मनीष गौत
म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं जो कहता हूं, वो करता हूं
बहनों के साथ बुजुर्ग पेंशन भी एक हजार होगी, अभी एक हजार फिर 3,000 हजार भी मिलेंगे
जबलपुर। जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने राशि डालने से पहले बहनों से दिल की बात की। बोले -बहनों के साथ बुजुर्ग पेंशन भी एक हजार होगी। एक हजार अभी फिर मौका मिला तो धीरे-धीरे 3,000 हजार कर दूंगा। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। 3,000 हजार कहा है वो करूंगा। 3,000 हजार मिलेंगे तो बहनों की जिंदगी बदल जाएगी।
कुछ ही देर में 80 हजार लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपये भेजेंगे। बता दें, सबसे पहले मुख्यमंत्री विश्राम गृह पहुंचे, जहां से शहर के आस्था का केंद्र बड़ी खेरमाई मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। फिर गैरिसन ग्राउंड से सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित कराएंगे। वीडी शर्मा बोले- लाड़ली बहनों का उत्सव मुख्यमंत्री प्रदेश में मना रहे हैंं। *मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना* के हजार रुपये नहीं महिला सशक्तीकरण समाज का सशक्तीकरण का अभियान बीजेपी ने शुरू किया है।
*लाड़लियां देंगी आभार पत्र*
कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से हितग्राहियों को राशि अंतरित होने के बाद लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आभार पत्र दिया जाएगा। यह आभार पत्र गोल होगा, जिसमें 100 कार्ड चस्पा होंगे। इन कार्डों पर सीएम के नाम संदेश होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें