Atit gautam rewa
*DJ कि कान फाड़ ध्वनि से छात्रों कि पढ़ाई हो रही चौपट...*
*मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं दिख रहा है कोई असर*
*🛑 मनगवाँ : से खास खबर*
इस समय 10वीं एवं 12वीं कि बोर्ड परीक्षाएं चल रही है,
वही छेत्र में आयोजित शादी पार्टी में डीजे भी बिना अनुमति के देर रात तक रेलम पेल कान फाड़ बज रहे है, जो नियम क़ानून को धता बताते हुए बज रहे है,
HC के नियमानुसार रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाना एलाऊ नहीं है, फिर भी रेलम पेल DJ बज रहे है, जिस कारण छात्रों कि पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है, यदि रात्रि के वक़्त कान फाडू डीजे पर लगाम नहीं लगाया गया तो बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों के कैरियर पर भारी असर पड़ेगा।
ब्यूरो चीफ अतीत गौतम की✒️✒️✒️ कलम से
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें