*पंचायत चुनाव प्रक्रियाओं में महिलाओं की सशक्त भागीदारी के लिए अभियान प्रारं * सतना। जिला स्तरीय पत्रकार संवाद बैठक के दौरान मझगवां ब्लॉक की करौंदी कला,मिसिर गवां,बांधी बेरहना, बमुरहा,खड़ौरा,पगार कला,पिपरी टोलाआदि विभिन्न ग्राम पंचायत की सरपंच, पंच, सदस्यों तथा आम महिला नागरिकों ने पंचायतों में किए गए कार्यों को, आगामी पंचायती तैयारी को लेकर तथा स्वीप जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया । इसी कड़ी में अनुपमा एजुकेशन सोसायटी द्वारा द हंगर प्रोजेक्ट के साथ मिलकर जिले की मझगवां ब्लॉक की चयनित पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों के लिए जा रहे हैं नेतृत्व विकास की दिशा में सघन प्रयास किए जा रहे हैं । इस दौरान सुनीता साकेत, सविता साकेत ,रेनू देवी, सरोज कुशवाहा, देवकी कोल, राधा देवी, सुखिया देवी, रामबाई, पुष्पा देवी आदि महिलाओं ने बताया कि पंचायतों के वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने के बाद पंचायत के नए चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा कार्य क्षेत्र की पंचायतों में स्वीप अभियान संचालित किया जा रहा है। पंचायतों में महिलाओं से 50% आरक्षण...