2023 में बीजेपी के इन विधायकों को मिलेगा टिकट ! इनमें से कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल…
बीजेपी अपनी लिस्ट बना रही है, जिसमें 60 से 70 नेताओं के नाम हैं. लेकिन 65 से ज्यादा उम्र के नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, 65 साल या इससे ज्यादा उम्र के बीजेपी विधायकों को एमपी में टिकट के दावेदारी में दिक्कत आ सकती है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली थी. इस जीत के बाद एमपी के सीएम से लेकर बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गुजरात की तरह ही एमपी में भी नतीजा आएगा. वहीं से यह बात भी सामने आई कि गुजरात फॉर्मूले पर ही बीजेपी मप्र में नेताओं के टिकट काटेगी
युवाओं पर फोकस की एक वजह
बीजेपी युवाओं पर काफी फोकस कर रही है। जिसका नजारा नगर निकाय चुनाव में देखने को मिला। 2018 के विधानसभा चुनाव में 20 से 29 वर्ष के बीच के 1 करोड़ से अधिक युवा मतदाता थे। जिसमें पहली बार मतदान करने वाले 18 वर्षीय युवाओं की संख्या 23 लाख रही। राज्य में 5 करोड़ से ज्यादा वोटर थे। जिसमें 2019 लोकसभा में युवाओं की भूमिका काफी अधिक रही। अब बीजेपी इन युवा वोटरों को जोड़ने की योजना बना रही है
पहले जानिए गुजरात में क्या फॉर्मूला था
5 साल तक सीएम रहे विजय रूपाणी को लेकर चुनाव से पहले पूरे मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था। 99 सीटों पर 40 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए। विजय रूपाणी के साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेंद्र सिंह जुडावत समेत कई पुराने दिग्गजों का टिकट कटा।
पाटीदार और ओबीसी समीकरण को ध्यान में रखते हुए नए चेहरे आ रहे हैं, आदिवासी युवा चेहरों को मप्र में जगह मिल सकती है।
पूर्व विधायकों के परिवार के एक सदस्य को टिकट दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 परिवारों को टिकट मिला है.
70 पार वाले बीजेपी विधायक
1. गौरी शंकर बिसेन (70 वर्ष)
2. सीताराम (73 वर्ष)
3. सीतासरन शर्मा (72 वर्ष)
4. रामालु वैश्य (73 साल)
5. अजय विश्नोई (70 साल)
6. नागेंद्र सिंह (71 साल)
7. नागेंद्र सिंह गुढ़ (77 साल)
8. पारस जैन (73 साल)
एमपी में उम्रदराज नेताओं की बढ़ी चिंता
अब मप्र में लंबे समय से विधायक रहे बुजुर्ग नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. ऐसे में देखना होगा कि आगे किसका टिकट कटेगा। गुजरात का फॉर्मूला लागू हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम का टिकट भी कट सकता है। 2018 के चुनाव से पहले बीजेपी ने 165 विधायकों में से 53 विधायकों के टिकट काटे थे.
बीजेपी उम्रदराज मंत्री
1. बिसाहूलाल सिंह (73 वर्ष) शिवराज कैबिनेट में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री।
2. गोपाल भार्गव (70 वर्ष) मध्य प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री
3. यशोधरा राजे (69 वर्ष) वर्तमान में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री हैं
4. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम (70 वर्ष)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें