Atit gautam
शनिदेव साल 2025 में देंगे कठोर दंड! डा. मनीष गौतम
ये 3 राशि वाले जातक रहें सावधान
शनिदेव साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे. 29 मार्च 2025 को शनि महाराज कुंभ राशि से निकलकर देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे और 2027 तक इसी राशि में रहेंगे. हालांकि इस दौरान शनिदेव तीन बार नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. जिसका असर हर राशि पर पड़ेगा. जिनमें से कुछ राशि वालों को इस समय बेहद सावधान रहने की जरुरत है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो राशियां-
मेष राशि 2025मेष राशि के जातकों के लिए 2025 से कुछ सावधानियां रखनी पड़ेंगी. खासकर उन कार्यों से बचकर रहना होगा जो नियमों के खिलाफ होते हैं व ऐसे कार्य जो कि अनुचित है. शनिदेव इन कामों के करने वालों को कड़ी सजा देने में देर नहीं करते हैं. इसलिए शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि मंदिर में जातक तेल चढ़ाएं इसके साथ ही जरुरतमंदों की मदद करें. अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो इस साल आपके लंबे समय से अटके कार्य पूरे होते दिखाई देंगे.
सिंह राशिसिंह राशि के जातक साल 2025 में मध्यम रहने वाले हैं. इस राशि के जातकों को अपनी पिछली की गई गलतियों से सीख लेने व उनसे सुधारने का एक मौका भी दे रहे हैं. वहीं अगर आपने अपनी गलतियों को सुधार लिया तो आपको शनिदेव अप्रैल 2025 से आपको शुभ फल देना शुरु कर देंगे. अगर आप किसी महिला का अपमान कर रहे हैं या उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं, किसी से ईर्ष्या कर रहे हैं तो यह सब तुरंत प्रभाव से छोड़ दें. तो आपका समय सुधर जाएगा और शनिदेव प्रसन्न होकर आपके वारे-न्यारे कर देंगे. इस समयावधि में आप शनिवार के दिन दान आदि करें व कुष्ट रोगियों की सेवा करें.
कुंभ राशिसाल 2025 कुंभ राशि के जातकों के लिए कुछ हद तक पॉजिटिव रहने वाला है. क्योंकि शनिदेव आपके लग्न से दूरी बनाने वाले हैं. इसका असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं. यह समय आपको धार्मिक यात्राएं करवा सकता है. इसलिए अपने कर्मों में सुधार लाएं और कोई अनैतिक कार्य करने से बचें. शनिदेव प्रसन्न होकर आपको मई के बाद अच्छे अवसर प्रदान कर सकते हैं. अच्छ परिणाम के लिए जरुरतमंद को वस्त्र आदि दान करें व किसी गरीब कन्या की शादी में गुप्त दान करें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें