Atit gautam Rewa होली पर बना रहे हैं अद्भुत संयोग होली पर यह करें खास उपाय इस बार की होली काफी शुभ मानी जा रही है वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च में होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग गंडयोग रवि योग बुद्धआदित्य योग का अद्भुत संयोग बना रहा है इन सुयोग में होलिका दहन होने से सभी के जीवन में सुख समृद्धि और उन्नत का संकेत प्राप्त हो रहे हैं ऐसे में होलिका के पूजन के बाद कई लोगों की जिंदगी में असर पड़ने वाला है किसी की जिंदगी में सुख समृद्धि सौभाग्य की वृद्धि होगी भाग्य उनका बलिष्ठ होगा और किस्मत का उन्हें साथ भी मिलेगा कुछ लोगों को दिक्कतें भी हो सकती है ग्रहण का असर बहुत कम होगा वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन 25 मार्च को लग रहा है यह भारत में तो दिखाई नहीं देगा लेकिन ग्रहण का थोड़ा बहुत असर सभी के जीवन में पड़ सकता है वहीं दूसरी ओर राहु और सूर्य भी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय छाया ग्रह राहु मीन राशि में विराजित है वहीं सूर्य भी मीन राशि में उपस्थित रहेंगे ऐसे में सूर्य और राहु की युति से भी ग्रहण का सहयोग बना रहा देश क...