सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजनीति लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधिकारी की यह अहंकार भरी बात किसी मुस्कुराते शैतान ने सुन ली थी, जिसने आज

सोवियत संघ के पतन के बाद पेंटागन के एक उच्चाधिकारी ने कहा था कि अब हमारे स्तर का कोई शत्रु दुनिया मे नहीं रहा। लगता है, उस अमेरिका के सामने चीन के रूप में एक दुर्धर्ष शत्रु को खड़ा कर दिया है। चीन को इतना शक्तिशाली बनाने के पीछे भी अमेरिका ही है। जुलाई 1971 में अमेरिका के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर हेनरी किसिंजर ने चीन से कूटनीति स्तर के सम्बंध स्थापित करने के लिए चोरी से चीन की यात्रा की थी, जिसके फल स्वरूप फरवरी 1972 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने चीन की यात्रा की थी। उस समय चाइना कम्युनिस्ट पार्टी के चैयरमेन मायो देजोंग थे। यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली चीन यात्रा थी। सप्ताहभर चली उस यात्रा ने दुनिया के सभी देशों को चकित किया था, क्योंकि कुछ साल पहले वियतनाम ने चीन की सहायता से अमेरिका को हराया था जिसमें 50,000 अमेरिकन सैनिक मारे गए थे। कुछ भी हो इस यात्रा के बाद चीन के भाग्य के द्वार खुल गए थे। मायो ने निक्सन से कहा था कि हमारे पास सस्ते मजदूर है, और आपके पास टेक्नॉलॉजी, दोनों इसका लाभ उठा सकते है। इन दो धुरविरोधी विचारधाराओं के नेताओं के बीच इस मीटिंग को कराने के पी...

सियासत के गणित पर सबकी नजर, आखिर क्यों उलझन में हैं सरकार!

समझिए मध्यप्रदेश का सियासी गणित, यहां कांग्रेस के सामने खोया अस्तित्व पाने की तिलमिलाहट है तो भाजपा सत्ता के सिंहासन को बचाए रखना चाहती है... ✍दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर रीवा...✍     कहते हैं सत्ता के नाव की सवारी आसान नहीं होती। बीच मझधार जब लहरें तेज होती हैं तो नाव किनारे लगाना अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। खासतौर पर मध्यप्रदेश की सियासत पिछले दो महीने से हिचकोले ले रही है। देखने में सबकुछ कभी सामान्य दिखता है, लेकिन हकीकत में सत्ता और विपक्ष दोनों ही अंतरद्वंद्व की स्थिति में हैं। कहीं मंत्रिमंडल में नए चेहरों को स्थान देने के लिए सूची फाइनल करते समय पसीने से तरबतर होना पड़ रहा है तो कहीं अपनों के व्यंग्यबाण अंदर की बातें सतह पर ला दे रहे हैं। अहम यह कि जो कल तक एक-दूसरे को कोसते नहीं थक रहे थे, वही एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। कोरोना काल में मध्यप्रदेश में सियासी पारा हाई है। नतीजतन चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं।       दरअसल, मध्यप्रदेश की सियासत में सभी की निगाह मंत्रिमंडल के विस्तार पर लगी हुई हैं। भा...

सरकार की लंबी चर्चा के बाद लगभग 33 नाम तय किये गए हैं जिनमे से 28 विधायकों को शपथ हेतु बुलाया

* शिवराज मंत्रिमंडल के नाम तय* *28 मंत्री लेंगे शपथ* मिथिलेश मिश्रा भोपाल! खबर है कि शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है. जम्बो केबिनेट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे. सभी को साधने की कवायद के साथ आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र संगठन और जाएगा. रस्साकसी के दौर में कई दिग्गज पिछड़ गए हैं. भूपेंद्र सिंह राजेन्द्र शुक्ला जैसे सीएम के चहेते अब सरकार की जगह संगठन में काम करेगे . वही विश्वास सारंग रामपाल सिंह में से किसी एक को ही केबिनेट में जगह मिलेगी. सीधी से चुनाव जीत कर आये शरदेंदु तिवारी शिवराज की पसंद है लेकिन केदार शुक्ला और कुंवर सिंह टेकाम की वरिष्ठता उनके राह में रोड़ा है. रीवा से गिरीश गौतम को स्थान देकर राजेन्द्र शुक्ल को संगठन में काम दिया जाना तय है. ओमप्रकाश सखलेचा और चेतन कश्यप में से एक को ही मंत्री पद मिलेगा इसका निर्णय हाई कमान करेगा. सीताशरण शर्मा को विश्राम देकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अन्य वरिष्ठ चेहरे को मौका दिया जाएगा. जिन नामो पर अंतिम मोहर लग चुकी है वो इस प्रकार हैं 1.गोपाल भार्गव, 2.जगदीश देवड़ा, 3.राज्यवर्धन सिंह, 4....

जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट द्वारा किया खुलासा

कांग्रेस पार्टी के महा भ्रष्ट आचार का खुलासा आज जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट द्वारा किय ,,, रीवा शहर के व्यस्तम मार्ग बड़ी पुल से कब्रिस्तान होते हुए बिंद विहार कॉलोनी मार्ग का निर्माण डामरीकरण से किया जा रहा है जिसमें वृद्ध मात्रा में गुणवत्ताहीन कार्य नजर आ रही है,,, जिसको लेकर आम जनता में काफी आक्रोश उत्पन्न है इसी कड़ी में आज कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही गई वही जनता दल सेकुलर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आम जनता ने घटिया निर्माण को उजागर करते हुए नवनिर्मित सड़क से गिट्टी एकत्रित कर पन्नी में भरी जिसे कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

समय रहते सीएम कमलनाथ को पीसी शर्मा से सावधान रहना होगा।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपनों को बांटी करोडों की रेवड़ी पीसी शर्मा से कमलनाथ को रहना होगा सावधान पिछले महिनों में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के कहने पर जनसंपर्क विभाग के माध्यम से नये बने   एनजीओ और छोटे-मोटे पत्र-पत्रिकाओं में सरकार की उपलब्धियों को लेकर फीचर्स का प्रकाशन किया गया। इन प्रकाशनों में करोड़ों रूपये का फजीवाड़ा किया गया। प्रकाशन एजेंसियों को लाखों रूपये का भुगतान जनसंपर्क विभाग से हुआ। इस खेल में सबसे दिलचस्प बात रही कि प्रकाशनकर्ताओं में लगभग 90 प्रतिशत लोग जनसंपर्क मंत्री के क्षेत्र के लोग थे। जबकि 25-30 बरसो से संचालित समाचार पत्र पत्रिकाओं को ना तो पिछला भुगतान हुआ और ना ही कोई बिज्ञापन जारी हो रहे सारा बजट कमीशन खोरी की भेट चढ़ पी. सी शर्मा और उनके गुर्गो की जेबे गर्म कर   रही और एक बड़ा पत्रकार समुदाय पैसे पैसे को मोहताज हो गए  मतलब साफ है कि पीसी शर्मा ने अपने क्षेत्र को लोगों को, कार्यकर्ताओं को ओवलाईज करने के लिए सरकार का करोड़ों रूपया बांटा। प्रकाशन करने वाले ये लोग न तो पत्रकार थे और न ही इनके एनजीओ थे। पूरा का पूरा फर्जीवाड़ा कार्यकर्ताओं...

पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश का अग्रणी प्रदेश , मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन

पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश का अग्रणी प्रदेश मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन भोपाल :   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ आज मिंटो हॉल में शासकीय तौर पर प्रदेश में पहली बार राजसी घरानों में प्रचलित उत्कृष्ट व्यंजनों पर केन्द्रित रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम एवं सांसद श्री नकुल नाथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिए प्रदेश में पर्यटन के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना राज्य शासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि मध्यप्रदेश की प्रोफाईल में बदलाव लाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में अपार संभावनाएँ है, पर उसके अनुरूप अपेक्षित विकास न होने के कारण हम अपनी उपलब्ध सम्पदा का यहाँ के नागरिकों और प्रदेश को लाभ नहीं दिला पाए। श्री कमल नाथ ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसस...

रायपुर कर्चुलियान ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत

*प्रमोद कुमार की रिपोर्ट रीवा*  *मनिकवार से बड़ी खबर* 24/12/019 *मनिकवार सरपंच/सचिव की मनमानी* *ग्राम सभा नही बुलाई और अनुमोदित कर दिया कार्य* * ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 का मामला* रायपुर कर्चुलियान ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायतमनिकवार नं.1 में 2 अक्टूबर के दिन ना ही ग्राम सभा की बैठक हुई थी और ना ही कोई अनुमोदन किया गया था । 2 अक्टूबर के दिन जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो सरपंच/सचिव और रोजगार सहायक कोई भी कर्मचारी कहें की पंचायत कर्मी ग्राम पंचायत में मौजूद नहीं थे लेकिन ग्राम पंचायत की जनता एकत्रित होती रही 12 बजे तक कोई पंचायत कर्मी नही आया । ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन 12:00 बजे का समय दिया  था लेकिन किसी को सूचना तक नहीं दी गई थी कि आज ग्राम सभा की बैठक है और जब उप सरपंच श्रीमती पुष्पा कुशवाहा वहां गई तो देखी की पंचायत भवन में सचिव संत कुमार त्रिपाठी और पीसीओ राम सजीवन भास्कर मौजूद हैं तब तक सरपंच राजकुमार बंसल जी का भी पता नही था और ना ही रोजगार सहायक शुभम सिंह तिवारी का, उस दिन सचिव से फोन लगाकर पूछा गया कि मीटिंग आज होगी कि नही, तो सचिव महोदय बो...

प्रधानमंत्री आवास योजना में लेनदेन करते हुए फर्जीवाड़ा किया जा रहा है

Rewa Mauganj✍ *🛑*नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज के ऊपर पार्षद ने अनियमितता के लगाए गम्भीर आरोप* * 🛑*पार्षद वार्ड क्रमांक 04 ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा अध्यक्ष को भेजा पत्र,साथ ही संभाग आयुक्त और कलेक्टर रीवा से जांच एवं कार्यवाही की किया मांग** *🛑*पार्षद बृजेश गुप्ता ने कहा दो पी आई सी सदस्यों के इस्तीफे के बाद फर्जीवाड़े को अंजाम देने की नियत से पी आई सी भंग होने पर कराई बैठक** *🛑*पार्षद ने पत्र में लिखा नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज पी आई सी के माध्यम से जो फर्जीवाड़े का कार्य कर रही वह खुद होंगी जिम्मेदार**  मऊगंज- नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज की मनमानी भ्रस्ट कार्यशैली को लेकर विपक्षी कांग्रेस पार्षदों के द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है। यह जरूर रहा है कि जिले का जिम्मेदार प्रशासन भाजपा सरकार के बाद कमलनाथ सरकार में भी नगर परिषद अध्यक्ष के भ्रस्टाचारों में बचाव करता दिख रहा है। लेकिन इन सबके बीच मे जब उनको समर्थन देने बाले पार्षद ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दें तो यह साफ हो जाता है कि नगर परिषद अध्यक्ष ने किस कदर मनमानी करते हुए अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए नियम कायदों की बखिया उधेड़ी हो...

प्रदेश सरकार को करना चाहिए भ्रम को दूर,

ब्रेकिंग जबलपुर- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान, नागरिक्ता संशोधन कानून को लेकर मचे गतिरोध पर बोले शिवराज, ये कानून किसी भारतवासी के खिलाफ नहीं, भ्रम और अफवाहो पर न दें ध्यान, प्रदेश सरकार को करना चाहिए भ्रम को दूर ये कानून मानवतावादी,इसका जरूरतमंदो को मिलेगा फायदा, 25 दिसम्बर को कांग्रेस के मार्च पर बोले शिवराज, राज्य सरकार की जवाबादारी की भ्रम न फैलाएं, मार्च न निकाले सरकार-शिवराज, राजनैतिक लाभ के लिए भावनाओं का न करें इस्तेमाल,

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा मैं निम्नलिखित बयान जारी किया:-  जनता की आवाज दबाने के लिए देश में तानाशाही का तांडव एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून देश की गरीब जनता के खिलाफ है छात्रों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों की गिरफ्तारी निंदनीय एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है। किसी भी कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हमला नहीं होने दिया जाएगा। जनता इस हमले के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है।  एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून देश की गरीब जनता के खिलाफ है।  भाजपा सरकार ने जैसे नोटबन्दी में गरीबों को लाइन में खड़ा किया था अब एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी, एक 'कट ऑफ डेट' तय करेगी और हर एक भारतीय को अपनी भारतीयता सिद्ध करने के लिए उस डेट के पहले का कोई मान्य दस्तावेज पेश करना पड़ेगा। इससे ज़्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा।  देश के तमाम हिस्सों से छात्रों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक क...