Atit gautam rewa
'रंग से परहेज है तो होली के दिन घर से न निकलें', CO संभल के समर्थन में CM योगी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। जुमे की नमाज सालभर होती है, लेकिन होली एक दिन आती है। अगर किसी को जुमे की नमाज में जाना है तो फिर रंग से परहेज न करे और अगर किसी को रंग से परहेज है तो वो होली के दिन घर से बाहर न निकले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें