सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

क्राइम लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदमाशो ने मचाया तांडव नगर सैनिक पर भी किया प्राणघातक हमला, वाहन को भी जलाया,

✍दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर रीवा...✍   नवागत थाना प्रभारी की पदस्थापना के बाद चार्ज लेते ही आने लगे परिणाम,     रीवा नवीन थाना प्रभारी की पदस्थापना की सूची जारी होने के बाद ही कानून व्यवस्था को लेकर जैसी आशंका व्यक्त की गई थी वैसे ही परिणाम आने शुरू हो गए हैं, मंनगवा थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया है दो गुटों के बीच चल रहे पुराने विवाद के बाद एक गुट ने दूसरे के ऊपर हमला कर दिया इस दौरान वहां खड़ी बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण कराने लेकर मंनगवा अस्पताल पहुंची पुलिस के नगर सैनिक पर भी दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया इस दौरान नगर सैनिक के सर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं जबकि दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं हम आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने में लूट सहित अन्य मामलों में फरार शातिर अपराधी भी शामिल है।

अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोबाइल लूट आरोपी मोबाइल सहित हुआ गिरफ्तार

रीवा प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक एस एस बघेल निर्देशानुसार थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को मय स्टाफ ASI अनंतविजय सिंह ,आर. पीयूष,मकरध्वज, रामदास द्वारा आरोपी दिवाकर पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी परपरहा टोला थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को गोविन्दगढ़ पुलिस के साथ मिलकर गिरफ़्तार किया गया,फरियादी सुभम गुप्ता पिता सुभलायक गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी द्वारिका नगर रीवा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 994/19 धारा 356,379 ipc कायम किया गया था जो दिनांक 30/05/ 2020 को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को आज दिनांक को पेश न्यायालय किया गया , जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो कि उक्त आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिल कर मोटरसाइकिल में फरियादी का मोबाइल फ़ोन dr. करण जोशी के हॉस्पिटल के पास दिनांक 28.09.19 को छीन लिया था जो बरामद कर लिया गया है, उक्त आरोपी दिवाकर पटेल पूर्व में शातिर अपराधी इरशाद खान पिता मुराद अली के साथ शराब तस्करी करते हुए थाना गुड़ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।।।

रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में

*लूट के तीन आरोपी पकड़ाए सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता* रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व मे शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने मुखबिर से सूचना मिली अलग-अलग क्षेत्रों से तीन लूट के आरोपी को पकड़ा आरोपी कमल सिंह पिता गोरेलाल उम्र 18 निवासी कबाड़ी मोहल्ला नीरज साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 18 वर्ष निवासी कटरा सुमित जैसवाल पिता यज्ञ सेन उम्र 18 वर्ष निवासी करहीया आरोपियों से लूटी गई रकम एवं मोबाइल बरामद आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 4 जनवरी 2020 को सुबह 6:00 बजे पड़रा रहा में लूट की घटना को अंजाम दिया था वही 12:30 बजे रात ढेकहा में एक मिस्त्री को निशाना बनाकर 35 सो रुपए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिए थे सिविल लाइन पुलिस द्वारा सिविल लाइन पुलिस द्वारा दोनों लूट की घटना का खुलासा किया

*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढ़ा अतरैला पुलिस के हत्थे में*

 मध्य प्रदेश के रीवा जिले से क्राइम की बड़ी खबर   काफी समय से नजर गड़ाए बैठे थे जैसे ही आवाज की चाहल पहल हुई  तो बिना समय गवाए ही धर दबोचे *नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढ़ा अतरैला पुलिस के हत्थे में  पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश में डभौरा SDOP डीपी सिंह के मार्गदर्शन में अतरैला थाना प्रभारी आर एस सिंह बागरी को मिली बड़ी सफलता मुखीबर की सूचना पर 19 माह से फरार आरोपी सुरेश तिवारी उर्फ महाराज निवासी हरदहन को  अतरैला थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अ.क्र.61/18 ,धारा376A.B. भ.द वि. एवं 3/4 पास्को एक्ट और SC. ST के तहत था मामला दर्ज उक्त कार्यवाही में स.उनि  आर पी पांडेय , आर मनीष सेन का रही अहम भूमिका

sc-st और सेक्सुअल हरासमेंट मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई*

