सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

संपादकीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व मे संसार को लेकर अनेक प्रकार की भविष्यवाणियां की गई है जो अक्षरसः घटित हुई

भगवन की इस भविष्यवाणी पर भक्तों द्वारा घरों में प्रकृति देवी की उपासना* मध्यप्रदेश रीवा के बहुती प्रपात में साढ़े 42 वर्षों से श्री अर्धनागेश्वर महादेव एवं आदि शक्ति के रूप में इस कलयुगी शरीर में मूल प्रकृति के ही गोद में आसीन हैं। बतातें चलें कि भगवन द्वारा पूर्व मे संसार को लेकर अनेक प्रकार की भविष्यवाणियां की गई है जो अक्षरसः घटित हु और वर्तमान में भी कोरोना रूपी प्रलय घटित होता दिख रहा है। अक्षय तृतीय त्यौहार पर वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रभु जी ने जो भविष्यवाणी की है उसके अनुसार भगवन ने तीन मई को रसोई में चार प्रकार के भोजन शामिल करें जिसमें खाद्य, चाट्य,चाव्य और पेय चार प्रकार के भोजन बनाएं। खाद्य में रोटी ,चावल, दाल या पूड़ी, सब्जी ,खीर बगैर नमक के कुछ भी बना ले । चाब्य में चना, लइया ,मटर इस प्रकार के अन्न सम्मिलित करें, चाट्य में चटनी की तरह चाटने वाले( जैसे टमाटर की चटनी या मधु) तथा पेय में छाछ, दूध या फलों का रस( जैसे आम का रस) सम्मलित करे लेकिन इसमें सावधानी रखनी है कि भोजन मे नमक नहीं होगा, उसके बाद उसमें बेलपत्र या तुलसी दल डालकर (1)कौमारी,(2)भवानी,(3)इंद्राण...

काली खोह  के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम के अनुसार दर्शन करने मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही देवी

इस बार नाव पर  आ रही है मां दुर्गा  दुर्गा पूजा 25 से / कोरोनावायरस की वजह से चैत्र नवरात्रि में मंदिर नहीं जा सकते तो घर में ही करें शुभ काम और देवी पूजा नहाते समय स्नान मंत्र बोलने से घर में तीर्थ स्नान का पुण्य मिलता है, देवी दुर्गा की पूजा में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार, 25 मार्च से हिन्दू नव संवत 2077 शुरू हो रहा है। इसी के साथ चैत्र मास की नवरात्रि भी शुरू होगी। गुरुवार, 2 अप्रैल को राम नवमी तक नवरात्रि रहेगी। इन दिनों में देवी दुर्गा की पूजा करने की और देवी मंदिरों में दर्शन करने की परंपरा है, लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। जानिए  काली खोह  के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम के अनुसार दर्शन करने मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही देव पूजा कर सकते हैं। यहां जानिए चैत्र नवरात्रि में घर में रहकर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... चैत्र नवरात्रि से जुड़ी मान्यता पं.मनीष गौतम के अनुसार मान्यता है चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा पर देवी दुर्गा प्रकट हुई थीं। इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। प्रतिपदा पर ही गुड़ी पड़वा...

क्यों आती है संसार में महामारी क्यों आया करोना गौर करें स्वत: ही एहसास हो जाएगा

* ऐसा शास्त्र वचन है*  कि मनुष्यों के कुल  भार से 20 गुना से अधिक  भार  *पशुओं_जलचर_नभचर_सांप* आदि का होना चाहिए तभी मनुष्य पृथ्वी पर रह सकता है।  यह अनुपात असंतुलित होते ही प्रकृति आपदा द्वारा मनुष्य का विनाश रच देती है। इसलिए पशु हिंसा पृथ्वी को बहुत ही गहरा आघात पहुंचाती है।  पृथ्वी को इसीलिए गौ कहा गया है, क्योंकि गौ पर अत्याचार सीधा पृथ्वी पर अत्याचार है। गाय की हत्या कितनी घातक होती है यह बताने की जरूरत नहीं है। हत्या किए जा रहे पशु की आह से सारी समष्टि चेतना चीत्कार करती है, शास्त्रों में साफ साफ आया है कि यह आह ही भूकम्प तूफान महामारी बनकर अपना बदला लेती है।  सारे देवी देवताओं के वाहन भी पशु हैं और पशुओं के प्रति अपनत्व सिखाते हैं। सर्पों का इस संसार की रचना  में बहुत ही गहरा योगदान होता है, इन्हीं विषधर नागों से पृथ्वी स्थिर है, महादेव यूँ ही सर्पों को गले में लिपटाकर नहीं रखते, विष्णु जी यूँ ही शेषनाग की छाया में नहीं रहते, इसलिए पुराण पृथ्वी को शेषनाग के फण पर टिका बताता है।  नाग धर्म को स्थिर बनाए रहता है, इसलिए सारे देवमन्दिरों क...

सुचना

सभी लोगों से विनम्र निवेदन है की अभी चल रहे गरीबी रेखा के सर्वे मैं कुछ फर्जी लोग घूम रहे हैं जो कि आपसे आधार कार्ड मांगेंगे आधार कार्ड मांगने के बाद आप से कहेंगे कि आधार कार्ड आपका मिस्टेक है फिर आपके फिंगरप्रिंट लिए जायेंगे क्योंकि वह फिंगर प्रिंट डिवाइस लेकर घूम रहे हैं आपके फिंगरप्रिंट लेते ही आपके खाते में जमा हुई राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाएगी यह घटना कई  गांव में घटित हो चुकी है जिसमें सेंट्रल बैंक एवं  एसबीआई  kiosks  बैंकों के खाताधारकों के एक से डेढ़ लाख रुपए का गबन हो चुका है कृपया कर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जो भी सर्वे करने आता है और ऐसी डिवाइस लेकर आता है या आपके फिंगरप्रिंट्स मांगता है तो कृपया कर आप पुलिस को सूचित करें और उन्हें बंधक बनाकर रखें