सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील* *नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील*

 - *आस्था की शक्ति समाचार -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*                           मध्य प्रदेश  🔰 📰 ब्रेकिंग *✍️ अतीत गौतम ब्यूरो चीफ की कलम से* *मनगवां ब्रेकिंग*❄️❄️❄️ *बब्बा जी कीन्हिन रहा खसरा केर अपील* *नाती तक पेसी चली मनगवां तहसील* मनगवां तहसील में लेटलतीफी की सभी सीमा हुई पार मनगवां तहसील में हर काम को लटकाने की सभी अधिकारियों की जैसी आदत सी हो गई है चपरासी से लेकर उच्च अधिकारी तक किसानों की नहीं सुनते हैं फाइल इधर से उधर घूमती रहती है लेकिन उनकी फाइल का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं हो पाता *बाबू से लेकर पटवारी तक जानबूझकर लटकाते हैं काम* मनगवां तहसील अंतर्गत जितने भी गाँव आते हैं लगभग उन सभी गांव से आने वाले किसानों से हमारे संवाददाता ने बात की जिससे पता चला कि बाबू से लेकर पटवारी तक सभी उनके काम को लटकाते हैं एवं फाइल को इधर-उधर घुमाते हैं जब तक पैसा ना दो तब तक काम नहीं करते है *नीचे से ऊपर तक व्याप्त है भ्रष्टाचार किसानों को सुनने वाला कोई नहीं* किसानों ने दबी जुबान में बताया कि ...

नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम

 नवरात्र में करें शक्ति की आराधना डॉ मनीष गौतम नवरात्रि में माता की आराधना से पूरे होते हैं सभी काम नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्योहार चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जैसा की इसने नाम से ही साफ है ये पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है. इन नौ दिनों में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना होती हैं. चैत्र नवरात्रि में राम नवमी, चैती छठ पूजा भी की जाती है. आईए आपके बताते है कि इस बार चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं और  कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है. इसके अलावा चैती छठ पूजा कब मनाई जाएगी नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा का विशेष विधि विधान है. कहते हैं इन नौ दिनों में जो भी मां दुर्गा भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार चैती नवरात्रि 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक मनाई जाएगी. इन दिनों में घरों में अखंड ज्योति जलती है, घट स्थापना की जाती है....

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया,*

 *मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया,*  🔺 *रीवा : आज की बड़ी खबर* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मऊगंज को जिला घोषित कर दिया है, मध्यप्रदेश का 53वां जिला बना मऊगंज, अब सतना जिला रीवा संभाग का सबसे बड़ा जिला हुआ, चार तहसील मिलाकर मऊगंज जो नया जिला बनाया गया है, 15 अगस्त को जिला मुख्यालय मऊगंज में झंडा फहराया जाएगा।

*शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के अंतिम बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास*

 Manish gautam rewa *शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के अंतिम बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास* *मप्र के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 8000 करोड़, 12वीं में स्कूल में प्रथम आने वाली छात्रा को मिलेगी ई-स्कूटी* *भोपाल ब्यूरो*। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने चौथे कार्यकाल के अंतिम बजट में सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की। बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3,14,025 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। इसमें महिला, किसान, युवा, एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए बजट में विविध प्रविधान बढ़ाकर मिशन 2023 के लक्ष्य को साधने की कोशिश की गई। सोशल इंजीनियरिंग और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के संदेश वाले इस बजट के जरिये सत्ता में वापसी का रोडमैप खींचा गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इसमें 23 से 60 वर्ष की पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं। महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बजट में सर्वाधि...