सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भागीदारी करने एवं चुनाव जीतने पर विभिन्न समस्याओं के समाधान की बात कही

*पंचायत चुनाव प्रक्रियाओं में महिलाओं की सशक्त भागीदारी के लिए अभियान प्रारं * सतना। जिला स्तरीय पत्रकार संवाद बैठक के दौरान मझगवां ब्लॉक की करौंदी कला,मिसिर गवां,बांधी बेरहना, बमुरहा,खड़ौरा,पगार कला,पिपरी टोलाआदि विभिन्न ग्राम पंचायत की सरपंच, पंच, सदस्यों तथा आम महिला नागरिकों ने पंचायतों में किए गए कार्यों को, आगामी पंचायती तैयारी को लेकर तथा  स्वीप जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया । इसी कड़ी में अनुपमा एजुकेशन  सोसायटी द्वारा द हंगर प्रोजेक्ट के साथ मिलकर जिले की मझगवां ब्लॉक की चयनित पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों के लिए जा रहे हैं नेतृत्व विकास की दिशा में सघन प्रयास किए जा रहे हैं । इस दौरान सुनीता साकेत, सविता साकेत ,रेनू देवी, सरोज कुशवाहा, देवकी कोल, राधा देवी, सुखिया देवी, रामबाई, पुष्पा देवी आदि महिलाओं ने बताया कि पंचायतों के वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने के बाद पंचायत के नए चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा कार्य क्षेत्र की पंचायतों में स्वीप अभियान संचालित किया जा रहा है। पंचायतों में महिलाओं से 50% आरक्षण...

खनिज इंस्पेक्टर रीवा आरती सिंह पटेल द्वारा पूरे जिले में अवैध वसूली इन दिनों चरम सीमा पर है

*खनिज इस्पेक्टर ने ढाबा संचालकों से की रुपयों की मांग*   मनगवाँ ब्रेकिंग न्यूज़  खनिज इंस्पेक्टर रीवा आरती सिंह पटेल द्वारा पूरे जिले में अवैध वसूली इन दिनों चरम सीमा पर है एक ओर जहां शासन प्रशासन खनिज माफियाओं पर लगाम कसने की तैयारी में हैं वहीं दूसरी ओर खनिज इंस्पेक्टर रीवा द्वारा खुलेआम डंपर चालकों एवं ढाबे में ढाबा मालिकों से भी खुलेआम पैसा वसूली की शिकायतें आ रही हैं, शुक्रवार को मनगवां थाना अंतर्गत साईं राम ढाबा संचालक मनीष मिश्रा पिता शतानंद मिश्रा  निवासी मनगवा के साथ रुपयों की मांग की गई क्योंकि वहां पर ट्रक क्रमांक यूपी 61 T 3619 पर गिट्टी लगी थी जिसका बकायदा ड्राइवर द्वारा रॉयल्टी परमिट दिखाई गई जिसे खनिज इस्पेक्टर द्वारा फर्जी कहकर फाड़ दिया गया साथ ही हाईवा ड्राइवर को गाली गलौज करते हुए ढाबा संचालक से भी गाली गलौज करते हुए पैसों की मांग की एवं पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जिसको लेकर मनगवां क्षेत्र में काफी आक्रोश है युवा कांग्रेस के सदस्यों ने एसडीओपी कार्यालय मनगवा एवं थाना प्रभारी मनगवा सतीश मिश्रा को झूठा मुकदमा ना लगाने एवं खन...

  प्रदेश सीमाओं पर स्थापित परिवहन चौकियों में सिटींग वाले कर्मचारी

परिवहन चौकी सेंघवा पर बसों के जरिए जारी अवैध कारोबारियों का खेल?                                    भोपाल  प्रदेश सीमाओं पर स्थापित परिवहन की चौकियों मे लगभग बीस से अधिक चौकियों पर पदस्थापना के लिए विभाग अधिकारियों कर्मचारियों में नहीं इन अधिकारियों के द्वारा पोषित निजि लाठौतों सहित आरक्षक, प्रधान आरक्षक हर किसी का यह प्रयास रहता है कि उसकी विभाग की सबसे ज्यादा कमाई बाली चौकियों सुमार बडवानी जिले की सीमा पर स्थापित सेवा चौकी पर पदस्थापना हो। क्योंकि इस चौकी से जहां सौकडों की संख्या में गुजरने बाले वाहनों से होने बाली अवैध बसूली की कमाई का हिस्सा मिलता ही है। वहीं इस सेंधवा चौकी से प्रतिदिन मुम्बई, पुना आदि जैसे महानगरों के लिए जाने बाली लग्जरी बसों भी भारी तादाद में इस सेंधवा परिवहन चौकी से गुजराती हैं इन बसों के माध्यम से भारी मात्रा में लगेज के नाम पर जो सामान आता जाता है। उसमें से अधिकांश गैर कानूनी सामान भी होता है। भाजपा की सरकार ही चौदह बर्ष के शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में लगेज के ...

मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश माफिया राज खत्म करें

कमलनाथ जी परिवहन चौकियों पर अवैध बसूली करने बाले इस माफिया को कब खत्म करेगें?       भोपाल  कमलनाथ ने यूं तो मध्यप्रदेश से हर प्रकार के माफिया राज के खत्मा करने के सक्त निर्देश दिए मगर बर्षो से मध्यप्रदेश में राजनैतिक संरक्षण में पनपने बाले राज्य की सीमायों पर स्थापित परिवहन विभाग परिवहन चौकियों पर से गुजरने बाले वाहन चालकों से वहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों एवं इनके अधिकारियों के द्वारा पोषित निजि लाठौतों के द्वारा जिस प्रकार से अवैध बसूली कर सरकारी खजाने को मिलने बाले करोडों के राजस्व को चूना लगाकर अपनी तिजोरियां में पंहुचाने काम किया जाकर आलीशान भवनों, होटलों के साथ - साथ बसों, ट्रकों के कारोबार को धडल्ले से संचालित किया जाता है? पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में तो परिवहन चौकियों पर पुलिस विभाग से प्रतिनियुक्ति जाने के नाम पर अनेकों जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाते थे?जिससे जनप्रतिनिधियों की भी कमाई का अच्छा खासा जरिया होता था? मगर अब पुलिस विभाग से परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजने की परंपरा समाप्त कर दी गई। उसकी जगह अब परिवहन विभाग के अधिकारिय...

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के साथ लोगों ने मनाया शोक

*इटार* *कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पाठक के पित्र शौक से कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहीस अग्निहोत्री के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों ने जताया शोक* *इटार( गुढ) गुढ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पाठक के पिता जी का आज 3:00 बजे दुखद देहांत हो गया वह 88 वर्ष के थे उनके निधन पर गुढ मंडल अध्यक्ष रहीस, अग्निहोत्री, (दुआरी) सनत शुक्ला, (संवाददाता) शिवेंद्र सिंह, (जरहा) रमेश सोनी, सीमा सिंह, (जरहा) बृजभान प्रसाद पटेल, परम धारी साकेत, विनय जयसवाल, संतोष जयसवाल, प्रदीप शुक्ला, लालमणि त्रिपाठी, बृजेश शर्मा, आदि पूरे क्षेत्र के सैकड़ों आदमियों ने शोक प्रकट किया*

लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही महिला बाल विकास अधिकारी को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

 आवश्यकता है सभी जिलों में ब्यूरो चीफ एवं रिपोर्टरों की नियुक्ति हेतु संपर्क करें 9424 9928 46 *4000 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा परियोजना अधिकारी को* ---------------------------------------- *दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा मे किसी कार्रवाही न करने की एवज में मांगी थी6000 हजार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से रिश्वत* ---------------------------------------- *विशाल रजक दमोह/तेन्दूखेड़ा!* सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ परियोजना अधिकारी श्वेता सिंह को 4000 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है यह कार्रवाही लोकायुक्त द्वारा पहले कार्यालय में की बाद में परियोजना अधिकारी को थाने लेकर आए जहां पर लोकायुक्त थाना प्रभारी मंजू सिंह ने पूरी कार्यवाही की उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही सागर एसपी रामेश्वर यादव के मार्गदर्शन में की गई है *6 हजार में हुआ थी कार्रवाही न करने की बात* श्वेता सिंह को लोकायुक्त की टीम ने आवेदन भानु पति कमलेश आदिवासी की शिकायत पर पकड़ा है भानु आदिवासी ने बताया कि परियोजना अधिकारी उनको नोटिस पर काटती जा रही थी...

शहर में बिना पुलिस प्रशासन के श्रीमान कम करना हुआ मुश्किल

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर आपको बता दें कि अवैध कब्जा को हटवा ते हुए जिला अस्पताल के सामने जमीन पर बिछियांथाना निर्माण को लेकर आज नजूल राजस्व के पटवारी द्वारा सीमांकन किया जा रहा है जिसमें बिछिया थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ और राजस्व विभाग सीमांकन की कार्यवाही कर रहा है हुजूर पटवारी का सहयोग करते हुए पुलिस प्रशासन अपने हमराह स्टाफ को लेकर सहयोग करते हुए