  *पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर के कड़े तेवर से महकमे में मचा हड़कंप, तो वही आम जनता में पुलिस कार्रवाई का जागा विश्वास * * रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने बड़ी कार्यवाही की है। sc-st और सेक्सुअल हरासमेंट मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई रीवा। पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2017 को सिरमौर थाना क्षेत्र में दैहिक शोषण एवं अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की कार्यवाही की जानी थी किंतु तत्कालीन थाना प्रभारी राम सिंह कंजर द्वारा मारपीट की साधारण धारा लगाकर 2 दिन के अंदर ही चालान पेश कर कार्यवाही मे लीपा-पोती की गई थी,, ,जिस पर तत्कालीन एसपी द्वारा विभागीय जांच बिठाई गई जि सकी रिपोर्ट विगत दिवस पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचने पर वर्तमान थाना प्रभारी डभौरा रामसिंह कंजर पर 10000 का जुर्माना के आर्थिक दंड एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह गहरवार व प्रधान आरक्षक लाल शाह सिंह को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई।  वहीं दूसरा मामले वर्ष 2015 में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में शोधकर्ता छात्रा श्वेता पांडेय  और उसके...

कराधान महा घोटाला कि बू पूरे प्रदेश में, 12 करोड़ की राशि का अंतरण शिवशक्ति ट्रेडर्स नामक वेंडर्स को एक ही दिन में

* म.प्र पंचायत राज संचालनालय द्वारा 14 वें वित्त आयोग अन्तर्गत प्रदेश को परफॉर्मेंस या निष्पादन ग्रांट में व्यापक अनियमितता प्रकाश में आयी है.जिसके विषय में मप्र शासन के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की माग की गई है.*  *सम्पूर्ण मप्र की समस्त पंचायतों में कराधान घोटाले के जांच की माग*    रीवा जिले में 75 पंचायतों में 14 वें वित्त आयोग की परफॉरमेंस ग्रांट में कराधान घोटाले की जांच के बाद गंगेव से आये खुलासों के बाद यह प्रश्न उठना लाजमी है की आखिर जब एक जिले के यह हालात हैं तो शेष अन्य जिलों का क्या होगा. स्वाभाविक तौर पर जिस प्रकार से रीवा जिले की पंचायतों में बिना कार्ययोजना और मापदंडों की अनदेखी की गई है वैसे ही जाहिर है की पूरे प्रदेश के अन्य शेष जिलों और पंचायतों में भी यही हाल होंगे.    इसी तारतम्य में सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मप्र राज्य सूचना आयुक्त सहित आयुक्त मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद नर्मदा भवन भोपाल, लोकायुक्त भोपाल, ईओडब्ल्यू भोपाल, चीफ सेक्रेटरी मप्र शासन भोपाल, एडिशनल चीफ सेक्रेटर...

बीती रात्रि मिला अज्ञात शव*  जिले के हनुमना थाना अंतर्गत

*पिपराही मे बीती रात्रि मिला अज्ञात शव*  जिले के हनुमना थाना अंतर्गत आने वाली पिपराही चौकी के क्षेत्र में बीती रात्रि पुलिस को तकरीबन नौ बजे एक सव बरामद हुआ जिसकी खोजबीन करने पर आज दिनांक को मृतक के परिजनों का पता लग पाया है बताया जाता है कि मृतक विमलेश सिंह पिता रामचंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष गांव उदयपुर पोस्ट कमर्जी जिला सीधी है जो कि अपने मामा लालबहादुर सिंह के घर पिपराही में रहता था लेकिन कल शाम 7:00 बजे मृतक अपने मामा के घर से उदयपुर के लिए जा रहा था जिस पर कुछ संदिग्धों ने पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे जिसे रास्ते में ही कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम दे दिया गया जिस पर पुलिस अभी तक चुप्पी साधी हुई है और सव को पोस्टमार्टम के लिए हनुमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जबकि परिजनों का कहना है कि किसी की सोची समझी साजिश है जिसके तहत मर्डर जैसी घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस इस पर कुछ बोलने से  कतरा रही है

*मृतक लड़की के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पाई गई ||*

*फांसी के फंदे मे झूलती मिली युवती हत्या या आत्महत्या जाँच का विषय ||* *मृतक लड़की के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पाई गई || * पैरालीगल वालेन्टियर विधिक कार्यालय सीधी ||* *ग्रामीण आवाज़ व निर्भीक जनमत ||* *रामविकाश रामबहोर मिश्रा ||* *रामपुर नैकिन सीधी ||*            *मालुम हो कि थाना अन्तर्गत ग्राम झाझ पंचायत निवासी कन्हैया लाल पटेल की पुत्री सरिता पटेल जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष बताई जा रही है जो आज दिनांक 27/12/19 की सुबह भोर में अपने घर से समय 4 से 5 बजे के आसपास हाथ में टार्च लेकर बाहर निकलने की जानकारी सुनने मे आ रही है जो घर से दूर यहा गड्डी मार्ग सड़क किनारे बने आधे - अधूरे बड़खड़ा निवासी पुष्पेन्द्र सोनी के मकान मे अंदर लगे लोहे की सरिया में सरिता पटेल झाझ की लास लटकती हुई देखी गई हो हल्ला के साथ डायल 100 नंबर पर सूचना दी गई उपरान्त घटना स्थल पर टीआई साहब रामपुर अपने पुलिस बल के साथ बिना देर लगाये सूचना पाकर घटना की जगह पहुंच अवलोकन किया गया इसके तुरंत बाद युवती को फांसी के फंदे से बाहर निकालकर स्थल पंचनामा तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राम...

डकैती की योजना बनाते पुलिस ने 5 आरोपियो को मय धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

                        मध्यप्रदेश रीवा 🔥 *रीवा- बिग क्राईम खुलाशा* रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार रीवा चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम को अपराध पर बडी सफलता हासिल हुई है, चोरहटा थाना क्षेत्र मे डकैती की योजना बनाते पुलिस ने 5 आरोपियो को मय धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लियाहै, जिसका पुलिस ने आज  खुलाशा कर दिया है।

कानून व्यवस्था एवं महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई

🔥 *रीवा- खास समाचार* आईजी कार्यालय स्थित पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर की अध्यक्षता में रीवा संभाग अंतर्गत सभी जिलों के  पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था एवं महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली ग ,  इस बैठक में महिला प्रकोष्ठ आईजी आरके अरोसिया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अविनाश शर्मा एडिशनल आईजी सूर्यकांत शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- पूर्व सैनिक के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर

*🛑*पूर्व सैनिक दलबहादुर सिंह के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग* *🛑*कांग्रेस नेताओं ने ए एस पी मऊगंज को सौंपा मांग पत्र**  *🛑* पूर्व में कार्यवाही की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ मऊगंज एवं पेंशनर्स यूनियन मऊगंज का मिला था प्रतिनिधि मंडल* *🛑*देवतालाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध मामले को रखा ठंडे बस्ते में हत्या में पूर्व सैनिक की पत्नी और उसके प्रेमी पर परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप ** मऊगंज- पूर्व सैनिक के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही को लेक जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा,जिला कांग्रेस महामंत्री यदुवंश मिश्रा ने ए एस पी मऊगंज गोपाल खांडेल को मांग पत्र सौंपा है। बता दें कि सेना से सेवानिवृत्त के बाद छठवें दिन  पूर्व सैनिक दल बहादुर सिंह निवासी ग्राम बिछरहटा थाना शाहपुर का शव देवतालाब में  सड़क पर पड़ा मिला था। जबकि ह्त्या करने के बाद हत्यारों ने योजनाबद्ध पूर्ण तरीके से बड़ी चालाकी से सड़क दुर्घटना साबित करने के लिए मोटर साईकिल के साथ शव को सड़क के किनारे फेंक कर चले गये थे। जिसका खुलासा पी एम रिपोर्ट  भी कर रही है। इस हत्या के बाद से मृतक पूर्व सैनिक के परिजन...

प्रभारी के द्वारा अवैध रुप से डीजल बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई

* अवैध रुप से खुलेआम डीजल पेट्रोल बेचने वालो के खिलाफ तबड़तोड कार्यवाही*  *अवैध डीजल पेट्रोल विक्रेताओं पर गिरेगी गाज* *रीवा- शाहपुर* जिले के शाहपुर थाना अन्तर्गत आने वाली खटखरी चौकी मे पदस्थ पीएसआई सुप्रिया जैन के आते ही अपराधियो मे खौफ का माहौल दिखने लगा है पीएसआई खटखरी चौकी का प्रभार लेते ही ताबडतोड कार्यवाही शुरु कर दी है बीती रात्रि चौकी प्रभारी के द्वारा अवैध रुप से डीजल बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की ग प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की बीतीरात्रि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाप के साथ चौहना मोड पर एक आटो मे 2 बड़ी गैलन एवं 2 छोटी गैलन मे कुछ ज्वलनशील पदार्थ जो की हनुमना से बिछरहटा की ओर ले जाया जा रहा था उसे पुलिस हिरासत मे ले लिया गया है एवं आटो चालक से पूछताछ कर धारा 91 cpc की नोटिस दी गई जिसमे उक्त व्यक्ति द्वारा डीजल रखने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया गया तथा जो आरोपियों का यह कृत्य धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 285 ipc 66/192(A) 32(1) (32)/177 mv एक्ट तहत दंडनीय अपराध पाये जाने से उक्त डीजल सक्षम गवाहो के जप्ती पत्रक जप्तकर प...

गरीब लड़कियों को लालच देकर शासकीय अधिकारियों के वीडियो बनवाए थे

पहले ब्यूटी पार्लर में होती थी तैयार  फिर बड़े लोगों के पास जाती थी लड़कियां   मध्य प्रदेश में हनीट्रैप को लेकर जो नए खुलासे हो रहे रहे हैं वो बहुत ही चौकाने वाले हैं । हनीट्रैप के लिए लड़कियों को किसी बड़े आदमी के पास भेजने से पहले ब्यूटी पार्लर में तैयार करवाया जाता था। ब्यूटी पार्लर संचालिका से कहते थे कि लड़के वाले देखने आने वाले हैं, इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार करना। आरोपित सरगना श्वेता विजय जैन अधिकारियों और राजनेताओं के सिर्फ अश्लील वीडियो ही रिकॉर्ड नहीं करती थी अपितु वह इन लोगों के साथ हुई मुलाकातों की रिकॉर्डिंग भी सहेजती थी। उसे अधिकारियों से मिलने जाना होता था तो वह खुफिया कैमरा लगा जैकेट पहनकर जाती थी जिससे अधिकारियों और नेताओं से हो रही बातचीत (डील) का वीडियो बना सके। यह बात हनीट्रैप मामले में जिला कोर्ट में पेश चालान में सामने आई है। चालान में पेश धारा 27 के एक मेमो में आरोपित आरती दयाल खुद स्वीकार रही है कि उसने, उसकी साथी श्वेता पति विजय, बरखा सोनी, श्वेता स्वप्निल जैन ने कई गरीब लड़कियों को लालच देकर शासकीय अधिकारियों के वीडियो बनवाए थ। श्वेता विजय जैन इस गि...

सीबीआइ को भी फटकार कोर्ट ने कहा दुष्कर्म में सीबीआइ ने एक साल बाद चार्जशीट क्यों लगाई?

*Unnao Case: दुष्कर्म में दोषी UP MLA कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा, लगा 25 लाख का जुर्माना भी* नई दिल्ली - Unnao Case : उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए भाजपाके निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है । न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। फैसले के तहत 10 लाख रुपये पीड़िता को देने होंगे, जबकि 15 लाख रुपये अभियोजन पक्ष को देना होगा। कोर्ट ने फैसला सुनाने के दौरान विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोषी विधायक पब्लिक सर्वेंट है और इस लिहाज से जनता के साथ विश्वासघात भी किया है। इससे पहले दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने लंच ब्रेक से पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था। अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी करार दिए कुलदीप सिंह सेंगर पर पॉक्सो भी लगा है, ऐसे में कोर्ट ने अधिकतम सजा के रूप में उम्रकैद का फैसला दिया है। पिछली सुनवाई में पीड़िता पक्ष के वकील ने सजा पर हुई बहस के दौरान अधिकतम सजा के साथ अधिकतम मुआवजे की भी मांग की थी।  वहीं, बचाव पक्...