मनीष गौतम रीवा
*रीवा मा का बा... रीवा मा बम ही बम बा*
रीवा में एक हप्ते से बम कि दहशत ने सबको हैरान कर दिया हैं, क्या आम जनता क्या पुलिस प्रशासन,
आये दिन रीवा जिले के अलग अलग जगहो से बम मिलने कि खबर जो सबको दहशत में जीने को मजबूर कर दिया हैं,
बम कौन प्लान कर रहा, क्यों कर रहा, क्या मकसद हैं, यह घटना अभी तक अबूझ साबित हो रही हैं,
बम का डिब्बा दिखते ही लोग पुलिस को फोन लगाते हैं, फिर मीडिया खबर वायरल करता हैं, पुलिस मौके पर पहुंचकर बम डिफ्यूज करती हैं, फिर अगले दिन बम मिलता हैं, फिर वही प्रक्रिया, लेकिन अभी तक पुलिस को बम का प्लान करने वाले का कोई सुराग नहीं मिला हैं, यहां तक कि इस घटना से परेशान रीवा पुलिस कप्तान
ने ऐसी हरकत करने वाले कि सूचना देने वालें को 10000/ का इनाम भी घोषित कर रखा हैं, लेकिन कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया हैं,
वही बम मिलने कि दहशत इतनी कि रात भर पुलिस का हाईवे मे पहरा रहा , लेकिन आज सुबह फिर पुल के नीचे बंम मिल गया,
बताया जा रहा कि हनुमना-शाहपुर थाना के सीमा कोढवा पुल के नीचे बंम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया हैं,
ऐसा लग रहा जैसे कोई हैं जो लगातार रीवा पुलिस को बड़ी चुनौती दे रहा, शरारती तत्व कि हरकत पुलिस के लिए सरदर्द बन गया हैं, आपको बताते चलें कि रीवा जिले मे दस दिन के अंतराल मे यह पाचवा बंम मिलने कि घटना हैं, देखना आगे यह होगा कि पुलिस इस बम प्लानर को कब तक में दबोचती हैं l
*अपील...*
*रीवा जिले वासियो से पुलिस कि अपील हैं कि हर व्यक्ति सतर्क और चौकन्ना रहे, अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे य कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल उसकी सूचना रीवा पुलिस को दें l*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें