*🏅पंचायत से कई योजनाओं के नाम पर राशि बिना कार्य कराये की गयी आहरित*
रीवा जिले के हनुमना जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के अन्दर पूरी तरह से लूट मचा कर रखा दिया है केवल कागजो मे कार्य दिखा कर लाखो की राशि आहरित कर लिया इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रमीणो ने सरपंच सचिव कराये गये कार्यो की जानकारी ली गयी आपको बता दें कि सरपंच नरेन्द्र कुमार पाण्डेय सचिव दुर्गानाथ सिंह द्वारा पंचायत को भष्ट्राचार का गढ बना दिया लगभग सभी योजनाओ मे घोटालो की भरमार दिखाई दे रही है निहाई नाला से बरहिया तक लगभग 2 किलो मीटर सडक बनाने के नाम पर राशि का आहरण किया गया लेकिन इस सडक का कोई भी कार्य नही हुआ ग्राम पंचायत मे 2 हजार शौचालय का निर्माण केवल कागजो मे हुआ है उसकी राशि भी आहरित कर ली गयी ग्राम पंचायत मे वृक्षारोपण के नाम पर कई बार राशि आहरण की गयी पर वृक्षारोपण का कही पता नही चल रहा है रोजगार सहायक सचिव द्वारा मनरेगा का कार्य मजदूरो से न कराकर जेसीबी से कारया गया तथा अपने सगे संबधियो के खातो में राशि डालकर आहरण कर लिया गया है ग्राम पंचायत मे हैडपंप भी अपने चहेतो लोगो के घरों में करा दिया जिससे वो लोग उसमे कब्जा जमाये बैठे हुये हैं लोगो को पानी तक भरने नही देते हैं जिससे ग्रमीणो को काफी समास्या का सामना करना पड़ रहा है सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा कार्यालय के नाम पर लाखो का ब्यय दिखा कर राशि आहरित किया गया है ग्राम पैपखार के समाजसेवी सौरभ द्विवेदी द्वारा सीएम हेल्पलाइन मे भी इस संबध मे शिकायत दर्ज करायी गयी है जिससे सरपंच सचिव शिकायतकर्ता पर जबरन दवाब बना कर शिकायत बंद कराने के लिए धमकी भी दी रहे हैं व पहुच पावर की धौस दिखाकर ग्रमीणो को डराने का प्रयास किया जा रहा है अगर इस मामले की सही तरीके से जाच हो जाये तो भष्ट्राचार व घोटालो की बाढ पैपखार पंचायत मे देखने को मिल सकती है इस संबध मे ग्रमीणो ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से भी शिकायत दर्ज करायी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें