*आस्था कि शक्ति*
*रीवा से अमर मिश्रा कि रिपोर्ट*
*राष्टीय बजरंग दल रीवा के विभागीय मंत्री सुनील मिश्रा और सैकड़ों बजरंगियों ने अंसन बैठे*
*वहीं हनुमना थानेदार और तहसीलदार साहब भी मौके पर पहुंच कर जापन लिए और बजरंगियों की माग को पूरा करने का आश्वासन दिए*
*रीवा/ हनुमना*
बड़ी खबर रीवा के हनुमना से है जहा बजरंगदल गौ रक्षकों द्वारा गौ के लिए अंसन बैठ कर सराहनीय कार्य किए , इनकी मांग है कि एमपी आर डी सी द्वारा गौ के लिए अच्छी बयाबस्था की जाय क्युकी हिंदुओ की आस्था है गौ माता और जब ये रोड पर एक्सीडेंट होके या अन्य कारण बस इनकी मौत हो जाती है तो इन्हे रोड के किनारे घसीट के फेक दिया जाता है जिससे हिंदुओं की आस्था पर भारी चोट पहुंचती है , इन बजरंगियों का अनुरोध है की एसे मरने वाले गौ माता को रोड पर ना फेक कर इनके लिए कोई उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
वहीं सुनील मिश्रा द्वारा टोल प्लाजा के हेड विकाश सिंह को सूचित करते हुए जापन सौंपे और कहा गया की अगर अब हमारी गौ रक्षा के लिए हमारी मांग नही पूरी हुईं तो हम अनिश्चित कालीन अंसन बैठेंगे और पोल उठा के टोल फ्री करने की मांग भी करेंगे ,
टोल हेड विकाश सिंह द्वारा जापान लिया गया और इनके माग के अनुसार उचित व्यवस्था करने को बोला गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें