Atit gautam rewa
अनुष्का और विराट कोहली के पुत्र का
कैसा होगा भविष्यफल जाने ग्रहों की नजर में
मां शारदा ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य डॉ मनीष गौतम ने प्रमुख समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को चंद्रमा मेष राशि में स्थित थे साथ ही देव गुरु बृहस्पति का संचरण भी मेष राशि में हो रहा था जिसके कारण गज केसरी योग मेष राशि पर उपस्थित हुआ जिसको काफी शुभ योग माना जाता है
एवं शनि एवं सूर्य दोनों ही एक साथ कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे मंगल बुध एवं शुक्र मकर राशि में गोचर कर रहे थे मेष राशि में जन्म होने के कारण मंगल देवता अपने उच्च राशि मकर में स्थित थे ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि बच्चों का भविष्य उज्जवल एवं उन्नत कारक होगा भाग्य का साथ हमेशा मिलेगा धनवान विद्यावान एवं लोकप्रिय साबित होगा
शुभ संयोग में हुआ है बच्चे का जन्म
मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने दैनिक हरिभूमि को जानकारी देते हुए कहा कि 15 जनवरी को पैदा हुआ बच्चा अश्विनी नक्षत्र में पैदा हुआ है अगर तिथि देखी जाए षष्ठी तिथि थी जो शुभ मानी जाती है खास बात यह है कि 15 फरवरी को शुक्ल और ब्रह्म योग दोनों ही थे यह दुर्लभ संयोग बहुत कम ही देखने को मिलता है इस योग में बच्चे का जन्म लेना काफी शुभकारक माना जाता है
अश्विनी नक्षत्र स्कंद षष्ठी तिथि दिन गुरुवार इन सबका एक साथ होना काफी दुर्लभ संयोग ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है इस योग में जन्म लेने वाला बच्चा भविष्य में धनवान बनता है इसके साथ ही आने वाले समय में देश-विदेश में उसका मान सम्मान भी प्राप्त के योग बनते हैं अगर बात करें स्वभाव की तो विराट और अनुष्का के बेटे का स्वभाव काफी चंचल होने वाला है गुरुवार के दिन जन्म लेने के कारण श्री कृष्ण भगवान की कृपा एवं आशीर्वाद उनके पुत्र पर हमेशा रहने वाली है ग्रह नक्षत्र के अनुसार बच्चा काफी सुंदर एवं लकी भी होगा बड़े शरीर वाला एवं कुशल भविष्य में उसे काफी लोकप्रियता प्राप्त होगी
नाम का मतलब क्या है
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम ने बताया कि विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विचार विमर्श करके रखा है ऐसा प्रतीत होता है अकाय का अर्थ होता है जिसका कोई आकार ना हो मतलब की जो व्यक्ति निराकार हो काय शब्द मूलतः संस्कृत से लिया गया है हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव का एक नाम अकाय भी है उन्हे निराकार माना जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें