नगर परिषद मनगवां के विकास कार्य में लगी काली नजर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और इंजीनियर की मिली भगत, करतूत आई सामने
*सवा करोड़ की लागत से बनी हुई सड़क की पुलिया भरभरा कर गिरी*
*नगर परिषद मनगवां के विकास कार्य में लगी काली नजर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और इंजीनियर की मिली भगत, करतूत आई सामने*
नगर परिषद मनगवां एक से बढ़कर एक करतूतें सामने आ रही है कुछ ही महीने पहले निर्माण की गई सवा करोड़ की सड़क नगर परिषद कार्यालय के सामने से इलाहाबाद रोड तक बनाई गई थी परंतु ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण किया गया पहली ही बरसात में पुलिया भरभरा कर गिर गई कभी भी सड़क में बड़ा हादसा हो सकता है अधिकारियों की मिलीभगत भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है कुछ दिनों पूर्व ही सड़क में जगह-जगह कालिख डामर लगाई गई जिससे फटी हुई सड़क दिखाई ना दे आरसीसी सड़क निर्माण में भरपूर बंदरबांट किया गया सरकार के दबाव में ठेकेदार द्वारा मिल बांट कर खाने की योजना से मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनगवां और इंजीनियर की मिलीभगत से यह सड़क का निर्माण अंधेर गर्दी में चला गया सड़क कई टुकड़ों में फट गई है जिसमें ठेकेदार द्वारा कालिख लगाकर पुताई की गई थी जिसे ना तो यह कहा जा सकता डामरीकरण किया जा रहा है ना यह कहा जा सकता कि सीमेंट में आयल मिलाया जा रहा है सड़क निर्माण कंपनी को आरसीसी सड़क में कालिख पोतने के लिए किसने कहा नगर परिषद कार्यालय के नाक के नीचे बनी हुई सड़क अगर इस तरह से है तो बाकी कार्यों में कितनी धांधली की गई होगी इसी दृश्य से समझ में आता है ठेकेदार द्वारा अनुबंध खत्म नहीं हुआ और सड़क ने पुलिया भरभरा कर गिर गई यही लाल नगर परिषद में कई जगह पर देखने को मिल रहा है कुछ दिनों पूर्व बने हुए भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं जो कभी भी धराशाई हो सकते हैं और जान माल की हानि हो सकती है मनगवां में कोई नहीं है मनगवां भ्रष्टाचार में लगाम लगाने वाला कहावत चरितार्थ हो रही है *अंधेर नगरी चौपट राजा*
*पार्षद श्रीमती शमा परवीन अध्यक्ष निर्माण कमेटी मनगवां-*
नगर परिषद मनगवां में जब यह सड़क बनाई जा रही थी मैंने इसका पुरजोर विरोध किया था की निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण में घटिया कार्य कराया जा रहा है पर राजनीतिक दबाव में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं इंजीनियर की मिलीभगत से कमीशन के चक्कर में हमारी आवाज को दबा दिया गया जिसका खामियाजा आज आम जनता को भोगना पड़ रहा है सवा करोड़ के लागत से बनी है सड़क है जिसमें कलेक्टर रीवा से निवेदन है कि इस तरह के घटिया निर्माण की जांच करा कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए l
*हादसे को चेतावनी देता जर्जर पुलिया और सड़क -- डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा*
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी नगर परिषद मनवा में चरितार्थ होती दिखाई दे रही है सवा करोड़ की लागत से निर्माण की गई सड़क कई हिस्सों में फट गई है इतना ही नहीं जिस तरीके से पुलिया टूट कर गिर गई उससे कभी भी बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है इसी तरीके से नगर परिषद मनगवां द्वारा निर्मित किए गए कई भवन जर्जर हालत में है कभी भी बड़े जानलेवा हादसा हो सकता है आस्था की शक्ति समाचार के माध्यम से कई बार आवाज उठाई गई परंतु प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगता है प्रशासन द्वारा उचित और बड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें