*संवादाता दीपक सिंह गहरवार की रिपोर्ट*
*खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के तहसील हनुमाना के शाहपुर थाना क्षेत्र की*
जहा आग लगने से वृद्धा की हुई मौत ====
दर असल ए घटना ग्राम पंचायत बराव (राजा धौ )निवासी छोटे लाल सेन की माता प्रेमवती सेन उम्र90 वर्ष आज रात 12बजे अपने घर में खाना खाने के बाद सोने लगी अचानक रात को घर में आग लगी ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया गया तब तक पूरा घर जल कर वृद्धा के ऊपर गिर गया वृद्धा का शरीर पूरा जल चुका था । जिसकी सूचना कीर्ति कुमार मिश्रा द्वारा थाने में 1बजे रात को दी गई, सूचना पाते ही शाहपुर थाना प्रभारी दीपक तिवारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वृद्धा की लास को मलवा हटवाकर बाहर निकाला गया तब तक वृद्धा की शरीर पूरी तरह जल चुका थाजहा आग लगने से वृद्धा की हुई मौत ====
दर असल ए घटना ग्राम पंचायत बराव (राजा धौ )निवासी छोटे लाल सेन की माता प्रेमवती सेन उम्र90 वर्ष आज रात 12बजे अपने घर में खाना खाने के बाद सोने लगी अचानक रात को घर में आग लगी ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया गया तब तक पूरा घर जल कर वृद्धा के ऊपर गिर गया वृद्धा का शरीर पूरा जल चुका था । जिसकी सूचना कीर्ति कुमार मिश्रा द्वारा थाने में 1बजे रात को दी गई, सूचना पाते ही शाहपुर थाना प्रभारी दीपक तिवारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वृद्धा की लास को मलवा हटवाकर बाहर निकाला गया तब तक वृद्धा की शरीर पूरी तरह जल चुका था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें