मनीष गौतम रीवा
*हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने से किचन की हालत पतली*
रीवा- रसोई गैस ,दाल तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहा है प्याज ने लोगों को रूलाने के बाद मौका ताक सब्जियों का राजा आलू सब्जी मंडियों में दहाड़ लगा रहा है तो उसके साथ ही टमाटर ने आंखे लाल कर ली हैं। आमतौर पर 5 से 10 रुपये किलो में बिकने वाला पालक का दाम बेलगाम हो गया है। ऐसी स्थिति में भोजन का जायका बिगड़ गया है। सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि के चलते गरीबों व आमजन की थालियों से सब्जियां गायब हो रही हैं।
अक्टूबर से टमाटर के दाम 50 रुपये किलो से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। प्याज भी 40 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। इससे गृहणियां घर का बजट बनाने को लेकर परेशान हो गई है। नगर सहित कस्बाई बाजारों में पांच से दस रुपये किलो बिकने वाला पालक 50 रुपए के पार पहुंच गया है। सब्जी के दामों में हुई वृद्धि के चलते गृहणियों को घर का कंजूसी से रसोई चलानी पड़ रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें