मनीष गौतम रीवा *मध्यप्रदेश : पुनः नियुक्त नहीं होंगे सभी अतिथि शिक्षक..* *प्राइमरी के टीचर पढ़ाएंगे हाई स्कूल के बच्चों को..* *बड़ा शवाल- आखिर अतिथि शिक्षकों के कैरियर से क्यों खेल खेल रही सरकार..?* कमिश्नर डीपीआई के आदेश के बाद अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मच गया है, असल में लोक शिक्षण संचनालय ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाने वाला आदेश जारी किया है, नवीन आदेश में कहा गया है कि पिछले साल पढ़ाने वाले सभी अतिथि शिक्षकों को फिर से नियुक्त नहीं किया जाएगा, एक शाला एक परिसर के तहत दर्ज हुए स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाएं, बल्कि प्राइमरी स्कूल के टीचर हाईस्कूल और माध्यमिक हायर सेकेंडरी के बच्चों को पढ़ाएंगे, असल में पूरे मध्यप्रदेश के 27000 स्कूलों में 13000 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, स्कूल शिक्षा विभाग अगले सप्ताह से 9वीं व 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में हैं, स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की भरने के लिए विभाग ने 7 दिसंबर तक अतिथि शिक्षकों को भर्ती करने आदेश जारी किए थे, प्रदेश के 27000 सरकारी स्कूलों में करीब 13000 अतिथि शिक्षकों क...