यप्रदेश मे कमलनाथ सरकार की नौकरी देने की पहल कामयाब होती है य नही यह आगे देखने वाली बात होगी।