साईं मंदिर के पास से लापता 16 वर्षिय बच्चे का 2 महीने बाद भी नहीं लगा सुराग सिविल लाइन थाने में दर्ज हो चुकी है fir*
*2 महीने से लापता 16 वर्षीय बच्चे का नहीं लगा सुराग सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास से हुआ था लापता 16 वर्षीय बच्चा अपनी मां के साथ आया था मार्केट करने जो साईं मंदिर के पास से हो गया अचानक लापता पीड़ित पिता ने लगाई सिविल लाइन थाने में गुहार*
रीवा बदराव वार्ड 43 कहारन टोला निवासी आयुष निगम पिता बृजेश निगम जो दिनांक 17/6/2021 को अपनी मां के साथ मार्केट करने के लिए निकला था जैसे ही साईं मंदिर के पास माल लेकर पहुंचती है तो कुछ खाने पीने के लिए इधर-उधर खोजने लगा उसी समय दुकान बंद होने के चलते अचानक नाराज हुआ और वहीं से लापता हो गया है बच्चे की लंबाई 5 फुट उम्र 16 साल रंग गोरा ना कान से सुन पाता है ना मुंह से बोल पाता है 8 अगस्त को लापता बच्चे के पिता बृजेश निगम ने शासन प्रशासन से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि हमारे लापता बच्चे को जल्द से जल्द तलाश करके उनके घर वालों को सौंप दिया जाए साथ ही जिस किसी को भी लड़का कहीं दिखाई देता है तो रीवा सिविल थाना को सूचित करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें