गोलाबारी और युद्ध हालातों के बीच बचकर सीधी की बेटी वेदिका पहुंची अपने घर, सीधी सांसद ने किया स्वागत।
गोलाबारी और युद्ध हालातों के बीच बचकर सीधी की बेटी वेदिका पहुंची अपने घर, सीधी सांसद ने किया स्वागत।
सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
सीधी। सीधी जिले की रहने वाली वेदिका केसरी यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, वेदिका केसरी उस रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जहां आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। अचानक उसे 27 फरवरी को सूचना मिली कि उसे यूक्रेन छोड़कर अपने देश वापस जाना पड़ेगा, क्योंकि हालात सामान्य नहीं हो रहे थे ऐसे में सभी के मन मैं एक चिंता व्याप्त थी। पर इंडियन एंबेसी और भारत सरकार के प्रयासों की वजह से वेदिका आज अपने घर सीधी पहुंच गई है जिस का स्वागत है श्री सांसद रीती पाठक सहित भाजपा के नेताओं ने माला पहनाकर किया है।
अचानक हुए युद्ध ने संभलने का नहीं दिया वो का
वेदिका केसरी कहती है कि हमारे सभी साथियों को अचानक युद्ध जैसे हालात बनने की वजह से संभलने तक का मौका नहीं दिया गया अचानक एक दिन पहले इंडियन एंबेसी और यूक्रेन सरकार के द्वारा यह कहा गया कि अब युद्ध निश्चित हो गया है इसलिए आप को भारत वापस लौटना पड़ेगा।
हंगरी बॉर्डर मे 8 घंटे माइनस डिग्री तापमान में करना पड़ा इंतजार
वेदिका केसरी ने कहा कि हमें हंगरी बर्ड में 8 घंटे इंतजार करना पड़ा वहां माइनस डिग्री तापमान था जहां पर बर्फबारी हो रही थी हम और हमारे सभी साथी करीब 8 घंटे इंतजार करते रहे लेकिन बॉर्डर पार करने में हमें 8 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। उसके बाद बुद्धा पेस्ट से हमें इंडियन एंबेसी के द्वारा फ्लाइट प्रदान की गई जिससे हम दिल्ली पहुंचे और अब अपने घर पहुंच गए हैं।
पहली लिस्ट में नाम ना होने से दिल सहम गया
वेदिका केसरी कहती हैं कि जब हम हैं 27 फरवरी को पता चला कि हमारा पहला लिस्ट में नाम नहीं है तो हमारा दिल बैठ गया हम अपने हॉस्टल में ही छिपे रहे 270 लोगों को लेकर पहली लिस्ट की फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। उसके 1 दिन बाद पता चला कि उसे 270 दूसरी लिस्ट में हमारा नाम है, उसके बाद गोलाबारी से बचते बचाते हुए हम हंगरी बॉर्डर पहुंचे और यही तक का सफर तय किया।
सीधी सांसद रीती पाठक ने किया स्वागत
सीधी सांसद रीति पाठक ने वेदिका केसरी के घर जाकर यूक्रेन से लौटने पर उनका स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें