मनीष गौतम रीवा
*•पंचायत चुनाव के तिथि की घोषणा के बाद सुगबुगाहट हुई तेज,तैयारी में जुटे उम्मीदवार*
*🔺:-रीवा।* मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 3 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर हुई तिथि की घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशी अपने स्तर से लोगों को समझाने-बुझाने एवं अपने पक्ष में करने के लिए मुस्तैदी से जुट गए हैं। शाम के समय चौक-चौराहा पर लोगों की उमड़ती भीड़ और जुबान पर सिर्फ चुनाव की ही चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीण अंचलों में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद शाम के समय दुकानों पर आने-वाले लोगों की जुबान पर चुनाव की चर्चाएं अब आम हो चली है।संभावित उम्मीदवारों ने अभी से ताल ठोकना शुरू कर दिया है। प्रशासनिक तैयारी को लेकर जिला परिसद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के पद पर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों का गांव के गलियारों में चहलकदमी तेज हो चुकी है।अपनी कुर्सी बचाकर रखने के लिए वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधियों जहां ग्रामीणों से नजदीकियां और किये गए कार्यों व जनसेवा का चर्चा कर दोबारा चुनाव जीतने का दावा का दौर शुरू कर दिया है।तो वहीं पुराने चेहरे व संभावित नए उम्मीदवार भी गांव के गलियारों में चहलकदमी तेज कर लोगों से मिलजुल कर अपनी दावेदारी की वजह गिना रहे हैं। इधर चुनाव की सुगबुगाहट से गांव के चौपाल, चाय-पान की दुकानों से लेकर चौक-चौराहों पर वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधियों व संभावित उम्मीदवारों की चर्चाएं शुरू हो गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें