*• रीवा : घुचियारी गाँव मे कच्चा मकान गिरा, मलवे में दफन हो गई चार जिंदगी,* *• घटना ने खोल दी सरकारी योजनाओं की पोल,* *• सरपंच /सचिव यदि दिये होते pm आवास निर्माण की राशि तो बच सकती थी चार जिंदगी,*
Manish Gautam rewa
*• रीवा : घुचियारी गाँव मे कच्चा मकान गिरा, मलवे में दफन हो गई चार जिंदगी,*
*• घटना ने खोल दी सरकारी योजनाओं की पोल,*
*• सरपंच /सचिव यदि दिये होते pm आवास निर्माण की राशि तो बच सकती थी चार जिंदगी,*
*• क्या कलेक्टर दोषी लोगों के खिलाफ करेंगे कोई कार्यवाही …?*
🔥 *रीवा : बड़ी खबर अपडेट*
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के घुचियारी गांव में बडा हादसा हुआ हैं, जहा एक खपरैल माकान जो तेज बारिश के चलते धराशाई हो गया, जिसकी चपेट मे आने से 4 लोग मलवे में दब गये, और उनकी चीखे माटी के मलवे मे ही दबी रह गई,
रीवा जिला प्रशासन ने घटना मे चार लोगो की मरने की पुष्टि की हैं,
*सवाल जिम्मेदारों से हैं.... ?*
सम्बंधित ग्राम पंचायतों में तैनात अमला सरपंच /सचिव और जनपद पंचायत के अधिकारी यदि इन गरीबों को सरकारी योजना (प्रधानमंत्री आवास) का लाभ दिलाया होता तो शायद इन गरीबो की मौत इस तरह से नहीं होती,
लेकिन भ्रष्ट कर्मचारी और अफसर शाही के आगे गरीबी ऐसे ही दफ़न हो जाती हैं, घुचियारी गांव की घटना कुछ यही दर्शा रही, क्योकि खपरैल कच्चा माकान धराशाई होने से मिट्टी के मलवे में दफन हो जाने वाले लोगों की मौत प्राकृतिक आपदा की परिधि से बाहर है, प्रकृति तो अपना काम करेगी ही, लेकिन यह मानव जनित अपराध भी है, क्योकि गरीबो को पक्का माकान (प्रधानमंत्री आवास योजना) का लाभ हासिल नहीं हुआ, और उन्हें आज मौत के मुंह में डाल दिया गया,
जिला कलेक्टर महोदय....
अगर इस योजना का लाभ पहुंचाने मे जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही हुई है तो सरपंच /सचिव को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर उन गरीबों असहायों की मौतों को उचित श्रृद्धांजलि के रूप में निष्पक्षता पूर्ण क़दम उठाए, ताकि मृतक आश्रितों को न्याय मिल सके, और जिले मे इस तरह की घटना की पुनरावृत ना हो सके, एक सबक लेने की जरूरत हैं l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें