सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इन राशियों का कैसा रहेगा जीवन 2025 में डा. मनीष गौतम

 इन राशियों का कैसा रहेगा जीवन 2025 में डा. मनीष गौतम मेष राशि वार्षिक राशिफल 2025 के अनुसार नव-वर्ष खुशियों से भरा रहेगा। आने वाला समय आपके जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा। वर्ष 2025 की शुरुआत ही वित्तीय लाभ से हो सकती है। देवगुरु बृहस्पति के तीसरे भाव से गोचर आपके जीवन में बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। इस वर्ष आपको अपनी मनपसंद कंपनी में नौकरी मिल सकती है। देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपकी इनकम में बढ़ोतरी करेगी। आपको बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी। इस पूरे वर्ष आपको निरंतर आमदनी होती रहेगी।  वृषभ राशि वार्षिक राशिफल 2025 वृषभ राशि वालों के वार्षिक राशिफल 2025 के अनुसार यह वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस वर्ष आपको अपने जीवन में सुख और दुख दोनों का मिला-जुला स्वाद चखने को मिलेगा। देवगुरु बृहस्पति का दूसरे भाव से गोचर आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपको अपने आर्थिक निर्णय बहुत ही सोच-समझकर लेने होंगे। शेयर मार्किट या सट्टेबाजी से दूर ही रहेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। सेहत की दृष्टि से बात करें तो इस साल आपको उत्तम सेहत का लाभ मिलेगा। ...

शनिदेव साल 2025 में देंगे कठोर दंड! डा. मनीष गौतम ये 3 राशि वाले जातक रहें सावधान

 Atit gautam  शनिदेव साल 2025 में देंगे कठोर दंड! डा. मनीष गौतम  ये 3 राशि वाले जातक रहें सावधान  शनिदेव साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे. 29 मार्च 2025 को शनि महाराज कुंभ राशि से निकलकर देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे और 2027 तक इसी राशि में रहेंगे. हालांकि इस दौरान शनिदेव तीन बार नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. जिसका असर हर राशि पर पड़ेगा. जिनमें से कुछ राशि वालों को इस समय बेहद सावधान रहने की जरुरत है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो राशियां- मेष राशि 2025मेष राशि के जातकों के लिए 2025 से कुछ सावधानियां रखनी पड़ेंगी. खासकर उन कार्यों से बचकर रहना होगा जो नियमों के खिलाफ होते हैं व ऐसे कार्य जो कि अनुचित है. शनिदेव इन कामों के करने वालों को कड़ी सजा देने में देर नहीं करते हैं. इसलिए शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि मंदिर में जातक तेल चढ़ाएं इसके साथ ही जरुरतमंदों की मदद करें. अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो इस साल आपके लंबे समय से अटके कार्य पूरे होते दिखाई देंगे. सिंह राशिसिंह राशि के जातक साल 2025 में मध्यम रहने वाले हैं. इस राशि के जातकों को अपनी पिछली ...

मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित हुए शक्ति योगी माधव प्रसाद गौतम

 मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित हुए शक्ति योगी माधव प्रसाद गौतम ब्राह्मणों को प्रतिदिन संध्या गायत्री करने की दी सलाह  विन्ध्य के लिए गौरव की बात उनके अनुयाई हुए प्रसन्न मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के 79 वें वार्षिक अधिवेशन जो जबलपुर में आयोजित किया गया उसमें शक्ति होगी माधव प्रसाद गौतम को ब्राह्मण सभा द्वारा विशेष सम्मान दिया शक्ति योगी जी ने अपने संबोधन में ब्राह्मणों को भूलोक का देवता बताया और उन्होंने कहा कि ब्राह्मण को अगर शक्तिशाली होना है तो प्रतिदिन संध्या गायत्री करना चाहिए और अपनी तेज और शक्ति को बढ़ाना चाहिए सामाजिक पतन को ब्राह्मण ही रोक सकता है लोगों को धर्म में चलने एवं सनातन धर्म का पालन करने की सलाह भी उन्होंने मंच के माध्यम से दी उन्होंने ब्राह्मण सभा को धन्यवाद भी ज्ञापित किया कि उनके कार्यों को इतना सराहा गया ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ने बताया कि शक्तियोगी श्री माधव प्रसाद गौतम जी द्वारा सनातन धर्म एवं आध्यात्म के क्षेत्र में समाज को जो योगदान उनके द्वारा दिया जा रहा है उसके कारण उनको सम्मानित किया है उनको सम्मान देना हमारा ...

दिसंबर की तेज धूप फरवरी की दिला रही याद, शीतलहर का दूर-दूर तक पता नहीं

 Manish gautam rewa दिसंबर की तेज धूप फरवरी की दिला रही याद, शीतलहर का दूर-दूर तक पता नहीं दिसंबर के महीने में फाल्गुनी बयार बह रही है। ठिठुरन से दूर हुए दिसंबर की तेज धूप फरवरी की याद दिला रही है। दिन में 10-10 घंटे की तेज धूप पड़ रही है। शीतलहर का दूर-दूर तक कोई अता पता नहीं है। बहरहाल, 24 घंटे में तापमान दो डिग्री तक गिरा है।  शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री था।  शुक्रवार को हवा भी शांत थी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर के बाद से जिले में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। अगले सप्ताह से तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे आएगा।