नवरात्र में करें शक्ति की आराधना डॉ मनीष गौतम
नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जैसा की इसने नाम से ही साफ है ये पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है. इन नौ दिनों में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना होती हैं. चैत्र नवरात्रि में राम नवमी, चैती छठ पूजा भी की जाती है. आईए आपके बताते है कि इस बार चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं और
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है. इसके अलावा चैती छठ पूजा कब मनाई जाएगी
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार चैती नवरात्रि 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक मनाई जाएगी. इन दिनों में घरों में अखंड ज्योति जलती है, घट स्थापना की जाती है. अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन किया जाता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें