एजेंसी एवं फूड इंस्पेक्टर की मिलीभगत से उज्जवला योजना के हितग्राहि लूटते रहे गरीब ग्रामीणों में मचा हाहाकार
♦ *उज्वला योजना के नाम पर इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी गौरी में मची लूट * मध्य प्रदेश से रीवा जिले के अंतर्गत हनुमाना तहसील में स्थित ग्राम पंचायत गौरी में इंडियन गैस एजेंसी का कारनामा आम नागरिक को गुमराह कर कनेक्शन के नाम पर आधार कार्ड समग्र आईडी एवं खाता नंबर लेकर उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन करने के लिए दो , दो हजार रुपए लिए गये इसके बाद यशवी में भी लोन कर दिया गया और 3000 सिलेंडर फर्जी तरीके से ब्लैक कर दिया गया इसकी जानकारी तब लगी जब उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन होने के बाद लोगों को सिलेंडर प्राप्त नहीं हुआ और हितग्राही एजेंसी का चक्कर लगाते रहे और बाद में बताया गया कि आपका कनेक्शन बंद हो गया है आपने रिफिल नहीं भरवाई अब मजे की बात तो यहां यह है कि जब एजेंसी के द्वारा कनेक्शन करने के बाद लोगों को सिलेंडर और चूल्हा नहीं दिया गया तो लोग रिफिल कहां से भरवा एंगे और वह कनेक्शन ऑटोमेटिक बंद ही हो जाएगा 2 वर्ष तक हितग्राही इधर से उधर भटकते रहे और 2 वर्ष के बाद एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए यह बता दिया...