रात के अंधेरे मे एक बार फिर चोरो ने बनाया किराने दुकान को निशाना
बहरी थानांतर्गत चौराहे मे थी किराने की दुकान
सीधी। देश भर में बनाई गई पुलिस व्यवस्था से जहां लोग सुकून से जी रहे हैं तो वहीं अब कुछ जगहों पर अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है।
सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत बहरी बाजार मे रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरो ने एक किराने की दुकान को निशाना बनाया, जहा से नगदी सहित हजारों रुपए का सामान लेकर वहा से रफूचक्कर होकर भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरी बाजार में रोहित तिवारी की किराने की दुकान थी। जहां पर वह रोज की भांति रात में दुकान का शटर बंद कर अपने घर चले गए। लेकिन! जब सुबह आकर देखा, तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। साथ ही दुकान के अंदर रखा लगभग ₹50000 का सामान नहीं दिखाई दिया एवं साथ में रखी कुछ नकदी भी गायब दिखी।
किराने की दुकान के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले रोहित तिवारी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पूरे मामले को देखते हुए बहरी थाना प्रभारी को दुकान संचालक द्वारा सूचना दी गई, जहां पर पुलिस ने आकर मौके का मुआयना किया व एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें