- *आस्था की शक्ति समाचार -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*
मध्य प्रदेश
🔰 📰 ब्रेकिंग
*✍️ अतीत गौतम ब्यूरो चीफ की कलम से*
*मनगवां ब्रेकिंग*❄️❄️❄️
*बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील*
*नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील*
मनगवां तहसील में लेटलतीफी की सभी सीमा हुई पार
मनगवां तहसील में हर काम को लटकाने की सभी अधिकारियों की जैसी आदत सी हो गई है चपरासी से लेकर उच्च अधिकारी तक किसानों की नहीं सुनते हैं फाइल इधर से उधर घूमती रहती है लेकिन उनकी फाइल का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं हो पाता
*बाबू से लेकर पटवारी तक जानबूझकर लटकाते हैं काम*
मनगवां तहसील अंतर्गत जितने भी गाँव आते हैं लगभग उन सभी गांव से आने वाले किसानों से हमारे संवाददाता ने बात की जिससे पता चला कि बाबू से लेकर पटवारी तक सभी उनके काम को लटकाते हैं एवं फाइल को इधर-उधर घुमाते हैं जब तक पैसा ना दो तब तक काम नहीं करते है
*नीचे से ऊपर तक व्याप्त है भ्रष्टाचार किसानों को सुनने वाला कोई नहीं*
किसानों ने दबी जुबान में बताया कि जब तक मनगवां तहसील में पैसे ना दो तब तक आपका काम नहीं होता है और जानबूझकर उनके फाइलों को समय के भीतर आदेश नहीं किया जाता है जिससे किसान काफी परेशान है उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में मिले हुए हैं एक का इशारा पाते ही दूसरा कर्मचारी कार्य करना शुरू कर देता है जब तक इशारा नहीं मिलता तब तक कार्य को जानबूझकर लटकाए रखा जाता है
*लोक सेवा केंद्र में भी समय से नहीं होता कार्य पूरा*
किसानों की सरलता के लिए लोक सेवा केंद्र खोला गया है लेकिन जानकारी मिली है कि वहां भी लोगों के कार्य समय के भीतर नहीं हो पाते हैं आय एवं निवास को जानबूझकर 1 महीने से ज्यादा तक इस समय लटकाया जा रहा है जो पैसा ज्यादा दे देता है उसका कार तुरंत हाथों-हाथ हो जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें